/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz NDRF टीम ने महाकुंभ पुलिस लाइन और नाविकों दिया ट्रेनिंग Prayagraj
NDRF टीम ने महाकुंभ पुलिस लाइन और नाविकों दिया ट्रेनिंग

धमेंद्र कुमार

प्रयागराज। 11 एन डी आर एफ, वाराणसी की टीमें, श्री मनोज कुमार शर्मा , उप-महानिरीक्षक के दिशा -निर्देशन में आपदा प्रबंधन व प्रशिक्षण हेतु वृहद पैमाने पर सामुदायिक जागरूकता , सुरक्षा एवं क्षमता निर्माण के कार्यक्रम के अभियान चला रही है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम 11K के श्री नवीन शर्मा उप कमांडेंट व श्री रामभुवन सिंह यादव उप कमांडेंट की पर्यवेक्षण मे निरीक्षक अनिल कुमार व टीम के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन महाकुभ प्रयागराज लगभग 500 से अधिक पुलिस अधीनस्थ अधिकारी व पुलिस बल को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कार्यो व आगामी महाकुभ मे जिम्मेवारीया से निपटने के लिए तयारिया व पुलिस बल के साथ भब्य महाकुभ की सफल बनाने के लिए जागरूक किया गया । उसी क्रम मे आज भी आई पी घाट पे समुदाय जगरूकता व जल आपदा बचाव की प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं सर्टिफिकेट भी दिया गया। कार्यक्रम में आगामी महाकुंभ को देखते हुए पानी मे डूबने से कैसे बचे तथा आने वाले श्रधालुओ को कैसे ध्यान रखे ,सी पी आर देने का तकनिक , इंप्रोवाइज राफ्ट बनाने तकनीक व उपयोग तथा अस्पताल ले जाने पूर्व चिकित्सा आदि की जानकारी दी गयी साथ ही दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इंप्रोवाइज मेथड से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने स्ट्रेचर बनाना, फर्स्ट एड देना, सर्पदंश के समय उपचार देने के तरीके शामिल थे| आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान के तहत आपदाओं से बचने व उसके नुकसान को कम करने के तरीके बताएं गए। तथा करीब 80 स्थानिय नाविक को जल आपदा बचाव की प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी लोगो को प्रमान पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में जल पुलिस प्रभारी जनार्दन जी जल पुलिस बल के साथ तथा विभिन्न घाटो पे नाव चलाने वाले आम नागरिक उपस्थित थे।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का प्रथम रैण्डमाइजेशन सम्पन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में संगम सभागार में 256 विधानसभा फूलपुर उप निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु ईवीएम मशीनों का प्रथम रैण्डमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अपर शिक्षा निदेशक बेसिक पर भारी पड़ रहे जिला विधालय निरीक्षक प्रयागराज

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज मे कई वर्षो सें तैनात अनुज व रवि कुमार इनका स्थांतरण 30 जून 2024 को अन्यत्र हो चूका है लेकीन आज तक कार्य मुक्त नहीँ किया गया इस संदर्भ मे शिकायतो परांत अपर शिक्षा निदेशक ( बेशिक ) उत्तर प्रदेश द्वारा 05 सितम्बर 2024 को DIOS प्रयागराज को पत्राचार किया गया था कार्य मुक्त करे ।

आदेश का अनुपालना DIOS प्रयागराज द्वारा नहीँ कराया गया पुनः 21 अक्टूबर 2024 को DIOS प्रयागराज को पत्राचार आदेशित किया गया की तत्काल आज ही यानि 21 अक्टूबर 2024 को कार्य मुक्त करके बताये अन्यथा महा निदेशक स्कूल शिक्षा सहित शासन स्तर पर अधिकारियो के आदेश न मानने के मामले मे कार्यवाही का प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा।

लेकिन न तो कार्य मुक्त किया गया न ही उच्चाधिकारियो को कोई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रेषित किया गया यह हाल योगी सरकार मे है।

उजाड़े गये पथ विक्रेताओ का एसीपी ट्रैफिक ने दर्ज किया बयान

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज ट्रैफिक चौराहे के उजाड़े गये मा० प्रधान मत्री योजना के लाभार्थी के उत्पीड़न निष्कासन की शिकायत का ट्रैफिक पुलिस ने लिया संज्ञान एसीपी ट्रैफिक शैलेन्द्र सिंह परिहार के सामने पार्षद भोला तिवारी बबलू रघुवंशी टीवीसी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी सुनील जयसवाल राज कुमार मिश्रा संदीप जयसवाल अर्पित पटेल रंजीत गुप्ता रहमान अली सहित 18 लोगो का बयान दर्ज हुआ।

वार्ता में रवि शंकर द्विवेदी ने एसीपी ट्रैफिक को बताया सड़क किनारे फुटपाथ पर अपना रोजगार करने वालो के लिए 2014 में पथ विक्रेता ( आजीविका का संरक्षण और पथ विक्रय का विनियमन ) अधिनियम लागू हुआ जिसमे पथ विक्रेताओ को गौरवपूर्ण तरीके से अपना व्यवसाय करने का संवैधानिक अधिकार मिला किसी भी फुटपाथदुकानदार को नए स्थान पर बसाने बेदखल करने और सामान को जब करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई और उसे पथ विक्रेता के अनुकूल बनाया गया है ।

टीवीसी की सिफारिश पर हटाने व बसाने की कार्यवाही का प्रावधान है। बिना टीवीसी की शिफारिश पर किसके आदेश निर्देश पर ठेले वालो को प्रताड़ित और निष्काशित करने की कार्यवाही की गयी दोषी कोई भी हो उसके खिलाफ अधिनियम की धारा 27 के तहत वैधानिक कार्यवाही के साथ उचित मुआवजा दिया जाये । दीपावली त्योहार से पहले ऩ्याय की आस में फुटपाथ दुकानदार ।

कैलेंडर में बार- बार संशोधन से घनचक्कर बने अभ्यर्थी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी ) के वर्ष- 2 o 2 4 के परीक्षा कैलेंडर में बार- बार संशोधन होने के कारण अभ्यर्थी घनचक्कर बन गए हैं ।खास तौर पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा- 2024अभ्यर्थियों के लिए पहेली सी बन गई है ।

कैलेंडर में संशोधन से अन्य परीक्षाएं भी प्रभावित हुई हैं । परीक्षाओं को लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं । अगर आयोग ने समय से पीसीएस - 2 ० 2 4 की परीक्षा कराई होती तो अब तक इसका अंतिम चयन परीणाम भी घोषित हो जाता ।

आयोग ने पीसीएस - 2023 का चयन परीणाम प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन से नौ माह के भीतर घोषित कर दिया था और पीसीएस - 2024 के लिए आयोग की योजना आठ माह में परिणाम घोषित करने की थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका ।

शुरुआत में पीसीएस प्रारंभिक2024 परीक्षा आयोग के कैलेंडर में 17 मार्च को होनी थी, लेकिन इससे पहले 11 फरवरी को हुई । आरओ / एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक होने से आयोग को कैलेंडर में शामिल पीसीएस सहित पांच परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ गई थीं ।पहली बार पीसीएस परीक्षा स्थगित होने पर इसे जून में प्रस्तावित किया गया,लेकिन समय पर परीक्षा नहीं कराई जा सकी ।इसके बाद पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर को प्रस्तावित की गई लेकिन पर्याप्त संख्या में केंन्द उपलब्ध नहीँ हो पाने के कारण आयोग ने दो दिन 26 एवं 27 अक्टूबर को परीक्षा कराने के लिए प्रदेश के 51 जिलाधिकारियों से केंद्रों की सूची मांगी ।

हालांकि, पिछले दिनों आयोग ने अक्टूबर में प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को भी स्थगित कर दिया । अव यह परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित की गई ।

उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज,प्रत्याशी चयन पर मंथन जारी

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में अब भी प्रत्याशी चयन पर मंथन जारी है।

शीर्ष नेतृत्व इस सीट पर जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में है, क्योंकि सपा का इस क्षेत्र में प्रभावी वर्चस्व माना जा रहा है।

फूलपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए BJP में 40 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। हालांकि, पार्टी के शीर्ष स्तर पर तीन प्रमुख नामों पर चर्चा हो रही है- पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल के बेटे और पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व MLC निर्मला पासवान, और भाजपा के पुराने नेता डॉ. विक्रम सिंह पटेल।

सांसद प्रवीण पटेल की पत्नी गोल्डी सिंह पटेल भी टिकट की दौड़ में हैं, क्योंकि उनके पति प्रवीण पटेल के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है। हालांकि,यदि उन्हें टिकट मिलता है, तो पार्टी को परिवारवाद के आरोपों का सामना करना पड़ सकता है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व MLC निर्मला पासवान के पक्ष में हैं और उनकी पैरवी कर रहे हैं। निर्मला पासवान पासी बिरादरी से आती हैं,और पार्टी इस वर्ग को साधने के लिए उन्हें टिकट दे सकती है l

सपा ने मुज्तबा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है, जो पूर्व विधायक रह चुके हैं,जबकि बसपा ने अपने पहले से घोषित प्रत्याशी शिवबरन पासी का टिकट काटकर जितेंद्र सिंह को मैदान में उतारने की योजना बनाई है। लोकसभा चुनाव में सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर हुई थी, जिसमें भाजपा के प्रवीण पटेल मामूली वोटों से ही जीत पाए थे। ऐसे में फूलपुर विधानसभा सीट पर भी सपा और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।

BJP के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा है कि टिकट के लिए 40-50 लोगों ने दावेदारी की है और पार्टी एक या दो दिनों में अपने प्रत्याशी की घोषणा कर देगी। पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुटे हुए हैं,और बूथ स्तर पर पहुंचकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

संविदा कर्मी के बेटे को पोल पर चढ़ाकर चालू कर दी गई बिजली सप्लाई

विश्वनाथ प्रताप सिंह

बड़ोखर, प्रयागराज।यमुनापार के कोरांव थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने विद्युत विभाग में संविदाकर्मी के पद पर कार्यरत रहे, एक व्यक्ति के बेटे को पोल पर चढ़ने के बाद बिजली विभाग ने आपूर्ति चालू कर दी । जिससे युवक पोल से निचे गिर गया,गंभीर अवस्था में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

यह घटना कोरांव थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव का है। बड़ोखर निवासी मोहम्मद यासीन ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि वह विद्युत विभाग में संविदाकर्मी के पद पर कार्यरत था । 13 अक्टूबर को कुछ लोगों ने फोन कर उसको बेटे को विद्युत फाल्ट ठीक करने के लिए एक पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक करने के लिए कहा । दोपहर बाद जैसे ही उसका बेटा पोल पर फाल्ट ठीक करने के लिए चढ़ा, उसी दरमियान बिजली विभाग के द्वारा आपूर्ति चालू कर दी गई । बहुत भयानक झटका लगने से उसका बेटा नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया उसके शरीर की कई गुना हड्डियां टूट गई है ।

गंभीर रूप से जख्मी बेटा शिखा हॉस्पिटल , प्रयागराज में जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहा है ।

भुक्तभोगी ने दो लोगों को नाम नामजद करते हुए तहरीर दी है । समाचार लिखे जाने तक पुलिस के द्वारा कोई विधि कार्यवाही नही की गई थी।

सुबह उठने पर माँ गंगा का दर्शन मिलना स्वर्ग के समान है :राजेश तिवारी

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज।सुबह उठने पर माँ गंगा का दर्शन मिलना स्वर्ग के समान है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी बृजेश द्विवेदी एवं हर्ष द्विवेदी से उनके निज निवास जेरा मेजा प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री द्विवेदी के बीच बहुत ही घनिष्ठ पारिवारिक सम्बन्ध हैं।

जिला मंत्री माँ बाराही के दर्शन हेतु दिघिया मांडा पधारे थे और इसी दरमियान जेरा पहुँचने पर आपसी सम्भ्रांत जनों की औपचारिक मुलाकात हुई।मेजा का ग्राम पंचायत जेरा माँ गंगा के किनारे बसा हुआ है एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री द्विवेदी के मकान से माँ गंगा का साक्षात दर्शन होता है।माँ गंगा का दर्शन पाने पर जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुबह उठने पर माँ का दर्शन मिलना स्वर्ग के समान है क्योंकि माँ गंगा पतित पावनी हैं एवं माँ गंगा का जल जिस स्थान पर पड़ जाता है वह स्थान शुद्ध एवं पवित्र हो जाता है।

जिला मंत्री ने बतलाया कि वरिष्ठ समाजसेवी बृजेश द्विवेदी माँ गंगा के अनन्य भक्तों में से एक हैं एवं सच्चाई एवं न्यायगामिता इनके मूल आभूषण हैं।सच को कहने में वरिष्ठ समाजसेवी श्री द्विवेदी तनिक भी हिचकते नही।दया,प्रेम एवं परोपकार इनके जीवन में चार चाँद लगाते हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि समाजसेवी हर्ष द्विवेदी भी कहीं कम नहीं सभी के सुख दुःख में पहुँचना एवं सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए न्याय के साथ खड़े रहना ही इनका प्रमुख जीवन है।वरिष्ठ समाजसेवी श्री द्विवेदी का परिवार सम्भ्रांत परिवार में से एक गिना जाता है और इनके घर की संस्कृति एवं संस्कार अद्वितीय है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि माँ गंगा के शरण में पड़ा शरणार्थी कभी भूखा नंगा नही रहता,जिस पर कृपा रहे माँ गंगा की वह मुक्ति से कभी वंचित नही रहता।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,नवयुवक पत्रकार देवेश पाण्डेय,नवयुवक पत्रकार विजय शुक्ला एवं समाजसेवी राममनु बिंद सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

उपजिलाधिकारी के कार्यप्रणाली से अधिवक्ताओं में आक्रोश, कोर्ट का किया बहिष्कार

तेज नारायण कुशवाहा

कोराव प्रयागराज।उपजिलाधिकारी कोराव आकांक्षा सिंह के कार्यप्रणाली से नाराज अधिवक्ताओं ने बुधवार को उपजिलाधिकारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कोर्ट का विरोध किया

ज्ञात हो कि पखवाड़े भर से एसडीएम कोराव आकांक्षा सिंह के कोर्ट का अधिवक्तागण विरोध करते चले जा रहे हैं अधिवक्ताओं की माने तो उप जिलाधिकारी और उनके मातहत कर्मचारी जिन फाइलों में विवाद नहीं है उसमें भी बगैर मोटी रकम लिए ऑर्डर नहीं कर रही है जिसके चलते उप जिलाधिकारी के प्रति अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है बुधवार को अधिवक्ता एकजुट होकर एसडीएम विरोधी नारे लगाते हुए कोर्ट को बंद कर दिया और अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह को चेताया कि जब तक निर्विवादित फाइलों में शीघ्र निस्तारण नहीं होता तब तक हम अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे

पुलिस देखते ही भड़क उठे अधिवक्ता

उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह ने कोर्ट चलाने के लिए इलाकाई पुलिस को मौके पर बुला लिया जिसे देखते ही अधिवक्ता और भड़क उठे और जमकर प्रशासन विरोधी नारा लगाते हुए प्रशासन को चेताया की जब तक हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हम सब उप जिलाधिकारी के कोर्ट का बहिष्कार करेंगे और न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

गंगा नहाने गये दो सगे भाइयों की डूबने से मौत
प्रयागराज। दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गए दो सगे भाइयों की मंगलवार को डूबने से मौत हो गई। साथ में गए दोस्त भय के मारे घर भाग आए और परिजनों को सूचना नहीं दी। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू हुई तब दोस्तों ने घटना की जानकारी दी। काफी खोजबीन के बाद दोनों के शव बरामद किये गये।

कैंट थाना क्षेत्र के अशोक नगर पत्रकार कालोनी निवासी राजू पाल के दो पुत्र आयुष (12) और अविनाश (9) आज दोपहर दोस्तों संग गंगा नहाने गये थे। जहां गहरे पानी में जाने पर डूबने लगे और थोड़ी ही देर में गहरे पानी में समा गए। दोनों को डूबते देख सभी साथी घर भाग गये और डर की वजह से परिजनों को इसकी सूचना भी नहीं दी। उधर, शाम तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिवार के लोग उनकी खोजबीन में जुट गए।

साथियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित परिवार के लोग पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी, जहां देर शाम दोनों का शव बरामद किया गया। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बालकों के शव बरामद कर लिये गये हैं।