भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन का किसान पंचायत चायल तहसील में सम्पन्न हुआ, सौंपा ज्ञापन
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज।कौशाम्बी जिलाध्यक्ष राजू सिंह के अगुवाई में भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन द्वारा किसान पंचायत का आयोजन चायल तहसील में किया गया।पंचायत में क्षेत्र के किसानों ने अपनी अपनी समस्याये को लेकर पहुचे।पंचायत में कई मामले आये।संगठन के पदाधिकारियों ने समस्याओ को सुनकर ज्ञापन तैयार किया।
ज्ञापन में किसान बीमा योजना अंतर्गत नुकशान हुए फसलो की भरपाई हो, किसानों के घरों के ऊपर से विद्युत तार हटाया जाए, किसानों के खेतों के बीच खड़े विद्युत पोल को किनारे किया जाय, ग्रामीण क्षेत्रो में बगैर नंबर प्लेट के ट्रैक्टरों द्वारा ओवरलोड बालू का परिवहन किया जाता है इसे तत्काल रोक जाय, बीमारियों का प्रकोप देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में दवा का छिड़काव किया जाय।
कौशाम्बी जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान जिलाधिकारी कौशाम्बी मधुशुदन हुलगी एक ईमानदार व कर्मठ अधिकारी है।इस तरह के अधिकारी अगर रहे तो कौशाम्बी के किसानों को भ्रस्टाचार से राहत मिल सकती है।राजू सिंह ने कहा कि भानु संगठन कई बार ओवरलोड व अवैध खनन के लिये ज्ञापन दिया था लेकिन किसी अशिकारी ने कैय्वाहि नही किया।वर्तमान जिलाधिकारी ने इसे कर दिखाया और एंटी करप्शन की टीम ने सच्चाई की पोल खोल दिया।
बैठक में जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अरुण कन्या,जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव,तहसील अध्यक्ष शारदा प्रसाद अग्रहरी,अर्जुन पंडित,दिवाकर कुशवाहा,उदल प्रजापति,सुशीला देवी,रवि आदि किसान भाई बहन सामिल रहे।
Oct 20 2024, 20:11