बिहार के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, 49 जोड़ी समेत कुछ नए विमानों की उड़ाने पटना एयरपोर्ट से होगी
डेस्क : बिहार के हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। पटना एयरपोर्ट पर आने-जाने विमान यात्रियों की बढ़ती तादाद और टिकटों की मांग को देखते हुए इस ठंड के मौसम में 49 जोड़ी यानी 98 विमानों की आवाजाही होगी। दीपावली, छठ महापर्व, क्रिसमस और नए साल के मौके पर कुछ नई उड़ानें भी शुरू होंगी। कारण है कि विमानन कंपनियों ने पटना से आने-जाने वाली उड़ानों की संख्या बढ़ा दी है।
आज रविवार से पटना एयरपोर्ट पर विमानों की नई समय सारणी लागू हो जाएगी, जो अगले साल 29 मार्च तक प्रभावी होगी। नई समय सारणी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट पर पहला विमान सुबह 7.10 बजे आएगा और आखिरी विमान रात सवा 12 बजे यहां से उड़ान भरेगा। हालांकि मौसम को देखते हुए इसमें तात्कालिक बदलाव भी संभावित है। शनिवार को पटना एयरपोर्ट से रोजाना आने-जाने वाली 49 जोड़ी उड़ानों की सूची जारी कर दी गई। 26 अक्टूबर तक पटना एयरपोर्ट से 33 जोड़ी यानी 66 विमानों की आवाजाही हुई।
विमानों की नई सूची में इंडिगो ने छह और स्पाइसजेट ने 10 जोड़ी नई फ्लाइट शुरू की है। स्पाइसजेट की इन 10 नई फ्लाइट में नौ जोड़ी फ्लाइट 15 नवंबर तक ही उपलब्ध होंगी। नए साल में पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन बनकर तैयार हो जाएगा। इसको देखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आठ जोड़ी विमानों का स्लॉट ले लिया है, लेकिन इनके परिचालन में थोड़ी देरी है।
सूची के अनुसार, पटना से दिल्ली जाने के लिए पहली फ्लाइट इंडिगो की सुबह 8.30 बजे होगी और आखिरी उड़ान इंडिगो की ही रात 1215 बजे होगी। हालांकि एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह और जनवरी में घने कोहरे की स्थिति में इसमें बदलाव संभावित है। पटना एयरपोर्ट पर 27 अक्टूबर से पहली फ्लाइट इंडिगो की सुबह 7.10 बजे आएगी और 7.35 बजे यहां से पहली उड़ान उपलब्ध होगी। उधर, इंडिगो ने जयपुर-पटना-जयपुर के बीच एक फ्लाइट का स्लॉट 30 नवंबर से 29 मार्च तक के लिए लिया है, लेकिन अभी इसकी बुकिंग शुरू नहीं हुई है।
Oct 27 2024, 12:31