/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz *तहसील में महिला शौचालय की मांग, खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन* Prayagraj
*तहसील में महिला शौचालय की मांग, खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- कोरांव तहसील जो जनपद से 70 किमी की दूरी पर स्थित है। जहां पर वादकारियों में पुरुष व महिलाएं बराबर आतीं हैं। किन्तु जहां केंद्र व राज्य सरकार लगातार खुले में शौच न जाने के लिए कटिबद्ध है, किन्तु तहसील कोरांव प्रांगण में आज तक महिलाओं के लिए कोई भी शुलभ शौचालय का आज तक निर्माण कार्य नहीं किया गया।

जिसको लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामा कान्त त्रिपाठी ने खण्ड विकास अधिकारी से समस्या को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।जिस पर खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बैदवार गांव के ग्राम विकास अधिकारी से आख्या मांगते हुए जल्द ही तहसील कोरांव प्रांगण में महिला शौचालय के निर्माण का आश्वासन दिया।

*महाकुम्भ 2024-25 के आयोजन को लेकर गोष्ठी का आयोजन, मेले से जुड़ी तैयारियों पर मंथन*

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज- महाकुम्भ मेला-2024-25 के आयोजन को लेकर त्रिवेणी सभागार, रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस आयुक्त द्वारा सिविल डिफेन्स प्रयागराज व डिजिटल वॉलेंटियर के साथ गोष्ठी की गयी।

इस गोष्ठी में इन बिंदूओं पर चर्चा की गीई-

1-मेला क्षेत्र में तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं आगन्तुकों के सुगम आवागमन हेतु भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में सिविल डिफेन्स के पदाधिकारियों से विस्तृत परिचर्चा की गयी।

2-सिविल डिफेन्स के वालंटियर को पुलिस बल के साथ प्रमुख स्थानों पर नियोजित किये जाने व श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में योगदान किये जाने की कार्ययोजना तैयार करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये।

3-श्रद्धालुओं के आने एवं वापस जाने के लिए अलग-अलग मार्ग तथा भीड़ बढ़ने की स्थिति में पूर्व निर्धारित होल्डिंग एरिया में ले जाने के सम्बन्ध में सिविल डिफेन्स के पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर महत्वपूर्ण बिन्दुओं यातायात व श्रद्धालुओं के मूवमेन्ट प्लान में सम्मलित करने का निर्णय लिया गया।

4-मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर स्थित रैन बसेरो में सिविल डिफेन्स द्वारा सहयोग प्रदान करने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया।

5-सिविल डिफेन्स के वालंटियर को भी भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा सम्बन्धी अभिसूचना संकलन का प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

6-पुलिस व डिजिटल वालंटियर के मध्य समन्वय बनाकर कार्य करने पर विशेष बल दिया गया, जिससे कि श्रद्धालुओं को सभी सुसंगत सूचनाएं समय से प्राप्त हो सके और बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके।

7-डिजिटल वालंटियर के माध्यम से मेले में व्यवस्थाओं व यातायात डायवर्जन का सरल वीडियो के माध्यम से प्रचार प्रसार व असत्य एवं भ्रामक सूचनाओं का खण्डन करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये।

गोष्ठी में सिविल डिफेन्स प्रयागराज के चीफ वार्डेन अनिल कुमार, डिप्टी चीफ वार्डेन सादिक हुसैन सिद्दकी, डिप्टी कन्ट्रोलर नीरज मिश्रा व अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला, पुलिस उपायुक्त अपराध, पुलिस उपायुक्त नगर, पुलिस उपायुक्त यातायात व सिविल डिफेन्स के पदाधिकारी/कर्मचारी व डिजिटल वालंटियर उपस्थित रहे।

*लखीमपुर, सदर विधायक योगेश वर्मा मामले में भारतीय कुर्मी महासभा ने डीएम को दिया ज्ञापन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा हरिश्चंद्र पटेल के निर्देश पर लखीमपुर में सदर विधायक माननीय योगेश वर्मा के ऊपर हुए जानलेवा हमले के मामले में भारतीय कुर्मी महासभा प्रयागराज ने प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल के नेतृत्व में प्रयागराज के जिला अधिकारी को प्रदेश व्यापी ज्ञापन दिया।

रती कुर्मी महासभा ने मांग किया है कि अपराधी अवधेश सिंह एवं उसके साथियों की तत्काल गिरफ्तारी कर सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जाए।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल, जिला अध्यक्ष संजय कुमार पटेल, अधिवक्ता परिषद के जिला महासचिव एडवोकेट संजय कुमार पटेल, विजय कुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह पटेल जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह पटेल, ज्ञानचंद बिंद, जिला सचिव सुरेश कुमार पटेल, बलराज पटेल, अतुल सिंह पटेल, कुमारी सपना पटेल, शैलेंद्र सिंह, दयाशंकर सिंह पटेल, रामाश्रय पटेल, नरेंद्र सिंह पटेल, रमेश कुमार साहनी, धनीराम पटेल, सुनील सिंह पटेल एवं एडवोकेट कुमारी सपना पटेल, एडवोकेट कृष्णा पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव याचिका खारिज

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी लोकसभा चुनाव के खिलाफ विजय नंदन की तरफ से दाखिल चुनाव याचिका खारिज कर दी।

कोर्ट ने चुनाव याचिका 45 दिन की मियाद सीमा की समाप्ति के बाद दाखिल करने के कारण काल बाधित करार देते हुए सुनवाई करने से इंकार कर दिया। यह आदेश न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह ने दिया है। चुनाव याचिका तीन सितम्बर को पेश की गई थी। निर्धारित अवधि से 19 दिन देरी से दाखिल की गई।

जनप्रतिनिधित्व कानून में याचिका दाखिल करने में हुई देरी की माफी की कोई व्यवस्था नहीं है। चुनाव याचिका समय सीमा 45 दिन के भीतर दाखिल करने पर ही सुने जाने की व्यवस्था है। कोर्ट ने याची से पूछा था कि क्या वह इस पहलू पर समय लेना चाहते हैं। याची ने समय की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने याचिका को 18 अक्टूबर को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था।

याचिका के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजय नंदन का नामांकन खारिज कर दिया था। जनहित पार्टी से जुड़े मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के निवासी विजय नंदन का कहना है कि निर्वाचन अधिकारी ने उनका नामांकन गलत तरीके से खारिज किया था।

चुनाव याचिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्वाचन रद्द करने तथा याची के नामांकन को वैध करार देकर वाराणसी सीट पर फिर से चुनाव कराने की मांग की गई थी।

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर विभिन्न मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर रामायण पाठ,भजन,कीर्तन आदि कार्यक्रमों का आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार,संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन, प्रयागराज द्वारा जनपद के पांच प्रमुख मंदिरों यथा श्रीराम-जानकी,हनुमान तथा वाल्मीकि मंदिरों में आयोजित किया गया।

उ० प्र० शासन के आदेशानुसार ज़िलाधिकारी प्रयागराज द्वारा विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्वों के अंतर्गत जनपद स्थित श्री हनुमत् निकेतन सिविल लाइंस, बड़े हनुमान जी मंदिर त्रिवेणी संगम, माता शांता-श्रृंगरृषि आश्रम श्रृंगवेरपुरधाम, भरद्वाज आश्रम बालसन चौराहा और महर्षि वाल्मीकि मंदिर (लकटहा )पनासा,करछना स्थित मंदिरों में निर्धारित समयानुसार रामायण पाठ,भजन,कीर्तन आदि कार्यक्रमों को चयनित भजन मण्डलियों द्वारा सम्पन्न कराया गया।

ज़िलाधिकारी द्वारा सौंपे गए दायित्वों के अंतर्गत पाण्डुलिपि अधिकारी द्वारा श्री हनुमत निकेतन मंदिर सिविल लाइंस,प्रयागराज में तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी राकेश कुमार वर्मा द्वारा उपनिदेशक सूचना के अनुरोध पर भारद्वाज मुनि के प्रतिमा स्थल बालसन चौराहा पर कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। सर्वप्रथम हनुमत निकेतन सिविल लाइंस स्थित मंदिर में नियुक्त पर्यवेक्षक अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय श्री प्रेम नारायण प्रजापति की उपस्थिति में मंदिर प्रबंधन के निर्णयानुसार प्रातः 8 बजे कार्यक्रम प्रारंभ हुआ,वाल्मीकि रामायण की पूजा श्री हरिश्चंद्र दुबे द्वारा सम्पन्न करायी गई तदोपरांत भजन मंडली द्वारा प्रभु श्रीराम के आत्मीय भजन प्रस्तुत कर रामायण पाठ प्रारंभ किया गया। इसी प्रकार दिनेश सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा संगम स्थित बड़े लेटे हनुमान जी मंदिर एवं सुश्री अपराजिता सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी की अगुवाई में श्रृग्वेरपुरधाम स्थित मंदिर में राष्ट्रीय रामायण मेला समिति के सक्रिय सहयोग से संस्कृति विभाग उ०प्र० द्वारा उपलब्ध कराई गई भजन मण्डली द्वारा रामायण पाठ एवं कीर्तन-भजन का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराया गया।

शाम को पाण्डुलिपि अधिकारी की मौजूदगी में हनुमत निकेतन सिविल लाइंस तथा प्रा० सहा०, राकेश कुमार वर्मा व सिविल डिफ़ेंस के अनिल गुप्ता उर्फ अन्नू भैया द्वारा भरद्वाज आश्रम बालसन स्थित भरद्वाज मुनि की प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रमों को मंगल आरती कराते हुए विधिवत् सकुशल सम्पन्न कराया गया। हनुमत निकेतन सिविल लाइंस में अवध नारायण सिंह की मंडली तथा बड़े हनुमान मंदिर में अच्छे लाल विश्वकर्मा, भरद्वाज मुनि प्रतिमा पर शिव बालक पटेल, श्रृग्वेरपुर धाम में राज नारायण पटेल और लकटहा करछना में सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की भजन मण्डलियों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

सभी मंदिरों में कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा एवं श्री हरिश्चन्द्र दुबे प्राविधिक सहायक संस्कृति विभाग द्वारा किया गया। गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार,प्रयागराज द्वारा हनुमत निकेतन सिविल लाइंस एवं भरद्वाज मुनि प्रतिमा स्थल पर उपस्थित होकर निर्धारित कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराया गया।

इस अवसर पर केन्द्र प्रभारी,मिशन शक्ति फ़ेज़-5 नीलिशा यादव, यज्ञ नारायण पटेल, डा0 कुलभूषण पटेल,स्काउट गाइड,उमेश द्विवेदी, संस्कृति विभाग सेे विकास यादव,अजय कुमार मौर्य, मो. शफीक, शुभम कुमार आदि के अतिरिक्त अनेक गणमान्यजनों तथा मंदिर में दर्शन-पूजन हेतु आए हुए श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

डीएम ने दिव्यांग की तत्काल सहायता करते हुए अन्त्योदय राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज।सभी अधिकारी रहें दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील और उनसे संबंधित कार्यो को दें प्राथमिकता एवं हरसंभव करें उनकी मदद- जिलाधिकारी

दिव्यांगों की समस्याओं के निराकरण एवं सहायता के लिए हम हर समय हैं उपलब्ध -जिलाधिकारी

जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने गुरूवार को ग्रामसभा -भवानीपुर, तिसेनतुलापुर, ब्लाक- माण्डा, तहसील-मेजा निवासी 26 वर्षीय दिव्यांग अभिषेक मिश्रा पुत्र दिनेश कुमार मिश्रा को अन्त्योदय राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया और दिव्यांग अभिषेक के परिवार को शौचालय, सोलर लाइट सहित अन्य अनुमन्य सुविधाओं से लाभान्वित कराये जाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया है।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि यदि किसी भी दिव्यांग को इस प्रकार की कोई समस्या हो तो वह उनसे मिलकर बता सकता है, वह उनके लिए हर समय उपलब्ध हैं साथ ही साथ सभी अधिकारियों को दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील रहने व इनसे संबंधित कार्यो को प्राथमिकता पर करने के लिए निर्देशित भी किया हैl

जिलाधिकारी से जनता दर्शन के समय दिव्यांग अभिषेक मिश्र ने 08 अक्तूबर को उन्हें प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि वह आंखों से 100 प्रतिशत दिव्यांग हैं और कुछ भी दिखायी नहीं देता है l वह आयुष्मान व अन्त्योदय राशन कार्ड की पात्रता श्रेणी में आते हैं फिर भी उनका अभी तक आयुष्मान व अंत्योदय राशन कार्ड नहीं बन पाया है, वह दो साल से परेशान हैं और कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिसपर जिलाधिकारी ने उन्हें आयुष्मान व अन्त्योदय राशन कार्ड व अन्य अनुमन्य सुविधाए भी उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया था जिसके क्रम में उन्होंने आज उक्त कार्ड उपलब्ध कराया l

विधि संकाय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष राय के निर्देशानुसार बुधवार को विधि संकाय इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन दिनेश कुमार गौतम-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गयाl

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत इलाहाबाद विश्वविद्यालय में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लीगल एड की उपयोगिता के बारे में समस्त छात्र-छात्राओं को बताया गया व उसके प्रचार प्रसार हेतु प्रेरित किया गया।

सभागार में आयोजित कार्यक्रम के तहत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 14. 12.2024 के बारे में उपस्थित छात्राओं को बताते हुए सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित होने वाले वादों के बारे में बताते हुए मध्यस्थता केंद्र की उपयोगिता व अन्य प्रकार के वादों के सुलभ निस्तारण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपयोगिताओं के बारे में अवगत कराया गया साथ ही कार्यस्थल पर महिलाओ के यौन उत्पीड़न व समान पारिश्रमिक क्षतिपूर्ति योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

इस अवसर पर विधि संकाय के संकायाध्यक्ष आदेश कुमार,कन्वीनर संजीव कुमार व अन्य विधि संकाय के प्राचार्य उपस्थित रहे l यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गईl

महाकुंभ मेल-2025 के दृष्टिगत प्रयागराज जंक्शन पर आयोजित की गयी मॉक ड्रिल

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर वाणिज्य विभाग ने रेलवे सुरक्षा बाल के साथ मिलकर मॉक ड्रिल किया।

इस मॉक ड्रिल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक, दिनेश कुमार; सहायक वाणिज्य प्रबंधक, संजय गौतम; सहायक वाणिज्य प्रबंधक, अनिल गुप्ता एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक, अंजय सिन्हा, वाणिज्य निरीक्षक, वाणिज्य सुपरवाइज़र, टिकट निरीक्षक एवं रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी उपस्थित थे ।

एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के पदाधिकारियों द्वारा नवागंतुक अधिशासी अभियंता का किया गया सम्मान

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज।एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के पदाधिकारियों द्वारा नवागंतुक अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग में पदस्थ हुए मनोज कुमार जायसवाल का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

संज्ञानित कराते चले कि अभी हाल ही में नवपदस्थ अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग प्रयागराज ने अपना कारभार सम्हाला है। एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के पदाधिकारियों द्वारा बुके एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया है।सर्वप्रथम एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी द्वारा नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल को बुके एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।तत्पश्चात संगठन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल सम्मानित किए गए।

इसी क्रम में संगठन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू द्वारा हरित जार देकर सम्मानित किया गया जो उनके मेज की शोभा बढ़ाएगी। एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल बहुत ही सरल स्वभाव एवं हेल्पफुल व्यक्ति हैं एवं निहायत ही ईमानदार व्यक्तित्व के धनी हैं और जिला मंत्री ने यह भी कहा कि एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज हमेशा ही विभाग के प्रति वफादार रहा है और नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल के साथ भी कन्धे से कन्धा मिलाकर विभाग को उच्च शिखर पर ले जाने में पूर्णतः सहयोग करेगा।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्णतः विश्वास है कि नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल के कार्यकाल में एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन संगठन का कोई भी लाम्बित प्रकरण नही रहेगा।

इस शिष्टाचार भेंटवार्ता के दौरान अवर अभियंता एवं भूतपूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन उत्तर प्रदेश ई० हौसला प्रसाद मिश्रा,एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन जनपद फतेहपुर अध्यक्ष स्वर्ण सिंह, एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के उपाध्यक्ष उमेश कुमार,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र यादव एवं जनपद प्रयागराज मण्डल मंत्री बृजेश सिंह सहित आस पास बहुत से अधिकारी एवं कर्मचारी लघु सिंचाई विभाग उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव प्रवीण केसरवानी बने फूलपुर उपचुनाव के प्रभारी

प्रयागराज। चुनावी बिगुल फुंकते ही समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को धूल चटाने के मंसूबे को लेकर हर वर्ग और हर धर्म में अपनी पैठ बढ़ाने को सर्व समाज के साथ व्यापारी वर्ग को साधने को गुणां भाग में लग गई है इसी को देखते हुए व्यापारी नेता व समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार केसरवानी जो व्यापारी समाज में अच्छी पैठ रखते हैं ।

उनको समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की अनुमती से फूलपुर उपचुनाव में व्यापारीयों में चुनाव प्रचार की कार्य योजना समाजवादी पार्टी की नीतियों संगठन की समीक्षा व चुनाव प्रबन्धन में सहयोग के लीए चुनाव प्रभारी की ज़िम्मेदारी सौंपी है।उन्होंने आशा व्यक्त कि के प्रवीण केसरवानी फूलपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के चुनाव प्रबन्धन से लेकर वरिष्ठ नेताओं के आगमन व चुनाव जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और व्यापारी वर्ग को लामबंद कर फूलपुर में समाजवादी झण्डा फहराने में सफलता दिलाने का प्रयास करेंगे।