संविदा कर्मी के बेटे को पोल पर चढ़ाकर चालू कर दी गई बिजली सप्लाई
विश्वनाथ प्रताप सिंह
बड़ोखर, प्रयागराज।यमुनापार के कोरांव थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने विद्युत विभाग में संविदाकर्मी के पद पर कार्यरत रहे, एक व्यक्ति के बेटे को पोल पर चढ़ने के बाद बिजली विभाग ने आपूर्ति चालू कर दी । जिससे युवक पोल से निचे गिर गया,गंभीर अवस्था में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
यह घटना कोरांव थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव का है। बड़ोखर निवासी मोहम्मद यासीन ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि वह विद्युत विभाग में संविदाकर्मी के पद पर कार्यरत था । 13 अक्टूबर को कुछ लोगों ने फोन कर उसको बेटे को विद्युत फाल्ट ठीक करने के लिए एक पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक करने के लिए कहा । दोपहर बाद जैसे ही उसका बेटा पोल पर फाल्ट ठीक करने के लिए चढ़ा, उसी दरमियान बिजली विभाग के द्वारा आपूर्ति चालू कर दी गई । बहुत भयानक झटका लगने से उसका बेटा नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया उसके शरीर की कई गुना हड्डियां टूट गई है ।
गंभीर रूप से जख्मी बेटा शिखा हॉस्पिटल , प्रयागराज में जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहा है ।
भुक्तभोगी ने दो लोगों को नाम नामजद करते हुए तहरीर दी है । समाचार लिखे जाने तक पुलिस के द्वारा कोई विधि कार्यवाही नही की गई थी।
Oct 23 2024, 17:14