/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png StreetBuzz बहराइच हिंसा: राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी सरफराज का एनकाउंटर, नेपाल भागने की फिराक में था Jyoti Shukla
बहराइच हिंसा: राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी सरफराज का एनकाउंटर, नेपाल भागने की फिराक में था





डेस्क: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी और हिंसा हुई थी। इस हिंसा में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की हत्या भी कर दी गई थी। अब इस घटना में शामिल आरोपी सरफराज का एनकाउंटर हुआ है। वहीं, एक और आरोपी कमील को भी गोली लगने की खबर सामने आई है। फिलहाल दोनों आरोपी घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि रविवार को बहराइच में दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर गोली लगने से 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी और पथराव तथा गोलीबारी में करीब छह लोग घायल हो गए थे।

बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हामिद के दो बेटों मोहम्मद कमील और सरफराज को गोली लगी है। सीएससी अधीक्षक डॉक्टर चंद्रभान  के अनुसार एक आरोपी के दाहिने पैर में और दूसरे आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद आरोपियों को एंबुलेंस से बहराइच के लिए रवाना कर दिया गया है।

राम गोपाल मिश्रा की हत्या के बाद बहराइच में हिंसा फैल गई थी। भीड़ द्वारा बड़े स्तर पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई। भीड़ ने घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों, वाहनों आदि में आग लगा दी जिसके बाद बहराइच पुलिस ने कई अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज कीं। पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर अब तक 55 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बहराइच में हिंसा और राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी नेपाल भागने की फिराक में लगे हुए थे। इससे पहले बुधवार को यूपी पुलिस ने इस मामले के एक अन्य आरोपी दानिश को भी गिरफ्तार किया था। केस में चौथे नंबर पर नामजद मोहम्मद दानिश उर्फ राजा उर्फ साहिर को बुधवार शाम चार बजे राजी चौराहा से गिरफ्तार किया गया था। वह भी नेपाल भागने की फिराक में था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की मौत सदमे और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई थी। मिश्रा के शरीर पर 25 से 30 छर्रे लगे थे और उसके शरीर पर चोट के भी निशान थे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक राम गोपाल मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की थी। सीएम योगी ने हत्या के दोषियों पर कार्रवाई और मृतक के परिवार को मदद देने का भी आश्वासन दिया था।
'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाला फैजल बोला- नशे में वीडियो बना लिया, मुझे देश से बहुत प्यार है

डेस्क: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाला फैजल अब हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहा है। फैजल ने एक न्यूज चैनल से कहा "मेरा हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा। पाकिस्तन मुर्दाबाद है, मुर्दाबाद रहेगा। उसने कहा "इससे मैं बहुत प्यार करता हूं। इसी में मरूंगा, इसी में जिऊंगा। इस धरती पर आया हूं, इसी में निशानी है। मजाक हो रहा था नशे में था, कुछ लोग वीडियो बना रहे थे, उन्होंने वीडियो वायरल कर दिया। लेकिन ऐसा कोई न करे, देश से मुझे बहुत प्यार है। सब कानून का पालन करें। मैं कानून का पालन करता हूं और सब कानून का पालन करते रहें।"

फैजल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह देश विरोध नारे लगा रहा था। इसके बाद उसे जेल हुई तो अकल ठिकाने आई। उसे इस शर्त पर जमानत मिली है कि वह हर मंगलवार को भारत माता की जय बोलने के साथ तिरंगे को सलामी देगा। उसे 21 बार ऐसा करना होगा।

फैजल ने कहा "मजाक हो रहा था, नशे में था। कुछ लोग वीडियो बना रहे थे। उन्होंने वीडियो वायरल कर दिया। मुझे नहीं मालूम था मेरे साथ ऐसा हो जाएगा। मैं अंगूठा छाप हूं। मैं पढ़ा लिखा नहीं हूं। पहली क्लास नहीं गया। आइंदा कभी मुझसे गलती नहीं होगी। पाकिस्तान और हिंदुस्तान का मैंने फैसला कर दिया था। मैं कानून का पालन करता हूं। देश का भी बहुत पालन करता हूं। ऐसी गलती किसी से भी नहीं हो। भाई लोग गलती करना भी नहीं है। मिसरोद थाने को हर मंगलवार को पहले महीने में आना है और झंडे के सामने सेल्यूट करना है मुझे और हर दूसरे मंगलवार को आना है। फैजल ने कहा "मैं हर मंगलवार आऊंगा 10:00 बजे को आऊंगा। 10 से 12 के बीच में आना है। मुझे बहुत अफसोस है। माफी चाहता हूं दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी।

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस पर कहा कि यह उन लोगों के लिए हाई कोर्ट की नजीर के तौर पर है। इसे सबक के रूप में लीजिए पाठ के रूप में लीजिए। हिंदुस्तान में रहते हो तो हिंदुस्तान का गाओ, रहते यहां पर हो खाते हिंदुस्तान का हो और गाते पाकिस्तान का हो। यह निर्णय स्वागत योग्य है। कोर्ट ने अच्छी पहल की है। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे अगर लगाओगे, भारत के विरोध में नारे लगाओगे तो यह ठीक नहीं है। आपके थाने जाना पड़ेगा राष्ट्र ध्वज को सलाम करना पड़ेगा, थाने में हाजिरी देनी पड़ेगी।
15000 फीट की ऊंचाई पर मुख्य चुनाव आयुक्त रात भर फंसे रहे, खाली घर का ताला तुड़वाया गया, लकड़ियां जलाकर बिताई रात


डेस्क: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को गुरुवार सुबह रेस्क्यू करके मुनस्यारी तहसील मुख्यालय लाया गया। वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। बुधवार को खराब मौसम के चलते उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने में परेशानी आ रही थी। इसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। रात भर वह रालम गांव में रुके। इस दौरान गांव के एक घर का ताला तोड़ा गया। घर का मालिक कहीं बाहर पलायन कर चुका है। इसी घर में लकड़ियां जलाकर राजीव कुमार और हेलीकॉप्टर में मौजूद अन्य लोग बैठे रहे।

सुबह तीन बजे पास के गांव से ग्रामीणों की टीम रालम पहुंची और सुबह चार बजे तक आईटीबीपी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। रालम गांव 15000 फीट की ऊंचाई पर है। इस वजह से रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आईं। हालांकि, सुबह उसी हेलीकॉप्टर से मुख्य चुनाव आयुक्त सहित अन्य लोगों को मुन्सियारी लाया गया।

बुधवार दोपहर देश के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। खराब मौसम के चलते उनके हेलीकॉप्टर को मुनस्यारी के रालम में उतारा गया था। उनके साथ राज्य के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी मौजूद थे। यह हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ से मिलम की ओर जा रहा था। फिर मिलम से नंदा देवी बेस कैम्प ट्रैकिंग के लिए जाने का प्लान था। इस बीच खराब मौसम के कारण दोपहर 1 बजे यह घटना हुई।

राजीव कुमार देश के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त हैं। उन्होंने 15 मई 2022 को पदभार ग्रहण किया था और 18 फरवरी 2025 तक इस पद पर रहेंगे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के अधिकारी राजीव कुमार ने अपने लंबे प्रशासनिक करियर में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं में 36 साल तक काम किया।

केंद्र के कई मंत्रालयों के अलावा उन्होंने अपने बिहार-झारखंड कैडर में भी लंबे समय तक सेवाएं दीं। राजीव कुमार बीएससी के साथ एलएलबी, पीजीडीएम और लोक नीति से एमए भी किया है। कुमार के कार्यकाल में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव और कई विधानसभा चुनाव हुए।
किचन के बर्तन में टॉयलेट कर उसी में आटा गूंथ रोटियां बनाती थी मेड, मालकिन ने रिकॉर्ड की घिनौनी हरकत, FIR दर्ज

डेस्क: गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपनी घरेलू सहायिका (मेड) पर रसोई में एक बर्तन में पेशाब करने और उससे रोटी बनाने का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.


इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप साफ तौर से देख सकते हैं कि मेड रसोई के बर्तनों में टॉयलेट कर रही थी.

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के क्रॉसिंग थाना क्षेत्र  में एक बेहद घिनौना मामला सामने आया है. घरेलू सहायिका (नौकरानी) रसोई के बर्तनों में टॉयलेट कर रही थी. शक होने पर जब मकान मालकिन ने मोबाइल को रसोई में छिपाकर वीडियो बनाई तो सच्चाई देखकर रौंगटे खड़े हो गए. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया है. आरोप है कि पेशाब मिला हुआ खाना खाने से पूरे परिवार को कई तरह की बीमारियां हो गई हैं.

पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि वह मेड उनके घर में पिछले 8 साल से भोजन बना रही है लेकिन जब उन्होंने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्डिंग तो उन्होंने देखा कि उसने किचिन के बर्तन में पेशाब किया. इसी पेशाब से उसने रोटी बनाईं, पिछले कई महीनों से मेरा परिवार बीमारी से ग्रसित है. वहीं गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक थाने में आरोपी मेड के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 272 के तहत केस दर्ज किया है.

वहीं महिला के पति ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले टीवी पर एक नौकरानी का कारनामा देखा था. जब उनके घर के सदस्य बीमार होने तो उन्हें भी अपने मेड पर शक हुआ और घर और रसोई में कैमरे लगवाए, जिसकी भनक मेड को नहीं लगने दी.
बाबा सिद्दीकी के बाद अब कौन है निशाने पर? जानें लॉरेंस बिश्नोई की 'हिट लिस्ट' में कौन हैं शामिल?




डेस्क: मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा संकलित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिट-लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता, हास्य अभिनेता, राजनेता और बहुत लोग शामिल हैं। लॉरेंस बिश्नोई, जो वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, दशहरे की रात एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में जांच के दायरे में है। उसके गैंग के एक सदस्य ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेवारी भी ली है। पुलिस हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।

लॉरेंस बिश्नोई का सिंडिकेट, जो अब कथित तौर पर 700 सदस्यों का मजबूत गैंग है, इस गैंग ने ही साल की शुरुआत में बॉलीवुड स्टार सलमान खान पर अटैक किया था। इससे पहले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने पंजाबी संगीतकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए भी बिश्नोई गैंग को जिम्मेदार ठहराया था।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बिश्नोई गिरोह का इरादा अब सिर्फ सलमान खान तक ही सीमित नहीं है, वह उससे कहीं आगे बढ़ गया है। उन्होंने कहा, ''यह गिरोह अब बॉलीवुड में घुसने की कोशिश कर रहा है, जहां कभी दाऊद इब्राहिम का शासन था और अब उसी तरह बिश्नोई अपनी खुद की डी-कंपनी स्थापित कर रहा है। एनआईए की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने अपने टॉप टारगेट के बारे में बताया है। बिश्नोई की हिटलिस्ट में ये बड़े नाम भी शामिल हैं।

सलमान खान:

बिश्नोई की हिट लिस्ट में अभिनेता सलमान खान शामिल हैं। सलमान खान के साथ बिश्नोई गैंग की अदावत काले हिरण की शूटिंग मामले में खान की संलिप्तता के साथ शुरू हुई क्योंकि काला हिरण बिश्नोई समुदाय द्वारा पूजनीय है। बिश्नोई ने 2018 में जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान कहा था कि वह सलमान खान को मार देगा। तब से सलमान खान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। अप्रैल 2024 में उनके घर के बाहर गोलीबारी भी की गई थी।

जीशान सिद्दीकी:

शनिवार को मारे गए दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी भी अपने पिता पर हमले का निशाना थे, आरोपी बंदूकधारी धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह ने पुलिस को बताया। पुलिस द्वारा जांच की जा रही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया गया है, "जो सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करेगा अपना हिसाब-किताब लगा के रखना", एक कथित धमकी इसका निशाना बाबा सिद्दीकी थे जो अभिनेता सलमान खान के करीबी दोस्त थे।

मुनव्वर फारुकी:

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में शामिल हैं। उन्हें भी बिश्नोई गैंग ने अपना निशाना बनाया था। उन्हें दिल्ली में एक शादी समारोह में दो बंदूकधारियों द्वारा निशाना बनाया गया था, जहां खुफिया एजेंसियों ने हस्तक्षेप किया और उन्हें बढ़ी हुई सुरक्षा के तहत वापस मुंबई ले जाया गया था। मुंबई क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया इस गैंगस्टर की हिट लिस्ट में एक बड़े कॉमेडियन का भी नाम है, क्योंकि उसने कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है।

शगुनप्रीत सिंह:

मृतक पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की इस सूची में शामिल हैं क्योंकि बिश्नोई का मानना है कि शगुनप्रीत ने उनके करीबी सहयोगी विक्की मिद्दुखेड़ा के हत्यारों को आश्रय दिया था, जिनकी अगस्त 2021 में मोहाली में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

गैंगस्टर कौशल चौधरी:

कुख्यात बंबीहा गिरोह के सदस्य और बिश्नोई के प्रतिद्वंद्वी, कौशल चौधरी पर मिद्दुखेरा के हत्यारों को हथियार मुहैया कराने का आरोप था, जिसकी वजह से चौधरी बिश्नोई गैंग की हिटलिस्ट में ऊपर हैं।

अमित डागर:

कौशल चौधरी के करीबी सहयोगी, डागर मिद्दुखेरा की मौत में भी शामिल थे, जिससे वह बिश्नोई के रडार पर आ गया। लॉरेंस ने एनआईए को बताया था कि विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या की प्लानिंग अमित डागर ने ही की थी।
एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की खबर, दिल्ली से शिकागो जा रही थी, कनाडा में किया गया डायवर्ट


डेस्क: एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की खबर सामने आन के बाद हड़कंप मच गया है। बम की धमकी के बाद दिल्ली से शिकागो जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान को कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया है। ये जानकारी एयरलाइन अधिकारी ने दी है।

एयरलाइन के एक अधिकारी के मुताबिक, बम की धमकी के बाद दिल्ली से शिकागो जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान को कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया। 15 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI127 को सुरक्षा संबंधी खतरे के बाद कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर उतारा गया।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान और यात्रियों की फिर से जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने यात्रियों की सहायता के लिए हवाई अड्डे पर एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है, जब तक कि उनकी यात्रा फिर से शुरू न हो जाए।"
इस शख्स ने अपनी छाती पर बनवाया रतन टाटा का टैटू, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल


डेस्क: हमारे देश में शायद ही कोई ऐसा शख्स मिलेगा जो दिवंगत रतन टाटा को नहीं जानता हो। आज वो हमारे बीच में नहीं है लेकिन लोग आज भी उन्हें पहले जितना ही प्यार करते हैं। हमारे देश में कई उद्योगपति हैं मगर लोगों के दिलों में जितना प्यार रतन टाटा के लिए है, शायद ही किसी और के लिए है। इसका एक जीता जागता उदाहरण अभी सोशल मीडिया पर देखने को मिला। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी छाती पर रतन टाटा का टैटू बनवाता हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ उसने कुछ ऐसी बातें भी बताई जो आपके दिल को छू लेंगी।

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स अपनी छाती पर रतन टाटा का फेस टैटू बनवा रहा है। इस दौरान उसने दिल को छू लेने वाली बातें भी बताई। उसने वीडियो में कहा, 'मेरे एक दोस्त को कुछ साल पहले कैंसर हुआ था। हमने बड़े-बड़े अस्पताल में पता किया मगर खर्चा बहुत बताया। हमें टाटा ट्रस्ट के बारे में पता चला जहां जाकर हमने पता किया। वहां पता चला कि इलाज बिल्कुल फ्री हो जाएगा। उन्होंने उसे एडमिट किया और 1 से 1.5 साल बाद मेरा दोस्त रिकवर हो गया।' शख्स ने आगे कहा, 'मैंने तभी सोचा कि आगे जाकर कुछ बनूं तो उनके जैसा ही बनूं और जरूरतमंद की मदद करूं। मैं उन्हें (रतन टाटा) को भगवान का दर्जा देता हूं। वो रियल लाइफ गॉड हैं।'

themustache_tattoo नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इंडिया ने एक लिजेंड खो दिया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 9 लाख 83 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किय है और काफी लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- वो गरीबों का मसीहा थे। दूसरे यूजर ने लिखा- दुनिया का पहला ऐसा व्यक्ति जिन्हें चाहने वाले करोड़ और नफरत करने वाले जीरो। तीसरे यूजर ने लिखा- कोहिनूर खोया है भारत ने। एक अन्य यूजर ने लिखा- रतन टाटा जी की बात ही कुछ और थी।
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: पुणे से एक और शख्स गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने यूपी से दो संदिग्ध को भी लिया हिरासत में


डेस्क: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी पुणे के वारजे इलाके से की गई है। इसी इलाके के भालेकर चौक पर धर्मराज और शिव कुमार स्क्रैप दुकान पर काम करते थे। पुलिस ने अभी तक आरोपी के नाम और उसके रोल के बारे में जानकारी नहीं दी है।

वहीं, बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक काला बैग रिकवर किया है। आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने इस बैग़ को बरामद किया है। बैग में एक गन भी बरामद हुई है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

उधर, मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बहराइच से दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि हिरासत में लिए गए दो लोगों में से एक हरीश है, जिसकी पुणे में स्क्रैप की दुकान थी, जहां आरोपी धर्मराज और शिवप्रसाद गौतम काम करते थे। हरीश ने अपराध करने से कुछ दिन पहले शिवप्रसाद और धर्मराज के लिए नए मोबाइल फोन खरीदे थे और हरीश को अपराध के बारे में पूरी जानकारी भी थी।

इस मर्डर केस में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23), उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) और पुणे निवासी प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी (66) को मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के ठीक बाहर तीन लोगों ने रोका और शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कहा कि सिद्दीकी की हत्या की साजिश पुणे में रची गई थी और शूटर्स को टारगेट की पहचान के लिए एक फोटो और एक फ्लेक्स बैनर प्रदान किया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्या के पीछे के मकसद का पता चल जाएगा।
चुनावों में 'फ्री' देने के वादों को रिश्वत घोषित करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और EC से मांगा जवाब


डेस्क : चुनावों में मुफ्त के वादों को रिश्वत घोषित करने मांग वाली याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों की तरफ से मुफ्त देने के वादे को रिश्वत घोषित करने की मांग वाली याचिका पर केंद्र और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। याचिका में यह भी अनुरोध किया गया है कि चुनाव आयोग ऐसे वादों पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कदम उठाए।


कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि चुनाव कुछ समय पूर्व राजनीतिक दल मुफ्त में कई सुविधाओं को देने का वादा करते हैं। ऐसे वादों को रोकने के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की भी मांग की गई है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया और लंबित मामलों के साथ याचिका को भी टैग किया।

कर्नाटक निवासी शशांक जे श्रीधर की तरफ से दायर जनहित याचिका में राजनीतिक दलों को चुनाव पूर्व अवधि के दौरान मुफ्त के वादे करने से रोकने के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की भी मांग की गई है। वकील विश्वादित्य शर्मा और बालाजी श्रीनिवासन के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि मुफ्त का अनियमित वादा सरकारी खजाने पर बेहिसाब वित्तीय बोझ डालता है।

याचिका में यह घोषणा करने की मांग की गई है कि विधानसभा या आम चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा किए गए मुफ्त उपहारों का वादा, विशेष रूप से नकदी के रूप में चुनाव के बाद अगर उनकी पार्टी सरकार बनाती है तो उसे सरकारी खजाने से वित्त पोषित किया जाएगा।

याचिका में कहा गया है कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत रिश्वत की पेशकश के जरिए वोट देने के लिए प्रेरित करने का भ्रष्ट आचरण बनता है। इसमें कहा गया है कि राजनीतिक दल अक्सर इस तरह की मुफ्त सुविधाओं की घोषणा करते हैं, बिना यह बताए कि इन वादों को कैसे वित्त पोषित किया जाएगा।

याचिका में यह भी कहा गया है कि पारदर्शिता की कमी के कारण या तो ऐसे वादों को पूरा करने में सरकारें विफल साबित होती हैं। इससे मतदाताओं के साथ धोखाधड़ी होती है। याचिकाकर्ता ने कहा कि मुफ्त का चलन स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के सिद्धांत को कमजोर करता है। जहां मतदाता उम्मीदवारों की नीतियों या शासन रिकॉर्ड से नहीं, बल्कि तत्काल व्यक्तिगत लाभ के आकर्षण से प्रभावित होते हैं।
आखिर क्यों मनाया जाता है World Students Day? पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से है इसका गहरा नाता



डेस्क: आज पूरी दुनिया विश्व छात्र दिवस यानी World Students Day मना रही है। वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे पर हर साल कोई न कोई विशेष थीम के तहत मनाई जाती है। इस साल 2024 में इसकी थीम ‘छात्रों के भविष्य के लिए समग्र शिक्षा’ है। जिसका उद्देश्य एजुकेशन को सिर्फ एकेडेमिक उपलब्धियों तक सीमित न रखकर, छात्रों के पूरे विकास पर जोर देना है, यह दिन साल 2010 से मनाया जाता है। ये तो आप जानते हैं कि ये दिन खास तौर पर मनाया जाता है पर क्यों मनाया जाता है, क्या ये जानते हैं आप?

जानकारी दे दें कि आज देश के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जंयती है। इन्हीं के सम्मान में कलाम साहब की जयंती को वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के रूप में मनाया जाता है। अब्दुल कलाम ने एजुकेशन सेक्टर में कई सराहनीय प्रयास किए हैं, जो छात्र जीवन केलिए प्रेरणास्त्रोत हैं। डॉ. एपी जे कलाम को लोग पीपुल्स प्रेसिडेंट के रूप में भी याद किया जाता है। एपी जे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। 18 जुलाई 2002 को इन्हें देश का 11वां राष्ट्रपति चुना गया।

UN की ओर से पहली बार साल 2010 में भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 79वीं जयंती को वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई। इसके बाद से अब तक हर साल यह दिन विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की महत्वपूर्ण भूमिका, उनकी उपलब्धियां और स्टूडेंट्स को दी गई प्रेरणा को याद किया जाता है। उनका मानना था कि टीचर किसी भी सोसाइटी के निमार्ण के लिए अहम होते हैं क्योंकि वे छात्रों को उनके संबंधित विषयों में बेहतर बनाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। कलाम ने अपना पूरा जीवन एजुकेशन और स्टूडेंट के भलाई के लिए समर्पित कर दिया।

एपीजे अब्दुल कलाम साल 2002 से 2007 तक वे देश के 11वें राष्ट्रपति रहे और अपने कार्यकाल के दौरान वे विशेष रूप से छात्रों और युवाओं के प्रति अपने स्नेह व जुड़ाव के लिए सुर्खियों में रहे। उनकी दी गई प्रेरणादायक बातें आज भी छात्रों के लिए मार्गदर्शक का काम करती हैं।