अंबा प्रसाद को बनाया गया महागठबंधन प्रत्याशी, क्षेत्र लौटने पर मिला ज़बरदस्त जनसमर्थन
रामगढ : महागठबंधन की ओर से बड़कागाँव विधानसभा सीट से फिर एक बार अंबा प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के बाद क्षेत्र लौटी अंबा प्रसाद को नागरिकों का भारी समर्थन प्राप्त हुआ, जो उनके प्रति जनता के गहरे विश्वास को दर्शाता है।चुनाव अभियान की शुरुआत करने से पहले, अंबा प्रसाद ने बंजारी माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद, उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों से मुलाकात की और अपने विकास कार्यों पर चर्चा की। घुटवा, घुटवा गेट नंबर दो , बरकाकाना, मतकमा चौक, बोतल मोड, सौंदा डी , सौंदा बस्ती, भुरकुंडा बाजार और चैनगडा जैसे क्षेत्रों में लोगों से मिलते हुए उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए समर्थन की अपील की।अपने भाषणों में अंबा प्रसाद ने बड़कागाँव के लिए उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में विकास के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिससे बड़कागाँव के लोगों को सीधा लाभ मिला है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बार भी अपने क्षेत्र के विकास और प्रगति को ध्यान में रखते हुए पुनः सेवा का अवसर प्रदान करें।अंबा प्रसाद ने इस अवसर पर कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे एक बार फिर से आपके बीच में काम करने का अवसर मिला है। मैं वादा करती हूँ कि यदि आप मुझे फिर से सेवा का मौका देते हैं, तो बड़कागाँव को और भी ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी मेहनत और निष्ठा से काम करूँगी।" चुनाव प्रचार के पहले ही दिन अंबा प्रसाद को मिले इस भारी समर्थन से यह स्पष्ट है कि बड़कागाँव की जनता में उनके प्रति गहरा विश्वास है और वे एक बार फिर अंबा प्रसाद को अपना विधायक चुनने की तैयारी में हैं।
![]()

रामगढ : महागठबंधन की ओर से बड़कागाँव विधानसभा सीट से फिर एक बार अंबा प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के बाद क्षेत्र लौटी अंबा प्रसाद को नागरिकों का भारी समर्थन प्राप्त हुआ, जो उनके प्रति जनता के गहरे विश्वास को दर्शाता है।चुनाव अभियान की शुरुआत करने से पहले, अंबा प्रसाद ने बंजारी माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद, उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों से मुलाकात की और अपने विकास कार्यों पर चर्चा की। घुटवा, घुटवा गेट नंबर दो , बरकाकाना, मतकमा चौक, बोतल मोड, सौंदा डी , सौंदा बस्ती, भुरकुंडा बाजार और चैनगडा जैसे क्षेत्रों में लोगों से मिलते हुए उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए समर्थन की अपील की।अपने भाषणों में अंबा प्रसाद ने बड़कागाँव के लिए उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में विकास के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिससे बड़कागाँव के लोगों को सीधा लाभ मिला है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बार भी अपने क्षेत्र के विकास और प्रगति को ध्यान में रखते हुए पुनः सेवा का अवसर प्रदान करें।अंबा प्रसाद ने इस अवसर पर कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे एक बार फिर से आपके बीच में काम करने का अवसर मिला है। मैं वादा करती हूँ कि यदि आप मुझे फिर से सेवा का मौका देते हैं, तो बड़कागाँव को और भी ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी मेहनत और निष्ठा से काम करूँगी।" चुनाव प्रचार के पहले ही दिन अंबा प्रसाद को मिले इस भारी समर्थन से यह स्पष्ट है कि बड़कागाँव की जनता में उनके प्रति गहरा विश्वास है और वे एक बार फिर अंबा प्रसाद को अपना विधायक चुनने की तैयारी में हैं।





रामगढ़:आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ अजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से बनाए गए अंतरराज्यीय चेक नाका बरलंगा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपयुक्त रामगढ़ एवं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व जिला बल के जवानों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं मौके पर सीएपीएफ के जवानों के लिए रुकने हेतु बेस कैम्प का भी निरीक्षण किया गया । औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से उप निर्वाचन पदाधिकारी, रामगढ़ रविंद्र कुमार गुप्ता, डीएसपी HQ, डीएसपी (prob) सार्जेंट मेजर, थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।
रामगढ : पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस केन्द्र, रामगढ़ में अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद जवानों का नाम पढ़ कर उनको कोटि-कोटि नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई। पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने शस्त्र झुकाकर शहीदों को शोक सलामी दी गई। शहीद जवानों का सर्वोच्च बलिदान हमेशा हम सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को प्रेरित करता रहेगा। पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस उपाधीक्षक (मु०)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू पुलिस उपाधीक्षक (प्रो०), परिचारी प्रवर, रामगढ़, पु०नि० पतरातू/माण्डू/गोला अंचल, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, रामगढ़ /रजरप्पा थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों के द्वारा पुलिस केन्द्र, रामगढ़ में उपस्थित रह कर शहीद जवानों को कोटि-कोटि नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई।
रामगढ़: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामगढ़ चंदन कुमार के न्यायालय में झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 के तहत वैसे अपराधियों जोकि जेल से छूटकर आने पर अपने घर पर न रहकर बाहर से ही व्यावसायियों एवं ठेकेदारों से रंगदारी की मांग करते हुए धमकी देने, विभिन्न स्रोतों से खबर भिजवाकर या खुद जाकर अपने प्रभाव क्षेत्र के ठेकेदारों व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों तथा सीसीएल के पदाधिकारी/ कर्मियों को लेवि के लिए भयभीत करने का कार्य करते हैं एवं जिला बदर किए जाने के उपरांत भी अवांछित रूप से जिला में प्रवेश करने तथा विभिन्न स्रोतों से खबर भिजवाकर या खुद जाकर लेवी के लिए भयभीत करने अथवा वाद के गवाहों व वादी को डराने धमकाने की संभावना एवं अपराधी की गतिविधियों पर प्रतिदिन निगरानी रखने की आवश्यकता से संबंधित मामले में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा की गई सुनवाई में निम्न आदेश जारी किए गए हैं। अपराध कर्मी अशोक महतो, पिता- गोपाल महतो, ग्राम - रोचाप, थाना- पतरातू जिला - रामगढ़ को आगामी 3 महीने अथवा आदर्श आचार संहिता की अवधि समाप्त होने तक जो भी पहले हो प्रतिदिन 10:00 बजे पूर्वाह्न में थाना प्रभारी पतरातू के समक्ष हाजिरी लगाने हेतु आदेश दिया गया है। यदि कोई अनुज्ञप्ति आधारित शस्त्र है तो अविलंब उसे स्थानीय थाने में जमा करना होगा एवं इस अवधि में किसी भी स्थिति में शस्त्र धारित नहीं करना होगा। इसके अलावा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा विधि व्यवस्था लोक शांति बनाए रखने तथा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कुख्यात अपराधी प्रभात कुमार सिंह उर्फ सिक्कू सिंह, पिता शंकर सिंह, ग्राम- स्टाफ कॉलोनी सयाल, थाना- पतरातु(भुरकुंडा), जिला रामगढ़ के विरुद्ध निम्न आदेश जारी किए गए हैं। अभियुक्त को 3 महीने अथवा आदर्श आचार संहिता की अवधि समाप्त होने तक जो भी पहले हो को रामगढ़ जिला क्षेत्राधिकार से निष्कासित (जिला बदर) किया गया है।अभियुक्त को आदेश पारित होने के 24 घंटे के अंदर जिले की सीमा को छोड़ना होगा एवं अगले 3 माह तक जिले की सीमा में बगैर लिखित पूर्वानुमति के प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई अनुज्ञप्ति लाइसेंस आधारित शस्त्र है तो अविलंब उसे स्थानीय थाने में जमा कराएंगे एवं इस अवधि में किसी भी स्थिति में शस्त्रधारित नहीं करेंगे।उक्त सभी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है एवं आदेश की अवमानना अथवा उलंघन झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 की धारा 25 तथा भारतीय दंड संहिता, इत्यादि के अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दंडनीय होगा।
Oct 22 2024, 20:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
30.2k