/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz अस्मिता नाट्य सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था ने किया लोगों को किया जागरूक Chandauli
अस्मिता नाट्य सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था ने किया लोगों को किया जागरूक

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डी एफ सी सी आई एल )प0 दीन दयाल उपाध्याय नगर संभाग की तरफ से आयोजित जन जागरण को जागरूक करने के उद्देश्य से सोन नगर जक्सन स्टेशन व बारूण गॉव एवं पहलेजा गेट नम्बर 34 पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया l

नुक्कड़ नाटक हादसा को अपने मार्मीक अभिनय व निर्देशन एवं परिकल्पना से लोगो को परिचय कराया विजय कुमार गुप्ता ने . जमील सिद्दकी व अनवर सादात ने भी अपने अभिनय से मौजूद दर्शको को रेल से होने वाले घटना -दुर्घटना के बारे मे बताया

साथ ही रवि शंकर ने भी जमुरा बन कर लोगो को गुदगुदाया

अंजू चौहान ने मॉ व बेटी की भुमिका से न्याय किया

संचालक की भूमिका मे प्रमोद अग्रहरि ने सम्हाल रखी थी

मौजूद दर्शक इस सहज अभिनय को देख कर हैरान थे।

उसके पहले सनद कुमार सिंह ने बताया कि आज विजीलेंस डे के दिन लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से डी एफ सी सीआई एल

के तरफ से आयोजित नुक्कड़ नाटक के द्वारा यह समझाने की कोशिश की जा रही है कि

रेल लाईन से आज जो जनमानस को नुकसान हो रहा है

वो ना हो या कम से कम हो

.

साथ ही अरविन्द सिंह ने बताया कि जो भी मानव रेल लाइन को बगैर फाटक देखे पार करने की कोशिश करते है वह अपने जान की परवाह नही करते

क्यों कि पिछे उनका ईन्तजार करता है l

डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम" का नाम बदले जाने के विरोध में जिला अधिकारी को दिया गया पत्रक

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली l उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय राय जी (पूर्व मंत्री) के निर्देशानुसार वाराणसी के महान विभूति संपूर्णानंद जी के नाम से बना "संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम" का नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में आज दिनांक 22 अक्टूबर को 12.00 बजे जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपति महोदया को संबोधित पत्रक जिला अधिकारी को सौपा गया।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि विगत दिनों माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण का उद्धघाटन किया गया उक्त स्टेडियम के उद्धघाटन के साथ ही स्टेडियम से जुड़ा बाबू संपूर्णानंद जी का नाम हटा दिया गया जो काफी आपत्तिजनक एवं शर्मनाक ही नहीं बल्कि काशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान भी है। सरकार के इस घृणित कार्य से काशी के लाखों लोग आहत हुए और दुखी हैं। संपूर्णानंद जी जैसे लोकप्रिय मनीषी, राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा दिया जाना महज उनका एवं काशी वासियों की भावनाओं का ही अपमान नहीं बल्कि काशी की विद्वत आचार्य परंपरा और सत्य, त्याग, नैतिक मूल्य, ईमानदारी आदि की एक आदर्श राजनीति की प्रेरणास्पद विरासत और आजादी की लड़ाई के सेनानियों का भी अपमान है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि दुर्भाग्य से इसे सत्ता से जुड़े लोग नहीं समझ पा रहे हैं जो लौह पुरुष सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम मोटेरा अहमदाबाद तक का भी नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने की धृष्टता करते हैं।

जिलाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि विडंबना तो यह है कि जिन संपूर्णानंद जी का बनारस का वैदिक नामकरण वाराणसी करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा उसे वाराणसी नाम की आड़ लेकर आज एक स्टेडियम से संपूर्णानंद जी का ही नाम हटा दिया गया। प्रधानमंत्री जी खुद के हाथों से किए गए बाबू संपूर्णानंद जी का नाम हटाने के इस गलत कार्य एवं उसे काशी के लाखों लोगों के हुए दुख का संज्ञान ले और डा० संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम नाम फिर से बहाल किए जाने के निर्देश दे। शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि* यह भूल सुधार नैतिक धर्म है और काशी की भावनाओं के सम्मान का तकाजा है। कांग्रेस पार्टी इस अनैतिक काम का जहां पुरजोर विरोध करती है वही इस विरोध को एक आंदोलन बनाने का काम करेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, डा० नारायण मूर्ति ओझा, श्रीमती मधुराय, रजनीकांत पांडेय, गंगा प्रसाद, अरुण द्विवेदी, प्रदीप मिश्रा, हसन खान, नवीन पांडेय, दशरथ चौहान, माधवेंद्र मूर्ति ओझा, अतुल कुमार पांडेय, शिवेंद्र मिश्रा, परमानंद पटेल, सत्येंद्र उपाध्याय,इंद्रजीत मिश्रा, प्रकाश शर्मा, सलीम उर्फ पप्पू, इत्यादि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के तहत बच्चों में निःशुल्क वितरण हुए किट

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली। प्राथमिक विद्यालय विजयपुरवा में राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के तत्वाधान में चौहान एकता फाऊंडेशन के बैनर तले विद्यालय के छात्रों को निःशुल्क बैग, शूज , मोजा का वितरण किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी राम टहल के द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया व बच्चों के बीच शिक्षा के महत्व को बताएं कि आप लोग सदैव शिक्षा से जुड़े रहें शिक्षा से जुड़ाव एक दिन सफलता अवश्य देता है।

विजयपुरवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हिसामुद्दीन ने बच्चों को लाभान्वित होने पर राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के तहत मौजूद सभी लोगों का हृदय से स्वागत व अभिनंदन किए व स्कूली बच्चों से बोले शिक्षा वह नीव है जिस पर हम अपने भविष्य का निर्माण करते हैं। डॉ सुरेश चौहान ने सर्वप्रथम बाबा भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए विद्यालय प्रांगण में मौजूद सभी बच्चों को संबोधिती करते हुए बोलें कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा ।

प्राथमिक विद्यालय विजयपुरवा के प्रधानाध्यापक विजय कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम को सकुशल संपन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यापक गण विनोद, कलीमउल्ला, कन्हैया गुप्ता, इंद्रावती, पद्मावती व भारी संख्या में स्कूली बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।

स्पून रेस में शिवानी जायसवाल रही प्रथम,एमआईआईटी कम्प्यूटर एजुकेशन ने कराया प्रतियोगिता
श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली पीडीडीयू नगर। एमएमईटी कंप्यूटर एजुकेशन ने केवाईसी उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक एक्टिविटी में सोमवार को नगर पालिका इंटर कॉलेज परिसर में स्पून रेस की प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें 40 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शिवानी जायसवाल प्रथम, सीतांशु ने द्वितीय और आरती कुमारी तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को महिला थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने प्रमाण पत्र व शिल्ड देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने कहा कि खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन भी अच्छा रहता है। पढ़ाई के साथ खेल में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे तनाव कम होता है और नकारात्मक विचारों से बचा जा सकता है। खेल आपको तनाव और अवसाद से दूर रखता है।

इसके पहले मुख्यअतिथि ने हरी झंडी दिखाकर स्पून प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। संस्था के डायरेक्टर जुबैर अहमद में मुख्यअतिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर अरविंद कुमार, संदीप, जाहिद, मुकेश, आयशा, विशाल, अरफा आदि मौजूद रहे।
भाजपा सरकार में तेजी से बढ़ा हत्या, लूट व डकैती का ग्राफ-रामकिशुन

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली डीडीयू नगर।   भाजपा सरकार में हत्या, लूट व डकैती के ग्राफ तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में अधिकारी भ्रष्टाचार, लूट खसौट में मस्त है। आम जनता पूरी तरह से त्रस्त है। उक्त बातें पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहीं। पूर्व सांसद ने कहा कि बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए सरकार पुलिस प्रशासन से प्रायोजित दंगे करा रही है।जिससे सरकार की कार्यप्रणाली और नियत पर सवाल उठ रहे हैं। जनता में भय का वातावरण पैदा किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन न्याय के बजाय मनमानी कर रही है।

कहा कि प्रदेश में पुलिस की ओर से फर्जी एंकाउंटर व हॉफ एंकाउट किए जा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार का किसानों, युवाओं, बेरोजगारों से कोई लेना देना नहीं है। सरकार के पास महंगाई व बेरोजगारी कम करने का कोई प्लान नहीं है। वहीं अधिकारियों के घुस मांगते ठेकेदारों से ऑडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। जिसपर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। सभी बातों को जनता समझ चुकी है। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को एकजुट होकर सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।
कृषकों को अधिक बीज की जरूरत पड़ती है तो 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज है उपलब्ध

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली/बीज गोदाम पर जाकर किसानों को मशीन में अंगूठा लगाते ही बीज की मिनी किट मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा कृषकों को और अधिक बीज की जरूरत पड़ती है तो 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि रबी की बोआई कई क्षेत्रों में शुरु हो गई। कई जगह अभी खेत खाली नहीं हैं तो वहां भी 15 दिन बाद बोआई आ जाएगी।

खरीफ फसल की कटाई के बाद रबी की बोआई शुरू हो जाती है। इस बार बारिश अधिक होने पर बोआई लेट हो रही है। इसके बाद भी कृषि विभाग ने बीज वितरण की पर्याप्त व्यवस्था कर ली है। जिससे किसानों को परेशानी न हो सके। बीज गोदाम पर जाकर किसानों को मशीन में अंगूठा लगाते ही बीज की मिनी किट मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा उसे और अधिक बीज की जरूरत पड़ती तो 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर चना, मटर, मसूर, सरसों एवं गेंहू का बीज उपलब्ध है। चना का बिक्रय मूल्य 98.30 रू० प्रति किग्रा, मटर का बिकय मूल्य 81.70 रू० प्रति किग्रा, मसूर का बिकय मूल्य 104.40 रु० प्रति किग्रा, सरसों विकय मूल्य 106.60 रू० प्रति किग्रा एवम् गेंहू का बिकय मूल्य 43.95 रू० प्रति किग्रा है, जिसको 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषक भाई क्रय कर सकते हैं।

इसी के साथ जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर चना, मटर एवं मसूर का बीज मिनीकिट उपलब्ध है। मटर एवं मसूर का 1 पैकेट बीज मिनीकिट 1 एकड़ एवं चना का 1 पैकेट आधा एकड़ क्षेत्रफल की बुवाई हेतु पर्याप्त है। साथ ही जनपद के अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से तथा योजनान्तर्गत दिये गये निर्देश के क्रम में यह भी अवगत कराना है कि एक फसल सत्र में प्रति कृषक अधिकतम एक मिनीकिट ही देय होगा।

विकास खण्डवार आपूर्ति किये गये चना,मटर एवं मसूर का बीज एवं बीज मिनीकिट का विवरण*

विकास खण्ड चन्दौली, नियामताबाद, सकलडीहा में चना (भार-16 किग्रा प्रति पैकेट) बारह-बारह पैकेट, विकास खण्ड बरहनी, धानापुर, चकिया, शहाबगंज एवं नौगढ़ में पंद्रह-पंद्रह पैकेट एवं विकास खण्ड चहनियां में चौदह पैकेट उपलब्ध कराया गया है। विकास खण्ड चन्दौली, बरहनी, सकलडीहा में मटर (भार-20 किग्रा प्रति पैकेट) बीस-बीस पैकेट इसी प्रकार विकास खण्ड नियामताबाद, चहनिया में चौबीस-चौबीस पैकेट एवं धानापुर, चकिया, शहाबगंज एवं नौगढ़ में 23-23 पैकेट उपलब्ध कराया गया है। विकास खण्ड चन्दौली, बरहनी, नियामताबाद, सकलडीहा, चहनिया एवं धानापुर में मसूर (भार-08 किग्रा प्रति पैकेट) 80-80 पैकेट इसी प्रकार विकास खण्ड चकिया, शहाबगंज एवं नौगढ़ में 90- 90 पैकेट उपलब्ध कराया गया है।

आपूर्ति राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर कर दी गयी है। अतः जिन किसान भाइयों को चना, मटर एवं मसूर की बुवाई करनी है, उनसे अपील है कि अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर उच्च गुणवत्ता का चना, मटर एवं मसूर बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त कर इसका लाभ लें। उक्त बीज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जा रहा है।

यूनियन के मान्यता हेतु होने वाले चुनाव को लेकर ईसीआरकेयू 22 अक्टूबर को करेगा नामांकन

श्रीप्रकाश यादव 

चन्दौली डीडीयू नगर। रेलवे में यूनियन की मान्यता के संबंध में रेलवे बोर्ड ने मतदान की तिथियां की घोषणा की है। इसके अनुसार ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, हाजीपुर महाप्रबंधक मुख्यालय में 22 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की तैयारी कर रहा है। इस दिन यूनियन एक बड़ी जनसभा का आयोजन करेगी जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आॅल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा उपस्थित रेल कर्मियों को संबोधित करेंगे और ईसीआरकेयू को पुन: बहुमत से जीत दिलाने के लिए प्रेरित करेंगे।

 ईसीआरकेयू के अध्यक्ष कॉमरेड डी0के0 पांडेय और महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव भी जनसभा में यूनियन और फेडरेशन की उपलब्धियां पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा ईसीआरकेयू के पूर्व अपर महामंत्री बी0के0सिंह भी रेल कर्मियों को एक मजबूत यूनियन बनाने के लिए समर्थन देंगे। ईसीआरकेयू के सहायक महामंत्री बी0बी0पासवान ने बताया कि रेलवे में यूनियन के लिए मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया वर्ष 2007 से शुरू हुई थी। इसमें ईसीआरकेयू ने भारी मतों से जीत हासिल की थी इसके बाद 2013 में भी वह जीत गए। दोनों वार रेल कर्मचारियों के अपार समर्थन से पूर्व मध्य रेल में ईसीआरकेयू को एकलौता मान्यता प्राप्त यूनियन बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

 कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2019 में चुनाव नहीं हो सका । इसके बाद रेलवे बोर्ड ने 4 से 6 दिसंबर 2024 को चुनाव कराने का निर्णय लिया। 22 अक्टूबर 2024 को नामांकन दाखिल करने की तिथि ईसीआरकेयू ने तय की है। ईसीआरकेयू डीडीयू मंडल के सभी शाखा मंत्री 22 अक्टूबर की तैयारी में जुटे हुए हैं। नामांकन दाखिल के पश्चात होने वाले आम सभा में डीडीयू मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी शाखाओं से लगभग एक हजार रेल कर्मचारी को मुख्यालय लेकर पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए डीडीयू मंडल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार केंद्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद केंद्रीय सहायक महामंत्री बी. बी. पासवान शाखा मंत्री मुकेश कुमार सिंह, एस. ़पी़ सिंह, भइया लाल, सुल्तान अहमद, यू. सी. मौर्या सहित सभी शाखा पदाधिकारी पदाधिकारी प्रचार प्रसार में सक्रिय है।

विधायक ने तालाब घाट का किया निरीक्षण, कहा सुंदरीकरण से निखरेगी गांव की सुंदरता

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। धानापुर स्तिथ दशमी पोखरा तालाब का विधायक सुशील सिंह ने रविवार को सुंदरीकरण का शिलान्यास किया। कहा कि इससे गांव की सुंदरता में और निखार आएगी वहीं लोग तालाब के चारों तरफ सुबह-शाम सैर का भी आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्य विकास खंड धानापुर के क्षेत्र पंचायत निधि से कराया जाएगा। जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ है, यह कार्य 1 वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, पोखर के चारों तरफ पौधे भी लगाए जाएंगे।

इस मौके पर अजय सिंह ब्लाक प्रमुख, राजेश सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष, बलवंत सिंह प्रधान, रामप्रवेश तिवारी प्रधान, मिंटू सिंह प्रहलादपुर प्रधान ,गोपाल बिंद, पप्पू यादव प्रधान प्रतिनिधि दुलारे बिन्द। वही छठ पूजा को देखते हुए नगर पंचायत सैयदराजा के तालाब घाट का किया निरीक्षण कर कहा कि छठ महापर्व के दौरान व्रतधारीयो को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो घाट व तालाब के आसपास की सफाई व्यवस्था बहुत ही उत्तम रहे। साथ ही इस बात का भी ध्यान रहे की प्रकाश, पार्किंग की व्यवस्था ठीक रहे। इस मौके पर इस मौके पर दिनेश कुमार अधिशासी अधिकारी, संतोष जायसवाल सभासद, अंकित जायसवाल सभासद, धीरज गुप्ता सभासद, रमेश राय आदि।

पिता ने ठेला लगाकर बेटे गोविंद को बनाया डिफ्टी इंजीनियर

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /,धीनागरीबीनहीं,आत्मविश्वास से आगे बढ़ने की जरूरत को चरितार्थ करने में पिपरी निवासी गोविंद कुमार ने बखूबी निभाया. पिता राजकिशोर ने ठेले पर फल बेचकर पुत्र को डिफ्टी इंजीनियर बनाया. पिता के संघर्ष व बेटे के इस उपलब्धि से पूरा गांव परिवार को बधाई दे रहा है।

पिता ने बताया गोविंद कुमार बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का था. उसने हाईस्कूल राष्ट्रीय इंटर कालेज कमालपुर, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा मेकेनिकल प्रोडक्शन महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक गोरखपुर व बी टेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग कमला नेहरू इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलोजी में दाखिला किया. जिसमे कैम्पस सलेक्शन में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड(बी ई एल)में डिफ्टी इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है. पिता राजकिशोर गरीबी में ठेला लगाकर बेटे को पढ़ाने के बाद इस उपलब्धि को पाकर आंखों में खुशी के आंसू बह रहे है. वहीं गांव के ग्रामीणों ने बेटे के इस उपलब्धि पर पिता का मुंह मीठा कराकर बधाई दिया।

कमला नेहरू इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलोजी(ह्यल्ल्र३)के कैंपस चयन में कुल छह विद्यार्थियों का चयन हुआ. जिसमें चन्दौली जनपद से गोविंद कुमार का चयन हुआ है. गरीबी से निकलकर सफलता की सीढ़ी चढ़ने पर हर कोई मां गुलाबी देवी व पिता राजकिशोर को बधाई दिया।

पिता राजकिशोर ने बताया कि मैं जीवन भर गरीबी में ठेला लगाकर पांच पुत्र व दो बेटियों सहित सात बच्चों को पढ़ाया लिखाया.जिसमें बड़ा बेटा बलवंत कुमार छत्तीसगढ़ पुलिस ,दूसरा बेटा अवर अभियंता एनटीपीसी में नौकरी कर रहा है. जबकि आज चौथे बेटे गोविंद कुमार ने इस उपलब्धि को पाया. जिससे काफी खुशी हो रही है. बावजूद अपने पुराने व्यवसाय को बंद नहीं करूंगा. मैं जीवन भर ठेला लगाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता रहूंगा।

धनतेरस व दीपावली पर स्वर्णकारों को स्थानीय प्रशासन उपलब्ध कराएगी सुरक्षा

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली सकलडीहा। धनतेरस व दीपावली के शुभ अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत सकलडीहा कोतवाली परिसर पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों की आवश्यक बैठक शनिवार को सायं 5:30 बजे बुलाई गई। जिसमें उपस्थित व्यापारियों से उनके व्यवसाय में उत्पन्न होने वाली व्यवधान के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। वहीं व्यापारियों को अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाये जाने के क्रम में विभिन्न प्रकार की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।

इसी के साथ उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर स्वर्ण व्यवसाईयों को विशेष प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने जाने की संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। वहीं चर्चा के दौरान थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि अगर किसी भी व्यापारी को कहीं किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो तुरंत संपर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकता है। वहीं विकट परिस्थितियों में अगर किसी व्यापारी को बिजनेस के परपस से जाना हो, जहां उन्हें सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता महसूस हो वह हमसे मदद प्राप्त कर सकते हैं। जिसके क्रम में सकलडीहा कोतवाली पुलिस व सब इंस्पेक्टर द्वारा उनकी पूरी मदद की जाएगी। इसी के साथ बैंक और अन्य स्थान जहां पर धन का अदान प्रदान करने में सुरक्षा की आवश्यकता महसूस हो वहां भी वह व्यापारी हमसे स्वयं सहायता मांग सकता है।

जिसमें सभी स्वर्ण व्यवसायों की स्थानिक प्रशासन द्वारा पूरी मदद की जाएगी। इसी के साथ सकलडीहा हलका इंचार्ज को क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित बनाए जाने तथा व्यापारियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में निदेशक भी किया गया। जहां इस बैठक में उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार सेठ, संत कुमार सेठ, आनंद सेठ, विनोद कुमार सेठ, विक्की सेठ, दीपक सेठ, सूरज सेठ, दीपू सेठ, आशीष सेठ, गोली सेठ, मुकुंद सेठ, राजेश सेठ, राम आशीष राय के साथ अत्यधिक संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे।