सरायकेला : बुधराम मुंडा के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद एसएलआर जमीन में गाड़कर भागे थे नक्सली, पुलिस ने खोद निकाला ।नक्सलियों को पकड़ने के लिए ।
चाईबासा : कोल्हान के
नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षा बलो को लगातार सफलता मिल रही है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के आस-पास जंगली व पहाड़ी क्षेत्र से पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने दो एसएलआर बरामद किया है। इन्हें जमीन में गाड़कर रखा गया था, जिन्हें सुरक्षा बल के जवानों ने खोदकर निकाल लिया। एसपी आशुतोष शेखर ने आज अपने कार्यालय कक्ष में प्रवेश वार्ता आयोजित कर बताया कि पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार जिन दो एसएलआर को बरामद किया गया है उन्हें प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्यों अमित मुण्डा, प्रभात मुण्डा, चमन उर्फ लम्बु, सालुका कायम, रिसिब उर्फ जिउरी, बुलबुल, बीर सिंह, हेमंती एवं संजय ने मिलकर जमीन खोदकर गाड़ दिया था। एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन आदि को पकड़ने के लिए चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन, 157 बटालियन, 134 बटालियन, 26 बटालियन व 11 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 18 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना यह थी कि इसी वर्ष मई में नक्सली संगठन के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें नक्सली संगठन का सदस्य बुधराम मुण्डा मारा गया था। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के पश्चात नक्सली अमित मुण्डा, प्रभात मुण्डा, चमन उर्फ लम्बु, सालुका कायम, रिसिब उर्फ जिउरी, बुलबुल, बीर सिंह, हेमंती एवं संजय के द्वारा कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में जमीन खोदकर हथियारों को छिपा दिया गया था। पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने की कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पारण राणा के नेतृत्व में सीआरपीएफ 157 बटालियन के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए उक्त जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया। इस अभियान के दौरान 19 अक्टूबर को कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के आस-पास जंगली-पहाड़ी क्षेत्र से 2 एसएलआर बरामद करते हुए जब्त किया गया है। क्षेत्र में अब भी नक्सल विरोधी अभियान जारी है।
Oct 20 2024, 19:58