कार्यकर्ताओं संग बैठकर धनतेरस और दीपावली की खुशियां साझा करूंगा: डाँ वाचस्पति
तेज नारायण कुशवाहा
प्रयागराज। गृहमंत्री अमित शाह असाधारण प्रशासक और कुशलसंगठनशिल्पी है उनके नेतृत्व में भारत की आंतरिक सुरक्षा सशक्त हुई है। श्री शाह दिन-रात विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में जुटे हैं ईश्वर से प्रार्थना है वह स्वस्थ और दीघार्यु हो उक्त बातें अपना दल एनडीए से बारा विधायक डाँ. वाचस्पति ने मंगलवार को काम्या रिसार्ट मैदा जारी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 60वें जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहीं ।
आगे बताया कि जिस प्रकार भाजपा-अपना दल-निषाद पार्टी व एमवी ग्रुप के कार्यकतार्ओं ने अपार मेहनत करके मात्र 13 दिनों में भाजपा कार्यकतार्ओं के नेतृत्व में जिस प्रकार हमें अपना जनप्रतिनिधि चुना उसी प्रकार एक-एक गांव में विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उस लक्ष्य की ओर निरंतर कार्य चल रहा है। वहीं श्री वाचस्पति ने कहा आगामी धनतेरस व दीपावली के त्योहारों को अपने कार्यकतार्ओं संग मनाते हुए कुछ उपहार भेंटकर खुशियां बांटेंगे। बूथ तक के कार्यकतार्ओं का सम्मान करना प्राथमिकता है। क्रमश: एक-एक करके हम बूथ तक के कार्यकतार्ओं के साथ बैठकर खुशियां बांटेंगे और क्षेत्र की जानकारी हासिल कर विकास के लक्ष्य को पूरा करेंगे। अध्यक्षता कर रहें भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष व विधायक बारा डाँ. वाचस्पति ने कार्यकतार्ओं संग केक काटकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।
जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा बारा विधायक ने जिस प्रकार कार्यकतार्ओं की चिंता करते हैं वह अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं कार्यकतार्ओं का सम्मान ही मोदी योगी के लक्ष्यों की पूर्ति करेगा । उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी ने देते हुए बताया कि संचालन जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल ने करते हुए स्वागत किया व आभार जिला महामंत्री राजेश शुक्ला ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला मंत्री प्रकाश शुक्ल प्रचंड, कमलेश त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज गुप्ता, आईटी प्रमुख शतीश विश्वकर्मा, अनूसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष राजमणि पासवान, सुभाष सिंह पटेल, सुधाकर पांडेय,कुशलजैन,मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह पटेल,जगत नारायण शुक्ला,शंकरलाल पांडेय,नीरज केसरवानी,उमेश शुक्ला,पंकज पांडेय, दिनेश प्रजापति, सुनील प्रजापति, रत्नाकर सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Oct 22 2024, 19:55