मदर्स डांडिया का आयोजन
ग्रिज़ली विद्यालय में डांडिया - गरबा की धून पर जमकर झूमीं माताए
तिलैया डैम स्तिथ ग्रिजली विद्यालय में डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया जिसमे शामिल होकर कक्षा नर्सरी से वर्ग अष्ठम तक के छात्रों की माताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय निदेशिका सुनीता सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, ग्रिज़ली कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की उपनिदेशिका संजीता कुमारी, निशा गुप्ता, ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नीरजा, कोबरा बटालियन से सविता गंगवाने एवं कार्यक्रम में शामिल माताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय प्राचार्या अंजना कुमारी नें कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा की ग्रिजली विद्यालय में डांडिया उत्सव एक शानदार परंपरा की तरह है, जिसमे विद्यालय की छात्राए, उनकी माताए, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच घनिष्ठता और खुशी की भावना को उत्त्पन्न होती है, इसके अलावा उन्होंने कहा की यह उत्सव हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने और परंपराओं का जश्न मनाने का माध्यम है।इस अवसर पर छात्रों के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। स्वागत नृत्य में प्रतीक्षा सिंह, वैधवी कुमारी, अन्वी मोदी, आदया, एवं प्रतीक्षा सहाय नें अपनी शानदार प्रस्तुति दिया। गरबा डांस में आरुषी सिंह, रुद्राणी, परिधी, ओमैसा केसरी, अराध्या सिंह, नैन्सी कुमारी, पीहू कुमारी, एवं साक्षी कुमारी नें अपने डांस से सभी का मन मोह लिया। डांडिया डांस में ओमी कुमारी, अन्वी राज, पलक गुप्ता, कुमारी शांभवी, अनिशा कुमारी, नव्या, और सिया कुमारी के द्वारा शानदार डांस प्रस्तुत किया और उपस्तिथ माताओं नें बच्चों की प्रतिभा को देखकर जमकर तालियां बजाई।इस कार्यक्रम में माताओं के लिए रैंप वॉक, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट पेयर जैसे प्रतियोगिता और मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें शामिल होकर माताओं ने शानदार प्रस्तुति दी। गेम ऐक्ट एंड डांस में प्रथम स्थान पर प्रीति हंसदा, दूसरे स्थान पर आराधना श्रीवास्तव और तीसरे स्थान पर सलोनी गुप्ता विजेता बनी। वहीं रैंप वॉक में विजेता संजीव कुमारी तथा उपविजेता प्रीतिकाना जी रहीं। धृति सहाय को सर्वश्रेष्ठ परिधान के लिए सम्मानित किया गया। माता अनु श्री एवं बेटी अदवीता की जोड़ी को सर्वश्रेष्ठ जोड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अभिवावक वंदना अग्रवाल नें अपने भाषण में कहा की इस प्रकार के आयोजन को आयोजित करके ग्रिज़ली विद्यालय सदैव सर्वांगीण विकास के अपने उद्देशय पर खरा उतरती है और उम्मीद है आगे भी ऐसा ही होता रहेगा। वही अभिवावक प्रीति कोना हंसदा नें कहा की विद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास में हर किसी का भरपूर सहयोग रहता है और ऐसे कार्यक्रमों से ये स्पष्ट दीखता भी है। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि अपने बच्चों के लिए ग्रिज़ली विद्यालय का चुनाव कर काफ़ी संतुष्ट हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक विजय कुमार सिंह, तुषार रॉय चौधरी, प्रीति जगनानी, सीसीए संयोजक राजीव रंजन सिंह, कार्यक्रम प्रभारी शालिनी सिन्हा एवं बनानी नियोगी, शिक्षिका वीणा भदानी, नीतू मोदी, रिम्मी चटर्जी, अल्पना श्रीवास्तव, हेमा राजपूत, सारिका देवी, उषा सिंह, तरन्नुम खान, सुषमा कुमारी, पूर्णिमा मोदी, नीतू कुमारी, नेहा बरनवाल, स्वेता प्रकाश, नृत्य शिक्षिका वंदना चक्रवर्ती, आर्ट एंड क्राफ्ट के शिक्षक दीपक पांडेय, श्वेता प्रकाश, रीना हुड़ा, पिंकी कुमारी, मधुलिका कुमारी, प्रीती कौर, अनु कपसीमे, काजल कुमारी, सोनम सिंह, नीतू कुमारी,एवली वर्णवाल, जिज्ञासा कुमारी, प्रिया दीप, आदी का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन छात्रा आरुषी सिन्हा, विदुषी एवं साची के द्वारा शिक्षिका मनीषा चंद्रा के मार्गदर्शन में संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन फारिया सबा नें दिया।
Oct 24 2024, 17:14