/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz डॉ.अखिलेश अग्रहरी को मिला एजुकेशन आइकन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड Chandauli
डॉ.अखिलेश अग्रहरी को मिला एजुकेशन आइकन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l जनपद के लिए गौरव का क्षण रहा,जब लखनऊ में 23 अक्टूबर बुधवार को आयोजित एड्युलीडर समिट एंड अवार्ड्स में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और बेसिक शिक्षा सचिव उत्तर प्रदेश शासन की उपस्थिति में बृजनंदनी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक डॉ. अखिलेश अग्रहरी को एजुकेशन आइकन ऑफ द ईयर 2024 चुना गया। वही प्रिंसिपल दीपानिता चक्रवर्ती को भी बेस्ट प्रिंसिपल का अवार्ड के लिए चुना गया ।

विदित हो कि डॉ.अग्रहरी ये अवॉर्ड पाने वाले जनपद चंदौली के इकलौते शिक्षाविद रहे। ये अवॉर्ड भारत के गिने चुने शिक्षाविदों को दिया जाता है। ये अवॉर्ड उनके प्रतिनिधि प्रियेश के.नायर ने लखनऊ में सम्मानित अतिथियों से प्राप्त किया और चंदौली आकर डॉ.अग्रहरी को सौंपा। इस अवसर उपस्थिति लोगों ने भी बधाई दी और जनपद के लिए गर्व करने की बात कही । डॉ.अग्रहरी के साथ ही साथ बृजनंदनी कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसीपल दीपानिता चक्रवर्ती को बेस्ट प्रिंसिपल का अवॉर्ड प्राप्त हुआ।

डॉ अग्रहरी ने बताया कि यह अवार्ड पूरे समूह के मेहनत का नतीजा है, हम आगे भी और कई सारे कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

इस अवसर पर डा. सोनम, आशुतोष त्रिपाठी, प्रेम पाल, सतेंद्र यादव, अनिल, आलोक सिंह, मीरा पाल, कुमकुम आदि लोग उपस्थित रहे।

पार्किंग के नाम पर लूट घसोट में शामिल हैं जिम्मेदार हुक्मरान

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / वाराणसी l सरकार लाख कोशिश कर ले लेकिन अवैध अतिक्रमण अनैतिक धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा आखिर इसके पीछे कारण क्या है वजह कई हो सकते हैं लेकिन जो दिखाई और सुनाई पड़ रहा है वह यह है कि जितने भी जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी हैं उनकी उदासीनता और जेब गर्म करने की आदत ना बदली है ना बदल रही है जब तक सख्ती से कोई भी कानून का पालन नहीं किया जाएगा तब तक बदलाव लाना असंभव है ! नए कमिश्नर साहब ने आते ही शहर में डुगडुगी बजा दी की अतिक्रमा हटा दिया जाएगा ।

यदि नहीं हटा तो स्थानीय थानेदार जिम्मेदार होंगे और नपेंगे कितना पालन हुआ इस आदेश का क्या आप घर से बाहर सड़कों पर निकलते हैं तो आसपास बिना अतिक्रमण का कुछ नजर आता है ! आपका जवाब बिल्कुल होगा नहीं साहब चारों तरफ अतिक्रमण फैला हुआ है सड़के सकरी होती जा रही है अतिक्रमण की वजह से जाम के झाम से लोग परेशान हैं जहां हजारों टोटो को दरकिनार करते हुए नई व्यवस्था लागू किया गया वहीं कई परिवारों का भरम पोषण संबंधित समस्या बड़े पैमाने पर उत्पन्न हो गया ! दूसरी तरफ सिर्फ आदेश और कुछ नहीं चल रहा है वाराणसी के अलग-अलग इलाके जैसे सिगरा, लंका ,गोदौलिया ,गिरजाघर लक्सा मैदागिन किसी भी समय आप वहां से निकलेंगे तो आप जाम से दो-दो हाथ जरूर करेंगे तभी आप अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ सकते हैं ! बनारस रेलवे स्टेशन पर दस मिनट की पार्किंग का पचास रुपए लिया जा रहा है...

इसके तुरंत बाद सौ और फिर डेढ़ सौ रुपए चार्ज किया जा रहा है...

..... इतना चार्ज तो एयरपोर्ट पर नहीं लगता...

यह कहने की हिम्मत हम नहीं जुटा पा रहे हैं बल्कि बाहर से आए हुए सैलानी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखते हुए लोगों से गुहार लगा रहे हैं कहीं ना कहीं बनारस की छवि खराब की जा रही है क्योंकि जिस तरीके से प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र और धर्म आध्यात्मिक की नगरी है जहां लोग बड़े भाव से दर्शन पूजा पाठ के साथ घूमने का मन मिजाज बनकर आते हैं वही यह लूटने वाले लोग अपनी मनमानी कर बनारसीपन का मखौल उड़ा रहे हैं ! स्टे होम,लॉज गेस्ट हाउस होटल तो ऐसे संचालित हो रहे हैं जैसे पूछो जुगाड़ तंत्र से अपना काम चला रहे हैं लेकिन यह कितना उचित है यह विभाग जाने और विभागीय अधिकारी ..

एक सज्जन अपने फेसबुक बल पर लिखते हैं की ...

पार्किंग के कर्मचारी पहले से रसीद लिए रहते हैं और उसमें कुछ भी समय दर्ज़ रहता है...

पूछ लो तो मारपीट पर उतर आते हैं... हुज्जत करते हैं... वहां एक बोर्ड भी टंगा है जिस पर दिन भर की पार्किंग का चार्ज तीस रुपए लिखा है वो भी जीएसटी के साथ... पूछा तो बताया गया की वो कई साल पुराना है...

बनारस स्टेशन कोई इतना पुराना तो है नहीं...

इस लूट में जीआरपी मंडुवाडीह, आरपीएफ और सिविल पुलिस की हिस्सेदारी होने की बात कही जा रही है... चूंकि सब एक साथ बैठे रहते हैं इसलिए आरोप पुख्ता लगता है...

सवाल पूछते हैं उन्होंने कई जिम्मेदारों को उनके जिम्मेदारियां का भी एहसास दिलाया लेकिन क्या करेंगे सब योगी मोदी जी के नाम पर तो उनकी राजनीति का सिक्का चल ही रहा है बाकी उनके पास फीता काटने और किसी भी संचालित हो रहे प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने के अलावा बचा क्या है यदि नेताओं की कहानी की तफसीस की जाए तो पता चलेगा कि सामाजिक सरोकार और समाज के प्रति जवाब दे ही उनकी कितनी है और उन्होंने कितना किया है दोनों खुद एक दूसरे के पूरक होंगे सवाल भी स्वयं और जवाब भी स्वयं देंगे जितना मोदी जी के कार्यकाल में वाराणसी को हजारों करोड़ों रुपए की सौगात मिला है यदि स्थानीय नेता जागरूक और जैन सारोकार से जुड़कर काम के प्रति अपनी जिम्मेदारी तय करते तो निश्चित तौर पर काशी आज क्योटो बन चुका होता !

लेकिन आईना कौन दिखाएं योगी जी आते हैं तो ऐसे लोगों से घीरे हैं जो सिर्फ चापलूसी और उनको पसंद वाली चीज बातें बताते हैं जाहिर सी बात है पसंद ना पसंद का ख्याल रखोगे तो साथ बना रहेगा यदि सच बोलोगे तो दूरी बन जाएगी लेकिन काशी आज भी अपने खेवन हार की तलाश में मुंह बाए खड़ा है गली गली चौराहे पर बट रहे काशी रत्न में जैसे अवार्ड स्वीकार नहीं ! रत्न का शाब्दिक और आर्थिक अर्थ नहीं होता बल्कि सामाजिक रुतबा होता है जिसके एहसान और एहसास का अनुभव सिर्फ उसके कर्मों से लगाया जा सकता है यहां तो ₹200 में भी काशी रत्न में जैसा अवार्ड संस्थाओं द्वारा वितरित किया जा रहा है विषय गंभीर है इस संबंध में लिखने लगेंगे तो कई नाम और समस्या की तस्वीर उघेर दी जाएगी लेकिन फायदा सिर्फ इतना होगा कि चार लोग पढ़कर फिर दो दिन बाद इसको भुला देंगे आप सरसरी निगाह से देखिए जो समस्याएं हैं उनका इलाज और समाधान दोनों जिम्मेदार हुकमरान के पास है लेकिन मिलावट में दखल उनको पसंद नहीं क्योंकि सवाल जेब का है !

क्या इस मामले का सरोकार किसी सरकार, इलाकाई विधायक, तमाम राजनीतिक दलों, उनके पदाधिकारियों या जनप्रतिनिधियों से नहीं है..?

अगर है तो सब चुप क्यों हैं....?

लोग आएंगे सवाल पूछेंगे फिर अपने काम में व्यस्त हो जाएंगे लेकिन इनका काम तो साहब मौके पर छक्का लगाने का है अपना काम बनता भाड़ में जाए जनताl

खेलकूद का आयोजन किया गया

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली नियामताबाद। विकासखंड क्षेत्र के डहिया न्याय पंचायत की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरिया परिसर में हुई। इसका शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षक रामचरित्र प्रसाद और संकुल प्रभारी रवि सहाय भारती ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा के साथ खेल का विशेष महत्व है। केंद्र सरकार की "खेलो इंडिया खिले इंडिया" से खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। कहा कि न्याय पंचायत के बाद ब्लॉक, जिला, मंडल स्तर से होते हुए यही बच्चे प्रदेश और देश में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में एकौनी के चंदन प्रथम स्थान पर रहे। वही 50 मीटर दौड़ में कटरिया के शनि अव्वल रहे। कबड्डी बालक वर्ग में यूपीएस एकौनी और बालिका वर्ग में कटरिया प्रथम स्थान पर रहा। इस पर मौके पर बलिराम, सत्यप्रकाश, निर्भय सिंह, जमीर अहमद, प्रमोद, नवीन, सुदामा प्रसाद, विनोद त्यागी, संजय यादव, उमेश तिवारी, राजकुमार, रामजी, विनय यादव, कमलाकांत, ऋतु, दीपमाला, संदीप, सरोज, अजीत कुमार यादव, गीतादेवी, अजीत कुमार पांडेय, मृदुला देवी, गरिमा, प्रियंका, सावित्री दुबे आदि मौजूद रहे।

दुल्हीपुर महाबलपुर में फोर लेन की मांग-सांसद

श्रीप्रकाश यादव 

चंदौली, पीडीडीयू नगर ! दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक बुधवार को दुलहीपुर कैंप कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने उद्बवोधन में कहा कि पड़ाव से गोधना मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण हो रही है।

 मुगलसराय में फोरलेन सड़क निर्माण कार्य हो रहा है. लेकिन दुल्हीपुर महाबलपुर में सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण होना है. जिसपर फोर लेन सड़क बनाने का मांग किया।

उन्होंने कहा कि दुल्हीपुर महाबलपुर सैकड़ों साल की पुरानी आबादी है. यहां कि गरीब जनता किसी तरह अपना जीवन यापन कर रही है. जनहित को ध्यान में रखते हुए यहां फोर लेन सड़क बनाने के लिए सरकार से मेरी मांग है. सरकार की मंशा है कि गरीबों का घर न उजड़े इसलिए सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।

उन्होंने पीड़ित दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि आप का घर टूटने नहीं दूंगा. जरूरत पड़ने पर सड़क पर बैठकर आन्दोलन करुंगा. जनहित में आप की मांग उचित है दुल्हीपुर महाबलपुर में फोर लेन सड़क चौड़ीकरण होना चाहिए।

बैठक में विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा विगत दो वर्षों से फोर लेन सड़क की मांग कर रहा है सरकार को जनहित को ध्यान में रखते हुए फोरलेन सड़क बनाने के लिए नक्शे में परिवर्तन कर निमार्ण करना चाहिए. यदि मोर्चे की मांग पर विचार नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर आंदोलन करने को बाध्य होगी. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष चितरंजन सोनकर व संचालन जलालुद्दीन अंसारी ने किया।

बैठक में चंद्रशेखर यादव, गुलशेर सिद्दीकी, सुदामा यादव, औसाफ अहमद, नफीस अहमद, आर.के. शर्मा, गोपाल, महेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान त्रिलोकी गुप्ता, मुकेश, दीपू, बादल विश्वकर्मा, रामलाल, सुहेल नसीम, एडवोकेट राहिब, गोलू प्रधान, सहित अन्य मौजूद थे।

अस्मिता नाट्य सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था ने किया लोगों को किया जागरूक

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डी एफ सी सी आई एल )प0 दीन दयाल उपाध्याय नगर संभाग की तरफ से आयोजित जन जागरण को जागरूक करने के उद्देश्य से सोन नगर जक्सन स्टेशन व बारूण गॉव एवं पहलेजा गेट नम्बर 34 पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया l

नुक्कड़ नाटक हादसा को अपने मार्मीक अभिनय व निर्देशन एवं परिकल्पना से लोगो को परिचय कराया विजय कुमार गुप्ता ने . जमील सिद्दकी व अनवर सादात ने भी अपने अभिनय से मौजूद दर्शको को रेल से होने वाले घटना -दुर्घटना के बारे मे बताया

साथ ही रवि शंकर ने भी जमुरा बन कर लोगो को गुदगुदाया

अंजू चौहान ने मॉ व बेटी की भुमिका से न्याय किया

संचालक की भूमिका मे प्रमोद अग्रहरि ने सम्हाल रखी थी

मौजूद दर्शक इस सहज अभिनय को देख कर हैरान थे।

उसके पहले सनद कुमार सिंह ने बताया कि आज विजीलेंस डे के दिन लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से डी एफ सी सीआई एल

के तरफ से आयोजित नुक्कड़ नाटक के द्वारा यह समझाने की कोशिश की जा रही है कि

रेल लाईन से आज जो जनमानस को नुकसान हो रहा है

वो ना हो या कम से कम हो

.

साथ ही अरविन्द सिंह ने बताया कि जो भी मानव रेल लाइन को बगैर फाटक देखे पार करने की कोशिश करते है वह अपने जान की परवाह नही करते

क्यों कि पिछे उनका ईन्तजार करता है l

डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम" का नाम बदले जाने के विरोध में जिला अधिकारी को दिया गया पत्रक

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली l उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय राय जी (पूर्व मंत्री) के निर्देशानुसार वाराणसी के महान विभूति संपूर्णानंद जी के नाम से बना "संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम" का नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में आज दिनांक 22 अक्टूबर को 12.00 बजे जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपति महोदया को संबोधित पत्रक जिला अधिकारी को सौपा गया।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि विगत दिनों माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण का उद्धघाटन किया गया उक्त स्टेडियम के उद्धघाटन के साथ ही स्टेडियम से जुड़ा बाबू संपूर्णानंद जी का नाम हटा दिया गया जो काफी आपत्तिजनक एवं शर्मनाक ही नहीं बल्कि काशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान भी है। सरकार के इस घृणित कार्य से काशी के लाखों लोग आहत हुए और दुखी हैं। संपूर्णानंद जी जैसे लोकप्रिय मनीषी, राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा दिया जाना महज उनका एवं काशी वासियों की भावनाओं का ही अपमान नहीं बल्कि काशी की विद्वत आचार्य परंपरा और सत्य, त्याग, नैतिक मूल्य, ईमानदारी आदि की एक आदर्श राजनीति की प्रेरणास्पद विरासत और आजादी की लड़ाई के सेनानियों का भी अपमान है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि दुर्भाग्य से इसे सत्ता से जुड़े लोग नहीं समझ पा रहे हैं जो लौह पुरुष सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम मोटेरा अहमदाबाद तक का भी नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने की धृष्टता करते हैं।

जिलाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि विडंबना तो यह है कि जिन संपूर्णानंद जी का बनारस का वैदिक नामकरण वाराणसी करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा उसे वाराणसी नाम की आड़ लेकर आज एक स्टेडियम से संपूर्णानंद जी का ही नाम हटा दिया गया। प्रधानमंत्री जी खुद के हाथों से किए गए बाबू संपूर्णानंद जी का नाम हटाने के इस गलत कार्य एवं उसे काशी के लाखों लोगों के हुए दुख का संज्ञान ले और डा० संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम नाम फिर से बहाल किए जाने के निर्देश दे। शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि* यह भूल सुधार नैतिक धर्म है और काशी की भावनाओं के सम्मान का तकाजा है। कांग्रेस पार्टी इस अनैतिक काम का जहां पुरजोर विरोध करती है वही इस विरोध को एक आंदोलन बनाने का काम करेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, डा० नारायण मूर्ति ओझा, श्रीमती मधुराय, रजनीकांत पांडेय, गंगा प्रसाद, अरुण द्विवेदी, प्रदीप मिश्रा, हसन खान, नवीन पांडेय, दशरथ चौहान, माधवेंद्र मूर्ति ओझा, अतुल कुमार पांडेय, शिवेंद्र मिश्रा, परमानंद पटेल, सत्येंद्र उपाध्याय,इंद्रजीत मिश्रा, प्रकाश शर्मा, सलीम उर्फ पप्पू, इत्यादि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के तहत बच्चों में निःशुल्क वितरण हुए किट

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली। प्राथमिक विद्यालय विजयपुरवा में राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के तत्वाधान में चौहान एकता फाऊंडेशन के बैनर तले विद्यालय के छात्रों को निःशुल्क बैग, शूज , मोजा का वितरण किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी राम टहल के द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया व बच्चों के बीच शिक्षा के महत्व को बताएं कि आप लोग सदैव शिक्षा से जुड़े रहें शिक्षा से जुड़ाव एक दिन सफलता अवश्य देता है।

विजयपुरवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हिसामुद्दीन ने बच्चों को लाभान्वित होने पर राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के तहत मौजूद सभी लोगों का हृदय से स्वागत व अभिनंदन किए व स्कूली बच्चों से बोले शिक्षा वह नीव है जिस पर हम अपने भविष्य का निर्माण करते हैं। डॉ सुरेश चौहान ने सर्वप्रथम बाबा भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए विद्यालय प्रांगण में मौजूद सभी बच्चों को संबोधिती करते हुए बोलें कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा ।

प्राथमिक विद्यालय विजयपुरवा के प्रधानाध्यापक विजय कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम को सकुशल संपन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यापक गण विनोद, कलीमउल्ला, कन्हैया गुप्ता, इंद्रावती, पद्मावती व भारी संख्या में स्कूली बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।

स्पून रेस में शिवानी जायसवाल रही प्रथम,एमआईआईटी कम्प्यूटर एजुकेशन ने कराया प्रतियोगिता
श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली पीडीडीयू नगर। एमएमईटी कंप्यूटर एजुकेशन ने केवाईसी उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक एक्टिविटी में सोमवार को नगर पालिका इंटर कॉलेज परिसर में स्पून रेस की प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें 40 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शिवानी जायसवाल प्रथम, सीतांशु ने द्वितीय और आरती कुमारी तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को महिला थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने प्रमाण पत्र व शिल्ड देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने कहा कि खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन भी अच्छा रहता है। पढ़ाई के साथ खेल में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे तनाव कम होता है और नकारात्मक विचारों से बचा जा सकता है। खेल आपको तनाव और अवसाद से दूर रखता है।

इसके पहले मुख्यअतिथि ने हरी झंडी दिखाकर स्पून प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। संस्था के डायरेक्टर जुबैर अहमद में मुख्यअतिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर अरविंद कुमार, संदीप, जाहिद, मुकेश, आयशा, विशाल, अरफा आदि मौजूद रहे।
भाजपा सरकार में तेजी से बढ़ा हत्या, लूट व डकैती का ग्राफ-रामकिशुन

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली डीडीयू नगर।   भाजपा सरकार में हत्या, लूट व डकैती के ग्राफ तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में अधिकारी भ्रष्टाचार, लूट खसौट में मस्त है। आम जनता पूरी तरह से त्रस्त है। उक्त बातें पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहीं। पूर्व सांसद ने कहा कि बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए सरकार पुलिस प्रशासन से प्रायोजित दंगे करा रही है।जिससे सरकार की कार्यप्रणाली और नियत पर सवाल उठ रहे हैं। जनता में भय का वातावरण पैदा किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन न्याय के बजाय मनमानी कर रही है।

कहा कि प्रदेश में पुलिस की ओर से फर्जी एंकाउंटर व हॉफ एंकाउट किए जा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार का किसानों, युवाओं, बेरोजगारों से कोई लेना देना नहीं है। सरकार के पास महंगाई व बेरोजगारी कम करने का कोई प्लान नहीं है। वहीं अधिकारियों के घुस मांगते ठेकेदारों से ऑडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। जिसपर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। सभी बातों को जनता समझ चुकी है। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को एकजुट होकर सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।
कृषकों को अधिक बीज की जरूरत पड़ती है तो 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज है उपलब्ध

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली/बीज गोदाम पर जाकर किसानों को मशीन में अंगूठा लगाते ही बीज की मिनी किट मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा कृषकों को और अधिक बीज की जरूरत पड़ती है तो 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि रबी की बोआई कई क्षेत्रों में शुरु हो गई। कई जगह अभी खेत खाली नहीं हैं तो वहां भी 15 दिन बाद बोआई आ जाएगी।

खरीफ फसल की कटाई के बाद रबी की बोआई शुरू हो जाती है। इस बार बारिश अधिक होने पर बोआई लेट हो रही है। इसके बाद भी कृषि विभाग ने बीज वितरण की पर्याप्त व्यवस्था कर ली है। जिससे किसानों को परेशानी न हो सके। बीज गोदाम पर जाकर किसानों को मशीन में अंगूठा लगाते ही बीज की मिनी किट मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा उसे और अधिक बीज की जरूरत पड़ती तो 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर चना, मटर, मसूर, सरसों एवं गेंहू का बीज उपलब्ध है। चना का बिक्रय मूल्य 98.30 रू० प्रति किग्रा, मटर का बिकय मूल्य 81.70 रू० प्रति किग्रा, मसूर का बिकय मूल्य 104.40 रु० प्रति किग्रा, सरसों विकय मूल्य 106.60 रू० प्रति किग्रा एवम् गेंहू का बिकय मूल्य 43.95 रू० प्रति किग्रा है, जिसको 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषक भाई क्रय कर सकते हैं।

इसी के साथ जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर चना, मटर एवं मसूर का बीज मिनीकिट उपलब्ध है। मटर एवं मसूर का 1 पैकेट बीज मिनीकिट 1 एकड़ एवं चना का 1 पैकेट आधा एकड़ क्षेत्रफल की बुवाई हेतु पर्याप्त है। साथ ही जनपद के अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से तथा योजनान्तर्गत दिये गये निर्देश के क्रम में यह भी अवगत कराना है कि एक फसल सत्र में प्रति कृषक अधिकतम एक मिनीकिट ही देय होगा।

विकास खण्डवार आपूर्ति किये गये चना,मटर एवं मसूर का बीज एवं बीज मिनीकिट का विवरण*

विकास खण्ड चन्दौली, नियामताबाद, सकलडीहा में चना (भार-16 किग्रा प्रति पैकेट) बारह-बारह पैकेट, विकास खण्ड बरहनी, धानापुर, चकिया, शहाबगंज एवं नौगढ़ में पंद्रह-पंद्रह पैकेट एवं विकास खण्ड चहनियां में चौदह पैकेट उपलब्ध कराया गया है। विकास खण्ड चन्दौली, बरहनी, सकलडीहा में मटर (भार-20 किग्रा प्रति पैकेट) बीस-बीस पैकेट इसी प्रकार विकास खण्ड नियामताबाद, चहनिया में चौबीस-चौबीस पैकेट एवं धानापुर, चकिया, शहाबगंज एवं नौगढ़ में 23-23 पैकेट उपलब्ध कराया गया है। विकास खण्ड चन्दौली, बरहनी, नियामताबाद, सकलडीहा, चहनिया एवं धानापुर में मसूर (भार-08 किग्रा प्रति पैकेट) 80-80 पैकेट इसी प्रकार विकास खण्ड चकिया, शहाबगंज एवं नौगढ़ में 90- 90 पैकेट उपलब्ध कराया गया है।

आपूर्ति राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर कर दी गयी है। अतः जिन किसान भाइयों को चना, मटर एवं मसूर की बुवाई करनी है, उनसे अपील है कि अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर उच्च गुणवत्ता का चना, मटर एवं मसूर बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त कर इसका लाभ लें। उक्त बीज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जा रहा है।