/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz माता वैष्णों देवी मंदिर में करवा चौथ व्रत कथा का आयोजन , 351 सुहागिन महिलाओं ने की अखंड सुहाग की प्रार्थना RAMGARH NEWS
माता वैष्णों देवी मंदिर में करवा चौथ व्रत कथा का आयोजन , 351 सुहागिन महिलाओं ने की अखंड सुहाग की प्रार्थना

रामगढ़। हाथों में मेहंदी व पांवों में महावर रचाए रामगढ़ की सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर अपने पति की दीर्घायु व अच्छे जीवन की कामना को लेकर करवा चौथ का व्रत रखा। शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर परिसर में रविवार की संध्या समय व्रत रखने वाली रामगढ़ सहित आस पास क्षेत्र की 351 सुहागिन महिलाओं ने पूजा अर्चना की और करवा चौथ की कथा सुनी। पंजाबी हिन्दू बिरादरी ने व्रतधारी महिलाओं के लिए मंदिर परिसर में मां करवा की कथा सुनाने का विशेष प्रबंध किया था। कथा में पंजाबी समुदाय के अलावे अन्य समाज की सुहागिन महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और मां करवा की पूजा अर्चना कर कथा सुनी। करवा चौथ की कथा माता वैष्णों देवी मंदिर के पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा ने परंपरागत ढंग से सुहागिन महिलाओं को सुनाई। हाथों में पूजा की थाली लिए पहुंची सुहागिन महिलाओं की उपस्थिति से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। पंजाबी हिन्दू बिरादरी के पदाधिकारियों ने सभी व्रती महिलाओं और कथा सुनने आई अन्य महिलाओं को माता वैष्णों देवी के आशीर्वाद के रूप में एक-एक चुनरी भेंट दी गई। पंजाबी हिन्दू बिरादरी के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार महेश मारवाह ने बताया कि करवा चौथ सौभाग्यवती महिलाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत है।इस व्रत में महिलाएं प्रातःकाल सूर्योदय से पहले स्नान आदि से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प लेकर दिन भर निर्जला उपवास करती हैं। संध्या समय मां करवा की कथा सुनती हैं और चंद्रोदय के बाद अर्घ्य देती हैं। अर्घ्य देने के बाद अपने पति के हाथों जल ग्रहण कर अपना व्रत पारण करती हैं। कुंवारी कन्याएं भी मनपसंद वर एवं घर की कामना लिए यह व्रत रखती हैं और मां गौरी की पूजा अर्चना करती हैं। सुहागिन स्त्रियां इस व्रत की तैयारी काफी दिनों पूर्व से ही शुरु कर देती हैं, क्योंकि इस व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं दुल्हन की तरह सजती-संवरती हैं।
विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध उत्पाद विभाग द्वारा चलाया गया छापेमारी अभियान ।
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के उपरांत के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के निदेशानुसार रविवार को सहायक आयुक्त उत्पाद सुनील कुमार चौधरी के आदेशानुसार उत्पाद बल एवं सशस्त्र गृहरक्षकों के सहयोग से बरकाकाना थाना अंतर्गत बरटोला पोचरा, पारटांड पोचरा एवं रामगढ़ थाना अंतर्गत गौशाला रोड, गोसा आदि जगहों पर अवैध शराब बिक्री एवं निर्माण के विरूद्ध सघन व व्यापक छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान के दौरान 18 पीस विदेशी शराब, 6 पीस बोतल बीयर, 18 पीस केन बीयर से कुल 4 लीटर अवैध विदेशी शराब, 22 लीटर बीयर, 25 लीटर महुआ शराब एवं 100 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया। उक्त छापामारी अभियान में गोसा से अनिल कुमार महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) के तहत गिरफ्तार किया गया है। जबकि बरटोला पोचरा से रामलाल साव एवं पारटांड पोचरा से संदीप मुंडा के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, सिपाही नरेश महतो, कमलेश कुमार, प्रेम सिंह एवं अधीनस्थ सशस्त्र गृहरक्षक के जवान उपस्थित थे।
रामगढ एसपी ने रामगढ़ में आने वाले बाह्य बल के आवासन हेतु चिन्हित आवासन स्थलों के मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया ।
रामगढ : अगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को अजय कुमार (भा०पु० से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा रामगढ़ जिला में आने वाले बाह्य बल के आवासन हेतु चिन्हित आवासन स्थलों के मूलभूत सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में चंदन कुमार वत्स, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पवन कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू, फौजान अहमद, पुलिस उपाधीक्षक (प्रो०), मन्टू यादव, प्रचारी प्रवर, रामगढ, योगेन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक, पतरातू अंचल एवं पतरातू अनुमण्डल के सभी थाना/ओ०पी० प्रभारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान आवासन के लिए मूलभूत सुविधा, कैम्प सुरक्षा, आदि के बारे में उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने हेतु बाह्य जिला से आने वाले सशस्त्र बलों के आवासन हेतु चिन्हित स्थलों का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
रामगढ एसपी अजय कुमार ने अंतरजिला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया ।
रामगढ : अगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को अजय कुमार (भा०पु० से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अंतर जिला चेकपोस्ट तालातांड पतरातू घाटी (राँची सीमा) एवं पालू पतरातू खेलारी रोड़ का औचक निरीक्षण किया गया एवं चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। औचक निरीक्षण में चंदन कुमार वत्स, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पवन कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू, फौजान अहमद, पुलिस उपाधीक्षक (प्रो०), मन्टू यादव, प्रचारी प्रवर, रामगढ, योगेन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक, पतरातू अंचल एवं पतरातू अनुमण्डल के सभी थाना / ओ०पी० प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा उपस्थित पुलिस पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं सी०ए०पी०एफ० सशस्त्र बल/जिला बल के साथ मिलकर दूसरे जिला से रामगढ़ आने-जाने वाले वाहनों का जाँच किया गया। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों को रामगढ़ जिला से आने जाने वाले वाहनों का अच्छे से जाँच करने का सख्त निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने हेतु जिले में बनाये गये सभी अंतर जिला व अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
भुरकुंडा ओपी में अवैध कोयला लदे पांच ट्रक जप्त
रामगढ (भुरकुंडा) : पुलिस ने शनिवार को भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला लदे पांच ट्रकों को जब्त किया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि रांची जिले के खलारी क्षेत्र की ओर से अवैध कोयला लदे ट्रक रामगढ़ जिले में प्रवेश किए थे। जैसे ही उन्हें गुप्त सूचना मिली तत्काल पतरातू क्षेत्र की पुलिस को अलर्ट किया गया।एसपी के निर्देश पर भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार ने वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान पांच ट्रकों को रोका गया। सभी 12 चक ट्रकों पर अवैध कोयला लादा गया था और इसकी तस्करी की जा रही थी। जब ट्रकों में जेएच 12 डी 0692, जेएच 02 जेड 6053, जेएच 01 बीसी 9474, जेएच 02 एएस 7553, जेएच 02 एबी 6053 शामिल हैं। एसपी ने बताया कि कोयला तस्करी किसके इशारे पर हो रही थी और तस्करों में कौन-कौन शामिल हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान सभी ट्रकों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर चुनाव व्यय निगरानी समिति की हुई समीक्षा बैठक।
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर शनिवार को व्यय प्रेक्षक 22 बड़कागाँव सुमेंदु कुमार दास (IRS) की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक,रामगढ़ अजय कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभा कक्ष में चुनाव व्यय निगरानी समिति के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और सफल संचालन हेतु बनाए गए चुनाव व्यय निगरानी समिति द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षक 22 बड़कागाँव सुमेंदु कुमार दास (IRS) ने उपस्थित समिति के सभी सदस्यों को पारदर्शिता के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए टीमवर्क के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सीजर प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया साथ ही जांच के दौरान आ रही समस्याओं की जानकारी लेते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारियों की दुविधाओं को भी दूर किया गया। वहीं बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने व्यय निगरानी समिति के सदस्यों से कहा कि जांच के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करें साथ ही संबंधित पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारी सह वन प्रमंडल पदाधिकारी रामगढ़ नितेश कुमार, वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रामगढ़ रॉबिन टोप्पो, वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता रामगढ़ कुमारी गीतांजलि, निर्वाची पदाधिकारी रामगढ़ सह अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ अनुराग कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रामगढ़ रविंद्र कुमार गुप्ता, सहायक उत्पाद आयुक्त, राज्य कर सहायक आयुक्त रामगढ़ , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़ डॉ प्रभात शंकर सहित अन्य उपस्थित थे।
रामगढ़ पुलिस ने दो महीने से फरार चल रहे दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
रामगढ़ : अजय कुमार, (भा०पु०से०), पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ थाना काण्ड सं0-225/24, दिनांक-10.08.2024, धारा 420/467/468/469/506/34 भा०द०वि० के प्राथमिकी अभियुक्त गुलाम रजा उम्र 30 वर्ष पिता-सयुब अंसारी एवं नियामत अंसारी, उम्र-70 वर्ष, पिता-स्व० जफर अंसारी दोनो सा०‌ कुन्दरू कला, थाना जिला रामगढ़ अपने घर पर रह रहे है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा इस संदर्भ में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पु०नि० सह थाना प्रभारी, रामगढ़ थाना के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त छापामारी दल के द्वारा पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के दिशा-निर्देशन में रामगढ़ थाना अन्तर्गत ग्राम-कुन्दरूकला, जिला रामगढ़ में छापामारी अभियान चलाया गया छापामारी अभियान के दौरान अभियुक्त गुलाम रजा एवं नियामत अंसारी, को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। इस छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कर्मी पु०नि० कुष्ण कुमार पु०नि० सह थाना प्रभारी, रामगढ़,पु०अ०नि० उपेन्द्र कुमार, पु०अ०नि० मन्टु कुमार शर्मा एवं रामगढ़ थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।
महिलाओं के साथ-साथ युवा और बुजुर्गों का आजसू पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है : सुनिता चौधरी
रामगढ : आजसू पार्टी रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी शुक्रवार को रामगढ़ शहर में जनसंपर्क के दौरान रामगढ़ पंचवटी स्थित जीएस कॉम्पल्स में आर्या स्लिमिंग थैरेपी वा सैलून में जावेद हबीब की संचालक शिवांगी प्रिया ओर आर्यन कंप्यूटर के संचालक राकेश आर्यन संयुक्त रूप से आज उनकी अगुवाई में दर्जनों महिलाएं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की l मौके पर सुनीता चौधरी ने कहा कि सिंवांगी प्रिया, राकेश आर्यन ओर उनकी टीम की जुड़ने से पार्टी को लाभ होगी l झारखंड की जनता बदलाव चाह रही है इस बार झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी l जिस तरह से रामगढ़ विधानसभा में महिलाओं का विश्वास आजसू पार्टी में बढ़ती जा रही है महिलाएं के साथ साथ युवा, बुजर्ग सभी का साथ मिल रही है l निश्चित ही रामगढ़ विधानसभा की देव तुल्य जनता विकाश के प्रति अपना मतदान करेंगे l मौके पर सभी से अपील किया कि आप सभी अपने अगल-बगल के लोगों को जागरूक करें ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना मत का प्रयोग जरुर करें l एनडीए गठबंधन के प्रेस कांफ्रेंस के बाद झारखण्ड की देव तुल्य जनता पुरी तरह से तयार है l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल एवं संचालन नगर सचिव नीरज मंडल ने किया l इस कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष संजय बनारसी, जिला उपाध्यक्ष बिभन सिंह, सरिता देवी, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनुपमा सिंह, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष रोहित सोनी, दीपू गुप्ता, पंकज दांगी, सारदा देवी, टिंकू कुशवाहा मौजूद थे l जनसंपर्क मे पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में, कंचन देवी शोभा देवी , गीता देवी, प्रतिभा देवी बीना देवी स्वामी देवी शिवांगी देवी, बेबी देवी, कस्तूरा देवी, रेशमा देवी कुमार खाता देवी पार्वती देवी प्रेमा देवी प्रतिमा देवी , बबीता देवी, ममता देवी, सुमित,कमलेश, कुमार, अकरम, रोहित सिंह, शेखर, निखिल, सुप्रिया, अभिलाषा, नीतीश, संध्या , निशु ने किया l
भाजपा मांडू विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
रामगढ : रामगढ़ भाजपा जिला कार्यालय में, भाजपा मांडू विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा नेता रंजीत कुमार सिंहा की अध्यक्षता में हुई!! बैठक में मांडू विधानसभा के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं के भावना को दरकिनार कर लिए गए निर्णय का एक स्वर में विरोध किया!! सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि भाजपा मांडू विधान सभा में लगातार बेहतर प्रदर्शन करती रही है 2014 विधानसभा में हम कार्यकर्ताओं ने भाजपा को कांटे की टक्कर में लाकर खड़ा कर दिया, वही 2019 में कार्यकर्ताओं ने मांडू विधानसभा को जीतकर भाजपा के झोली में दिया!!साथ ही साथ हजारीबाग लोकसभा चुनाव में मांडू विधानसभा से 32000 वोट से आगे होकर प्रथम स्थान पर रहे और चुनाव घोषणा होते के साथ पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के हर फोरम में एक ही आग्रह किया कि पार्टी किसी कार्यकर्ता को चुनाव लड़ाए ओर हम लोग यह सीट जीतकर भाजपा की झोली में देंगे लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने भाजपा कार्यकर्ताओं के इस भावना को दरकिनार कर मांडू सीट आजसू को दे दिया इस कारण मांडू विधानसभा के सभी कार्यकर्ता इसको बर्दाश्त करने की स्तिथि में नहीं है जल्द ही हम लोग एक बड़ी बैठक कर कोई बड़ा निर्णय लेंगे!!
इस बैठक में मुख्य रूप से अमरेंद्र गुप्ता, चंद्रनाथ भाई पटेल, खुशी लाल महतो, सर्वेश सिंह, रणधीर सिंह, जागेश्वर प्रजापति , डॉक्टर रामसेवक प्रसाद, मनोज गिरी, टोकेश सिंह, शशि कुमार, बसंत प्रजापति, नारायण महतो,, संजय शाह, गिरधारी महतो, रूपलाल कुमार पटेल, रमेश कुमार, प्रदीप प्रसाद, अरुण यादव, शंकर करमाली, हीरालाल तिवारी, सुनील प्रसाद,सुरेश केशरी इत्यादि उपस्थित थे।
विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर नामांकन प्रक्रिया की प्रारंभ के पूर्व, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने किया औचक निरीक्षण।
रामगढ़:आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के द्वारा अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ स्थित प्रारम्भ हो रहें 22-बड़कागाँव विधानसभा निर्वाचन की नामांकन प्रक्रिया पूर्व किया गया औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्वाची पदाधिकारी 22 बड़कागांव -सह -भूमि सुधार उपसमाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को बताया कि नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ होने से पूर्व प्रातः 9 बजे पूरी नामांकन प्रक्रिया का मॉक ड्रिल कराया गया। ताकि पूरी नामांकन की प्रक्रिया सही तरीके से निष्पादित की जा सके । मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने नामांकन प्रक्रिया में प्रदर्शित के संबंध में उपस्थित सभी पदाधिकारी व कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। मौके पर दोनो विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी,उपनिर्वाचन पदाधिकारी एवम RO सेल के सभी कर्मी उपस्थित थे।