/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz फेमिना इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनआर्ट के तत्वाधान में दीप डेकोरेशन ऑन रैंप शो का हुआ आयोजन Gorakhpur
फेमिना इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनआर्ट के तत्वाधान में दीप डेकोरेशन ऑन रैंप शो का हुआ आयोजन

गोरखपुर। फेमिना इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनआर्ट, अलहदादपुर के तत्वाधान में रविवार को दीप डेकोरेशन ऑन रैंप शो 2024 का आयोजन किया गया! जिसके मेकओवर पार्टनर आकृति मेकओवर रही! जिसमें 30 से अधिक प्रतिभागियों नेअपने द्वारा बनाए गए एवं डेकोरेट किए गए डिजाइनर दिये को सजाया।

तत्पश्चात वैदिक धुन पर रैंप वॉक किया! फैशन शो का थीम इंडियन फेस्टिवल था! फैशन शो की शुरुआत मशहूर फैशन डिजाइनर साक्षी चौहान के एथेनिक एवं फेस्टिव कलेक्शन से हुआ! इसके बाद प्रतिभागियों ने दीप डेकोरेशन से सबका मन मोह लिया! इसके पश्चात विभिन्न लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया! पुनः 30 मॉडलों नेभारतीय त्योहारों में विभिन्न प्रकार के पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित होकर रैंप का हिस्सा लिया तथा भारतीयता का मूल मंत्र "अनेकता में एकता का परिचय ।

मुख्य अतिथि कीर्ति गुप्ता ने कहा कि प्रतिभागियों ने समाज को एक ऐसा संदेश दिया है कि मॉडलिंग किसी की भी जागीर नहीं, किसी हाइट एवं उम्र के लोग कर सकते हैं बस एक जुनून और आत्मविश्वास एवं सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है! कार्यक्रम में अपने एंकरिंग से आकृति गुप्ता ने शुरू से अंत तक शमा बांधे रहा! संस्था के मास्टर्स ट्रेनर सुश्री सपना सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया! संजौली, खुशबू, मोहिनी, स्मृति, पूजा, शिवानी, तनु राय निशा, छाया कुशवाहा जागृति, मेनका, जागृति श्रीवास्तव एवं अमित कुमार ने प्रतिभाग किया! कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित भी किया गया।

*माह के आखिरी समाधान दिवस में पहुंचे 8 फरियादी, एक मामले का मौके पर निस्तारण*

गोरखपुर- अक्टूबर महीने के आखिरी समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार रामसूरज प्रसाद और दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के समक्ष कुल 8 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए जिनमें कोटियाडांड़ गांव के केदारनाथ के भूमि विवाद के मामले को मौके पर सुलझा दिया गया।

इस दौरान भलूआन गांव की मंजू, बरी बंदुआरी गांव के रवि प्रताप तिवारी भरोहियां गांव के राजेश शर्मा सहसीं गांव की महिला समेत सभी फरियादियों ने अधिकारियों को अपनी राजस्व विवाद से संबंधित समस्याएं बताईं।

शेष सभी 7 मामलों के समाधान हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान नायब तहसीलदार कानूनगो, हलका लेखपाल, चौकी इंचार्ज महुआडाबर विवेक चतुर्वेदी और थाने के एसआई तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

*लक्ष्मी पूजा और रामलीला आयोजन की तैयारी में जुटा प्रशासन*

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के सरयां तिवारी गांव में रामलीला आयोजन का विरोध करने पर आधा दर्जन लोगों ने थाने में अपनी जमीन पर आयोजन कराने की सहमति पत्र दिया है। आयोजन के लिए चिन्हित स्थान बाग की जमीन में रामलीला का आयोजन न कराने के लिए भू स्वामी अजय तिवारी ने आपत्ति जताई थी।

आयोजक अजीत जोगी ने गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों के हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर के साथ थाने में सहमति पत्र देकर बताया है कि बाग की जमीन में सभी का हिस्सा है विरोध करने वाले व्यक्ति की जमीन में आयोजन नहीं किया जाएगा। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार रामसूरज प्रसाद और थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।

बताया गया कि आगामी 27 अक्टूबर से रामलीला का आयोजन किया जाएगा।

आगामी त्योहारों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी आयोजन स्थलों का निरीक्षण और उससे संबंधित जानकारी ली जा रही है।थानाध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष थाना क्षेत्र में कुल 166 स्थानों पर लक्ष्मी पूजा उत्सव का आयोजन करने की सहमति दी गई है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सामाजिक आयोजन का विरोध करना अनुचित है।

*देवी जागरण में नंदू मिश्रा के गीतों पर भाव विभोर हुए लोग*

गोरखपुर- "शेरवा पर होइके सवार अइलीं दुर्गा भवानी"लोकप्रिय लोकगायक नंदू मिश्रा के द्वारा गाए गीत के बोल सुन कर उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध होकर "जय माता की" का जयघोष करते हुए झूम उठे और बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर नाचने लगे। कस्बे में हुए देवी जागरण में वैदिक मंत्रों के साथ पूजन और मां दुर्गा कि स्तुति के बाद माहौल को भक्तिमय बनाते हुए आयोजन का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम दिव्या मां के पारंपरिक पचरा देवीगीतों की प्रस्तुति ने उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया।क

मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ला विशिष्ठ अतिथि जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, हियुवा जिला संयोजक रामपाल सिंह, महामंत्री हृदय नारायण पाण्डेय, गिरिवर मिश्रा के स्वागत के बाद दिव्या के गीत "पधारो गजानन जी" गणेश वंदना गीत के साथ देवी जागरण की शुरूआत हुई।

वहीं नंदू मिश्रा के द्वारा गाए गए गीत "एक डोली चली एक अर्थी चली" "ढलता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जाएगा" गीत सुनाकर उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं मंत्रमुग्ध कर दिया, सुमधुर भक्ति गीतों को सुन कर लोग भक्ति रस आनंद में सराबोर होते रहे। देर रात तक चले इसआयोजन में लोख अंत तक जमे रहे और भक्ति श्रद्धा तथा उत्साह के साथ देवी गीतों और भजनों का आनंद लिया।

कार्यक्रम में आयोजक गौरीशंकर वर्मा, नीरज वर्मा, रंजीत वर्मा, संतोष वर्मा,बृज किशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी, नृपेंद्र गुप्ता,आदर्श राम त्रिपाठी, शिव तिवारी, अमित तिवारी, टाइगर समेत भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी 300 लोगों की समस्याएं, कहा- पीड़ितों की मदद में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जन समस्याओं के निस्तारण और पीड़ितों की मदद में विलंब या लापरवाही किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए. लापरवाही हुई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी. किसी पीड़ित की समस्या के निस्तारण में यदि कहीं भी कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर समाधान कराया जाए. किसी स्तर पर जानबूझकर कर प्रकरण को लंबित रखा गया तो संबंधित की जवाबदेही तय की जाए.

सीएम योगी ने यह निर्देश शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान दिए. मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंता करने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. हर समस्या का वह प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे. इसे लेकर उन्होंने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही हिदायत दी कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें. कुछ प्रकरणों पर उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि यह भी पता लगाएं कि यदि किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ. हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए. उन्होंने जमीन कब्जाने की शिकायतों पर विधि सम्मत कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया. आवास व अन्य जरूरतों की मांग को लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि हर पात्र व्यक्ति को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. उन्होंने अफसरों से कहा कि जो जरूरतमंद किन्हीं भी कारणों से आवास से वंचित रह गए हैं, उन्हें पीएम या सीएम आवास योजना का आवास दिलाया जाए.

*जनता दर्शन में आए बच्चों को दुलारा*
हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में कई लोग इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध करा दें. इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद की जाएगी. जनता दर्शन में कई महिलाएं अपने छोटे बच्चों को साथ लेकर आई थीं. सीएम ने सभी को प्यार दुलारकर आशीर्वाद और चॉकलेट दिया.

*मंदिर की गोशाला में मुख्यमंत्री ने की गोसेवा*
शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करने और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर मत्था टेकने के बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर की गोशाला में पहुंचे. यहां उन्होंने गोसेवा करते हुए गोवंश को अपने हाथों से गुड़ खिलाया. कुछ गोवंश को उन्होंने उनके नाम से आवाज दी तो वे दौड़ते हुए मुख्यमंत्री के पास चले आए. सीएम ने उन्हें खूब दुलारा. सीएम योगी ने गोशाला के कार्यकर्ताओं से सभी गोवंश के स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी ली और देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए.

ऊर्जा एवं पेट्रोलियम मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य बने रवि किशन, पीएम मोदी और सीएम योगी का जताया आभार

गोरखपुर- सांसद रवि किशन शुक्ला ऊर्जा एवं पेट्रोलियम मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य बनाए गए हैं। ऊर्जा एवं पेट्रोलियम मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य बनाए जाने पर सांसद रवि किशन ने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरे समर्पण के साथ निभाऊंगा। इसके लिए पीएम मोदी, सीएम योगी और संगठन के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

सांसद रवि किशन ने कहा कि जनता की सेवा मेरी प्राथमिकता है। गोरखपुर की देवतुल्य जनता का मै सदैव आभारी रहूंगा, जिन्होंने मुझे आज यहां तक पहुंचाया। जनता सर्वोपरि है। अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए मै सदैव तत्पर रहूंगा।
क्वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी मलेशिया से हुआ महायोगी गोरखनाथ विवि का एमओयू

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर एवं क्वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी मलेशिया के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान क्रियाकलापो को बढ़ावा देने के लिये समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान-प्रदान हुआ।

एमओयू पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी और क्वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. जीटा मोहम्मद फहमी ने हस्ताक्षर किए। दोनों कुलपति ऑनलाइन जुड़े और एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद इसका डिजिटल आदान-प्रदान किया।

इस एमओयू के माध्यम से दोनों संस्थाओं के बीच सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में कृषि, जैव प्रौद्योगिकी, फार्मा व चिकित्सा में संयुक्त शोध परियोजनाओं पर कार्य के साथ वर्तमान एवं भविष्य की जरूरतों को पूरा करने एवं कौशल बढ़ाने के लिए क्षमता विकास, छात्र, संकाय और तकनीकी विनिमय आदि विषयों पर पारस्परिक सहयोग की प्रतिबद्धता जताई गई है। इसके अतिरिक्त दोनों संस्थानों का लक्ष्य इस साझेदारी के माध्यम से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में संयुक्त कार्यशाला का आयोजन व विकास परियोजना को विकसित और कार्यान्वित करना है।

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने संस्थानों के बीच समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। इस एमओयू से दोनों विश्वविद्यालय शैक्षणिक, अनुसंधान और प्रशिक्षण गतिविधियों के प्रचार- प्रसार को एक नई दिशा देंगे।

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के छात्रों को शिक्षा के वैश्विक परिवेश को व्यापक फलक पर समझने का मौका मिलेगा, जिससे भविष्य में नए नवाचारों से नए अवसर सृजित होंगे।

इस अवसर पर क्वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी मलेशिया की कुलपति प्रो. जीटा मोहम्मद फहमी ने एमओयू पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों विश्वविद्यालयों ने आज अकादमिक स्तर पर नई शुरुवात की है। पूर्ण विश्वास है कि अकादमिक गुणवत्ता में दोनों संस्थान एक दूसरे का सहयोग कर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों से नया अध्याय लिखेंगे। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने समझौता करार पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय छात्रों के व्यक्तित्व विकास के साथ उच्च शिक्षा में अनुसंधान की नवीन दृष्टि विकसित करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस समझौते से दोनों पक्षों के विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा I एमओयू पर हस्ताक्षर के समय महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में एमओयू समन्वयक व अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. विमल कुमार दूबे, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा, पैरामेडिकल के प्राचार्य रोहित श्रीवास्तव और फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. शशिकांत सिंह उपस्थित रहे।

त्योहार से पहले फूड विभाग की बड़ी कार्रवाई

गोरखपुर । आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एंव औषधि विभाग की टीम लगातार कार्य कर रही है सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) डॉ. सुधीर कुमार सिंह व मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में 12 खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने शाहपुर थाना क्षेत्र के करीमनगर में छापेमारी की गई जहां पर टीम ने मुस्कान ट्रेडर्स प्रोपराइटर सदाचारी जायसवाल के वहां से टोडा बर्फी ,मिल्क केक के पांच नमूने संग्रहित किया गया ।

साथ ही टीम ने मौके पर ही मोबाइल फूड लैब में जांच की गई तो मिठाइयां अपमिश्रित पाई गई टीम ने करीब 25 कुंतल एक्सपायरी डेट की पड़ी मिठाइयों को जब्त करके नष्ट की कार्रवाई की गई है। गौरतलब कि आगामी त्यौहार दीपावली ,छठ पूजा को लेकर फूड विभाग की टीम लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है फूड विभाग की छापेमारी से मिलावटखोर कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर को मिली मोबाइल फूड लैब से मौके पर ही जांच किया जा रहा है।

सहायक आयुक्त खाद्य डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ किसी को खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी इसको लेकर लगातार तीन टीमो को गठित कर कार्रवाई की जा रही है टीम ने आज करीमनगर में मुस्कान ट्रेडर्स के निर्माण इकाई पर छापेमारी की गई तो यहां पर बड़ी मात्रा में अपमिश्रित डोडा बर्फी, मिल्क केक पाया गया साथ स्टोर रूम में एक्सपायरी मिठाइयां भी रखी हुई थी एक्सपायरी मिठाइयों को जब्त कर नष्ट कराया गया । निर्माण इकाई में अत्यधिक गंदगी पाई गई प्रतिष्ठान के मालिक को नोटिस भी जारी किया गया है कि सुधार करें अन्यथा लाइसेंस निरस्त के साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

30 नवंबर तक पूरा करें आयुष विश्वविद्यालय के सभी कार्य : मुख्यमंत्री

गोरखपुर, 25 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम भटहट के पिपरी में बन रहे प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 30 नवंबर तक सभी बचे काम हर हाल में पूरा करें ताकि दिसंबर माह के आयुष विश्वविद्यालय का भव्य उद्घाटन कराया जा सके। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि इस समय सीमा तक कोई कोताही हुई तो निर्माण कराने वाली एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण की भौतिक प्रगति की जानकारी ली। इस संबंध में आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से बातचीत करते हुए वह प्रशासनिक भवन पहुंचे। कुलपति ने बताया कि प्रशासनिक भवन में हॉस्पिटल भी अवस्थित है। मुख्यमंत्री ने जब इस भवन की पूर्णता को लेकर सवाल किए तो उन्हें बताया गया कि अभी इसमें लिफ्ट लगने और कुछ हद तक फाइनल फिनिशिंग का काम शेष है। इस पर सीएम योगी ने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन दिसंबर में कराने की योजना है। इसलिए 30 नवंबर तक निर्माण और फिनिशिंग से बचे सभी काम खत्म हो जाने चाहिए।

ग्रीन कैम्पस वाला बने आयुष विश्वविद्यालय

सीएम योगी ने प्रशासनिक भवन के हाल और कमरों का अवलोकन किया और उसके बाद खुले परिसर में आ गए। उन्होंने परिसर में खाली पड़े हिस्सों में पौधरोपण कर इसे ग्रीन कैम्पस के रूप में विकसित करने और लैंड स्केपिंग के निर्देश दिए। उन्होंने यह हिदायत भी दी कि अभी से ऐसी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करें जिससे भविष्य में कभी भी परिसर में वाटर लॉगिंग न हो।

अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई के लिए रहें तैयार

निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने आयुष विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में विश्वविद्यालय के निर्माण की प्रगति और संचालन को लेकर भावी कार्ययोजना पर समीक्षा बैठक की। बैठक में भी उन्होंने लोक निर्माण विभाग और निर्माण कराने वाली एजेंसी को चेतावनी दी कि 30 नवंबर तक की समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य हर हाल में पूर्ण हो जाना चाहिए। अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहें। बैठक में निर्माण की पूर्णता को लेकर सीएम ने जो सवाल पूछे उसे लेकर निर्माण कराने वाली एजेंसी से जुड़े लोगों के पसीने छूटने लगे थे।

दस दिन में पूरा करें पद सृजन की प्रक्रिया

आयुष विश्वविद्यालय के संचालन को लेकर उन्होंने कुलपति और आयुष विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से सवाल किया कि इसे लेकर उनकी क्या तैयारी है। जानकारी लेने के बाद सीएम योगी ने कहा कि विश्वविद्यालय के पूर्णतः संचालन के लिए जितने भी पदों के सृजन की आवश्यकता है, उसकी प्रक्रिया अगले दस दिन में जरूर पूरी कर ली जाए। इसके साथ ही परिनियमावली बनाने का काम भी जल्द से जल्द फाइनल कर लिया जाए।

परंपरागत के साथ यूनिक पाठ्यक्रम चलें आयुष विश्वविद्यालय में

मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे दक्षिण भारत के प्रमुख आयुष संस्थानों के पाठ्यक्रम मॉडल के बारे में भी जानकारी जुटाएं। यूपी के पहले आयुष विश्वविद्यालय में परंपरागत के साथ यूनिक पाठ्यक्रम भी शुरू होने चाहिए। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय की आगामी योजना में आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी, योग और नेचुरोपैथी के 12 पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है।

निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक में आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एके सिंह, पिपराइच के विधायक महेंद्रपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, आनंद शाही, आयुष, लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिलाधिकारी, एसएसपी आदि उपस्थित रहे।

31 मार्च तक पूरा करें भटहट-बांसस्थान फोरलेन का निर्माण

आयुष विश्वविद्यालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भटहट-बांसस्थान फोरलेन निर्माण कार्य की भी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस पर सीएम योगी ने निर्देशित किया कि फोरलेन का निर्माण 31 मार्च 2025 तक हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए।

29 को दीपोत्सव अयोध्या में प्रस्तुति देंगे डॉ राकेश

गोरखपुर। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित दीपोत्सव में 29 अक्तूबर को देवकाली मंदिर के मंच पर लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ पारंपरिक लोकगीतों की प्रस्तुति देंगे ,डॉ राकेश ने अमेरिका मारिशस सहित कई देशों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोक गायन में गोरखपुर को पहचान दी है ।

राकेश ने बताया कि प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी जबसे उत्तर प्रदेश की बागडोर सम्भाले हैं कलाकारों का सम्मान काफ़ी बढ़ा है वे अपनी कला का प्रदर्शन हरेक त्योहारों पर पूरे प्रदेश में कर रहे हैं ।