68वी में प्रदेशीय विद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का दूसरा दिन
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। जनपद में इन दिनों सी ए वी इन्टर कॉलेज,प्रयागराज में प्रदेशीय विद्यालयीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का दूसरा दिन आज प्रात: पी एन सिंह ,जिला विद्यालय निरीक्षक,प्रयागराज व सहजिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज एल बी मौर्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके दूसरे दिन की प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसी के साथ प्रतियोगिता प्रारंभ हुई श्रृंगी ऋषि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य के के प्रसाद सी ए वी इंटर कॉलेज व बीएस यादव, के के त्रिपाठी उपस्थित रहे।
मंडलीय क्रीड़ा सचिव बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, जिला बालिका क्रीड़ा सचिव रंजना सिंह ,डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव, बुलंद प्रताप राय मुकेश सिंह,इरशाद अहमद,वीरेंद्र कुशवाहा,रविंद्र मिश्रा, हसबीन अहमद डॉ जयप्रकाश शर्मा, डॉ हरीश चंद्र पटेल,उमेश खरे अजय यादव बृजेश खरे,पवन सिंह, प्रसून सिंह अश्विनी यादव अरुण पांडेय ,अंजना सिंह, आलोक विश्वकर्मा, डॉ अजय यादव ,रवि शंकर,आदि बहुत से शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।साथ ही पी एन सिंह ,जिला विद्यालय निरीक्षक, ने प्रदेशीय खेलों में पदक प्राप्त टीम को सम्मानित किया। जिसमें सर्वप्रथम अंडर-19 क्रिकेट जो की आगरा में आयोजित प्रदेशीय प्रतियोगिता में प्रयागराज ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया तथा प्रदेशीय खो-खो प्रतियोगिता में प्रयागराज की अंडर-19 खो खो टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया दोनों टीमों को सम्मानित किया गया।
तथा आज हुए भारोत्तोलन का परिणाम इस प्रकार रहा जूनियर (बालक वर्ग) 61ॅ में प्रथम_सहारनपुर के नैतिक , द्वितीय मेरठ के निशांत , तृतीय _ मुरादाबाद के मो बिलाल, 55 प्रथम _मेरठ के शाकिब राणा द्वितीय _अलीगढ़ के मनोज कुमार, तृतीय _कानपुर के ऋषि शर्मा सीनियर (बालक वर्ग)61 ॅ प्रथम_मेरठ के नईम, द्वितीय _सहारनपुर के ललित,तृतीय बरेली के सुनील जूनियर (बालिका वर्ग) 49 ह्यॅ प्रथम_मेरठ की निशा, द्वितीय _गोरखपुर की ज्योति तृतीय _आगरा की कुंती कश्यप । सीनियर (बालिका वर्ग)49 प्रथम_मेरठ की राधिका सिंह द्वितीय _बरेली की कनिष्क, तृतीय_गोरखपुर की आंचल*55 प्रथम _मिजार्पुर की संगीता, द्वितीय_सहारनपुर की प्रिया, तृतीय _ आगरा की शालिनी रही।
Oct 23 2024, 09:15