देवघर विधानसभा चुनाव में न्यूज पेपर, टीवी, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने से पहले MCMC के संज्ञान मे होना आवश्यक देवघर उपायुक्त।
देवघर:
विधानसभा आम चुनाव, 2024 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी-(MCMC) की बैठक का आयोजन समाहरणालय में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने विधानसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक विज्ञापनों के प्री-सर्टिफिकेशन संबंधी आवेदन एवं पेड न्यूज संबंधी विषयों के निष्पादन को लेकर किये जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए समिति के सदस्यों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावे बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर विशेष निगरानी के अलावा आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पश्चात चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट के मामले में खासकर प्रचार-प्रसार के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी-MCMC) गठित की गयी है। यह प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, सोशल मीडिया, केबल नेटवर्क एवं अन्य मामलों की गतिविधियों में निगरानी का कार्य करेगी। प्रत्याशी को किसी भी तरह के प्रचार सामग्री के प्रकाशन या प्रसारण होने की तिथि से 3 दिन पहले जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति से परमिशन लेना होगा या यदि राज्य निर्वाचन आयोग से परमिशन ले चुके हो तो सूचना के साथ प्रचार सामग्री की हार्ड कॉपी चार प्रति एवं सॉफ्ट कॉपी देना अनिवार्य होगा, ताकि पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव दर्शित हो सके। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, सोशल मीडिया, केबल नेटवर्क के माध्यम से कोई भी विज्ञापन प्रकाशित, प्रसारित करना हो तो निर्धारित फॉर्मेट Appendix-A जो घोषणा से संबंधित है जिसकी प्रति MCMC को भी देना होगा। उनके द्वारा प्रचार के लिए बनाई गई सामग्री पर हुए व्यय कैंडिडेट के खाते में जोड़ा जायेगा। Appendix&B प्रिंटिंग से संबंधित होगा जिसमे मुद्रक एवं मुद्रण का जिक्र के साथ स्पष्ट विवरणी रहेगी। प्रिंटिंग मे होने वाले लागत को भी दर्शाना अनिवार्य होगा। साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित कोषांग के नोडल अधिकारियों को किया कि समाचार पत्रों, सोशल मीडिया, टीवी में आने वाले पेड न्यूज से जुड़े मामलों का सावधानीपूर्वक अवलोकन करने के साथ ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपरोक्त के अलावा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, सदस्य सचिव MCMC सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, एमसीएमसी कोषांग के सभी सदस्य व कोषांग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
Oct 27 2024, 09:47