/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz डंफर ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक पर सवार महिला की मौत Prayagraj
डंफर ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक पर सवार महिला की मौत

कृष्ण राज सिंह ठाकुर

करछना,भीरपुर, प्रयागराज ।करछना तहसील के अंतर्गत रामपुर चौराहे के पास बृज मंगल इंटर कॉलेज के सामने रविवार को एक बाइक सवार को अज्ञात डंफर में जोरदार टक्कर मारी टक्कर लगने से बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई।

बताया जाता है कि महिला अरई भसमा की रहने वाली अजय कुमार की पत्नी राम सवारी है मिली जानकारी के अनुसार राम सवारी दवा के लिए अस्पताल गई थी अस्पताल से लौटाते समय रामपुर बृज मंगल इंटर कॉलेज के सामने डंफर के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला हॉस्पिटल के भेज दिया।

मौके पर पहुंचे परिजनों में बड़ा आक्रोश हैं परिजनों ने बताया कि राम सवारी को पांच बच्चे हैं तीन बेटे पंकज , अंशु , अनिकेत तथा दो बेटियां रबिना और सुहानी इस दर्द नाक घटना को देख कर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।

विजयदशमी के शुभ अवसर पर रामदल निकला

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज विजयदशमी के शुभ अवसर पथर चट्टी, द्वारा ऐतिहासिक राम दल निकाला गया, देर रात्रि राम दल निकलना शुरू हुआ इसमें कई दर्जन चौकिया शामिल हुई झांकियां राम भक्तों को रोमांचित कर रही थी। एक नया दुश्मन तुम्हें ललकारने लगा,आंखें दिखा कर शेखीया बघारने लगा, उठो बजरंगबली जागो बजरंगबली।

हनुमान जी द्वारा लंका दहन ताड़का वध अहिल्या का उद्धार सीता हरण रावण दरबार सीता स्वयंवर वाली सुग्रीव युद्ध केवट का राम को गंगा पार करना जैसी कलात्मक चौकिया हर किसी को आकर्षित करती रही भगवान शिव व हनुमान जी की प्रतिमा के आगे झंडा पताका के साथ आधा दर्शन से अधिक बैंड बाजे भजनों की संगीत में प्रस्तुति देते हुए चलते रहे रोशनी की आकर्षक सजावट से पूरा क्षेत्र जगमगाता रहा तो जगह-जगह पूजन व पुष्प वर्षा करके लोगों ने राम लक्ष्मण का स्वागत किया दोनों भाइयों के रूप को देखकर जय श्री राम का जयकारा लगाया जाता रहा पूरे मेले क्षेत्र में पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई थी रैपिड एक्शन फोर्सभी लगाया गया था कोतवाली क्षेत्र के एसीपी मनोज कुमार सिंह कोतवाली इंचार्ज रोहित तिवारी शाहगंज थाना इंचार्ज विनय कुमार सिंह खुल्दाबाद थाना इंचार्ज विनोद सोनकर पूरे मेले क्षेत्र में निगाह जमाए हुए थे एल आई यू की पूरी टीम सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी निगाह रखे हुए, अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए दशहरा, सकुशल संपन्न कराने में योगदान दिया ।

निरन्तर कठिन परिश्रम एवं सच्ची लगन ही सफलता की सीढ़ी है: ाजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। निरन्तर कठिन परिश्रम एवं सच्ची लगन ही सफलता की सीढ़ी है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता हरि कृष्ण शुक्ला गुरु जी से झूंसी प्रयागराज स्थिति उनके निज निवास तपोवन में कही।ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला (गुरु जी)के बीच बहुत ही मृदुल एवं पारिवारिक रिश्ते हैं।वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला गुरु जी ने कहा कि हम अपने यमुनापार प्रयागराज को पूरा स्वर्ग के समान बनाना चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आज प्रयागराज जनपद को शिक्षा एवं स्वस्थ की अति आवश्यकता है।प्रयागराज में बड़े अस्पताल जैसे एम्स एवं शिक्षा में तकनीकी शिक्षण कालेज सरकारी होने चाहिए जो गंगापार एवं यमुनापार दोनों क्षेत्रों में हो जिससे जनपद प्रयागराज को विकसित जनपद बनाया जा सके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि पूरे प्रयागराज जनपद में रोजगार के ऐसे अवसर तैयार किए जाएं जिससे जनपद के प्रत्येक घर में कम से कम एक सदस्य को रोजगार जरुर मुहैया हो सके।इन बातों को सुनने पर जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला गुरु जी ने बहुत ही अच्छा मार्ग जनपद को विकसित करने हेतु बताया है और हम यह पक्का वादा करते है गुरु जी के दिखाए मार्ग से ही जनपद प्रयागराज विकसित हो सकता है।

जिला मंत्री आगे यह कहा गुरु जी अगुवाई में हमें आशा ही नहीं वरन पूर्णत: विश्वास है कि हमारे मेजा में गंगा जी पर पक्का पुल बनेगा।गुरु जी के इस मुहिम में हम मेजावासी कन्धे से कन्धा मिलाकर चलेंगें जिससे हमारा जनपद स्वर्ग बन सके।इन दोनों सम्भ्रांत जनों के वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला, आचार्य प्रकाशानन्द महराज,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी,समाजसेवी राममनु बिंद एवं समाजसेवी हौसला प्रसाद शुक्ला सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने इस्कॉन के राष्ट्रीय संपर्क निदेशक के पिता के निधन पर जताया शोक

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी, प्रयागराज।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम नेवादा रोकड़ी, करछना, प्रयागराज निवासी इस्कॉन के राष्ट्रीय संपर्क निदेशक, उपाध्यक्ष इस्कॉन दिल्ली बृजेंद्र नंदन दास के पिता रमाशंकर पांडे (पेशकार साहब) के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्कॉन के राष्ट्रीय संपर्क निदेशक बृजेंद्र नंदन दास को भेजे गए पत्र में कहा है कि उनके पिता रमाशंकर पांडेय के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उन्होंने इस कठिन समय में परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त की है।

बृजेंद्र नंदन दास को भेजे गए पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा है कि एक शुभचिंतक और मार्गदर्शन के रूप में पिता से मिलने वाला सहयोग जीवन की सबसे बड़ी मूल्यवान निधि होती है। उनके निधन से उनके जीवन में आए सूनेपन की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में कहा है कि स्वo रमाशंकर पांडे, पेशकार साहब परिवार के लिए एक आधार और प्रेरणा स्रोत थे।

आज वह सशरीर इस संसार में नहीं है, लेकिन उनसे मिली शिक्षा एवं संस्कार परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ईश्वर शोक संतप्त परिजनों और शुभचिंतकों को यह दुख सहन करने का धैर्य और साहस प्रदान करें।

ग्राम नेवादा रोकडी, करछना, प्रयागराज निवासी श्री बृजेंद्र नंदन दास पिछले कई दशक से अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्णा भावनामृत संघ इस्कान के राष्ट्रीय संपर्क निदेशक एवं उपाध्यक्ष इस्कॉन दिल्ली में हैं। उनके पिता रमाशंकर पांडे क्षेत्र के बहुत ही प्रतिष्ठित और ईमानदार लोगों में शुमार किए जाते थे। वे सरकारी सेवा में कई वर्षों तक रहे। उनके कार्यकाल के दौरान उनकी ईमानदारी की चर्चा पूरे क्षेत्र में होती थी।

पिछले दिनों उनका यहां दुखद निधन हो गया था। उनके निधन का समाचार सुनने के बाद उनके निवास स्थान पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। पूर्व सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी, सांसद उज्जवल रमण सिंह, विधायक पियूष रंजन निषाद, पूर्व विधायक कलेक्टर पांडे,करछना ब्लॉक प्रमुख कमलेश , कई ग्राम प्रधान समेत क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके निधन से गांव क्षेत्र में भारी शोक व्याप्त है। उनके पैतृक गांव में आगामी 16 अक्टूबर को तेरही भोज का आयोजन किया गया है।

लोक सेवा आयोग प्रयागराज में हुआ स्वास्थ्य प्रतिक्षण एवं फ्री दवा का वितरण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

जनपद प्रयागराज के राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय के सौजन्य से राजकीय मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय डॉ जे आर प्रजापति लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयागराज के परिसर में आयुष आपके द्वार, कार्यक्रम के माध्यम से होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन।

जिला होम्योपैथिक चिकित्साअधिकारी डॉ संजीव वर्मा के दिशा निर्देश में किया गया जिसका उद्घाटन लोक सेवा आयोग अध्यक्ष माननीय श्री संजय श्रीनेत द्वारा किया गया। जिसमें रोगियों ने अपना उपचार कराया होम्योपैथिक शिविर में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट चंदौल, वार्डबॉय श्री दीनबंधु, एवं श्री संदीप कुमार द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा जे आर प्रजापति ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा एक सुरक्षित एवं सौम्य चिकित्साकीय पद्धति है जो कई प्रकार की नई एवं पुरानी क्रानिक बीमारियों जैसे अर्थराइटिस जोड़ों का दर्द न्यूरो की समस्या अनिद्रा पेट की बीमारी बवासीर किडनी की बीमारी लीवर संबंधित समस्याओं चर्म रोग मियादी बुखार दमा पथरी सूजन,कान की बीमारी एलर्जी वेरिक्रेज, बालों का झरना , मोटपा ,स्त्री पुरुष योन रोग समस्याएं, खरार्टा तनाव याददाश्त स्मरण शक्ति की एवं अन्य कमी, ट्यूमर, फाइब्रॉयड गांठ ,शैय्या मुत्र्ण, एवं अन्य सभी प्रकार के असफल एवं जटिल प्रभावी रोगों का उपचार कर सकता है।

यह बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों सभी के लिए सुरक्षित है यदि उचित परामर्श के द्वारा होम्योपैथिक दवाओं का सेवन किया जाए ,तो सभी प्रकार के असाध्य रोगों को अति शीघ्र नष्ट किया जा सकता है। किसी योग्य चिकित्सक के परामर्श के बाद ही होम्योपैथिक दवा सेवन करना चाहिए।

होम्योपैथिक दवाएं उत्तम सुरक्षित एवं दुष्प्रभाव रहित होती है । आज लोक सेवा आयोग प्रयागराज में 225मरीज देखे गए।

यदि आप अथवा आपके नजदीकी किसी भी प्रकार के नए अथवा पुराने क्रानिक रोगों से ग्रसित हैं, तो राजकीय मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन प्रयागराज परिसर में स्थित राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय अथवा अपने नजदीकी राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में परामर्श के लिए संपर्क कर सकते हैं।

क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग) द्वारा अभिलेख प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कृष्ण राज सिंह

मीरापुर, प्रयागराज। मिशन शक्ति शारदीय नवरात्रि के अवसर पर को ह्लनारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण विषयक अभिलेख प्रदर्शनी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शक्तिपीठ मॉकल्याणी देवी मंदिर परिसर, मीरापुर प्रयागराज में क्षेत्रीय अभिलेखागार(संस्कृति विभाग), प्रयागराज की ओर से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जेलर एवं पंडित सुशील पाठक अध्यक्ष एवं प्रबंधक मंदिर समिति ने किया। उन्होेंने यहां लगाई गयी नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उन्होंने संस्कृति विभाग की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत देवी गायन सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती प्रतिमा मिश्रा द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।

उन्होंने गणेश वंदना के साथ गायन प्रारम्भ किया तथा कब से ठाढ़ी दुवरिया मैया खोल द केवड़िया ना...., माई के भवनवा करब दर्शनवा जगत जननी......आदि भाव पूर्ण भजन प्रस्तुत किये। डॉ रश्मि शुक्ला एवं के. के पाठक ने भी भजन प्रस्तुत किया जिनके बोल क्रमश: पर्वत के वनवा में गजेर्ला शेरवा मईया....,भज मन राम चरण सुखदाई.......था उपस्थित अतिथि और श्रद्धालु गण भजन सुनकर आनंदित हुए ।

सभी अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर हरिश्चन्द्र दुबे,शशिकान्त मिश्रा,डॉ कुल भूषण पटेल, डॉ अंगद पटेल सदस्य भाजपा, उमेश चन्द्र कनोजिया,बृजमोहन, राजेन्द्र तिवारी ह्यदुकानजीह्य , , शुभम कुमार आदि सहित मंदिर में आये हुए भक्तगणों की उपस्थिति रही।

यमुनापार में धूमधाम से मनाया गया नवमी व दशहरा,निकाली गई झांकियां लगे मेले सजी दुकानें

तेजनारायण कुशवाहा

कोरांव प्रयागराज । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरांव तहसील अंतर्गत थाना व खीरा थाना क्षेत्र के तमाम जगहों पर दुर्गा पूजा एवं रामलीला का प्रदर्शन किया गया और दशहरा के दिन कई जगहों पर झांकियां भी निकाली गई। मुख्य रूप से कोरांव देवघाट मुहली, बड़ोखर, रत्यौरा मोड़,बडोखरा, भगेसर, खीरी,लेडियारी, मेजा क्षेत्रीय प्रभारी कृपाशंकर इत्यादि स्थानों पर दुर्गा पूजा के पंडाल सजे और पूजा अर्चना हुई।सोर संसाधन को जिला पंचायत प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष।

राष्ट्रीय उद्योग व व्यापार संगठन। चेयरमैन ओमप्रकाश केशरी पूर्व चेयरमैन गोपाल केसरी ने मुहैया करायाये और अत्यधिक सहयोग भी किया। दशहरा के अवसर पर क्षेत्रीय थानों की पुलिस के साथ जिला अपराध निरोधक समिति के कार्यकर्ता भी मुस्तैद रहे।इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर रेट प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक यातायात, एसीपी मेजा, एवं प्रदेश/जिला सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में तथा तहसील सचिव कोरांव मेजा दिग्विजय सिंह के कुशल निर्देशन तथा थानाध्यक्ष कोरांव नितेंन्द् कुमार शुक्ला एसडीम आकांक्षा सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में नवमी व दशहरा के उपलक्ष्य में मेजा एवं मेजा क्षेत्रीय प्रभारी कृपाशंकर और हरीशंकर थाना केमेटी मेजा अंतर्गत ऊंचडीह बाजार में शारदा मंदिर जागरण मेजा एवं कोरांव बाजार में झांकी निकाली गई जिसमें इलाके से भारी भीड़ इकट्ठा हुई।

जिला अपराध निरोधक समिति थाना कमेटी प्रभारी नरेंद्र देव मिश्रा के नेतृत्व में शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए भारी भीड़ को नियंत्रित करते हुए चारों रोड़ पर बेरियल लगाकर पुलिस बल के साथ सहयोग किया। इसमें मुख्यत: गांधी चौराहा तेजनारायण कुशवाहा राहुल सियाराम आदि रहे।

भारतगंज माण्डा प्रतिबंध से साथ किया गया दुर्गा मां का विसर्जन : एसीपी

तेज नारायण कुशवाहा

भारतगंज, माण्डा, प्रयागराज। नगर पंचायत भारतगंज अंतर्गत आज दिनांक 13 अक्टूबर सन 2024 को प्रदेश सचिव श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में तथा ए सी पी मेजा रबी कुमार गुप्ता एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अतिरिक्त शैलेश सिंह थाना मांडा ?के आदेशानुसार तहसील सचिव दिग्विजय सिंह मेजा एवं ऊंरवा हरीशंकर एवं ऊंचडीह कृपाशंकर शुक्ला,कोरांव थाना कमेटी प्रभारी नरेंद्र देव मिश्रा के नेतृत्व में मां की मूर्तियां विसर्जन की गई।

जिसमें पुलिस प्रशासन के साथ जिला अपराध निरोधक कमेटी के थाना कमेटी प्रभारी अलाउद्दीन की उपस्थित स कुशल कार्य संपन्न हुआ जिसमें मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम राजीव कुमार विजय बहादुर प्रभारी निरीक्षक माधव प्रसाद त्रिपाठी थाना मांडा महिला एस आई नीरज राजपूत चौकी प्रभारी भारतगंज विनय कुमार सिंह एस आई शशी प्रकाश यादव जय अंबिका पाल इत्यादि भारी मात्रा में पुलिस बल आदि मौजूद रहे हैं।

नम आंखों से हुआ दुर्गा मूर्ति विसर्जन... सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन रहा मौजूद

तेज नारायण कुशवाहा

कोरांव, प्रयागराज। शारदीय नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर बड़े ही विधि विधान से श्रद्धालुओं द्वारा भजन पूजन किया गया। नवरात्रि के समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं द्वारा नम आंखों से मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन किया गया। मूर्ति विसर्जन में महिलाएं, बालिकाएं, बच्चे और पुरुषों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ढोल ताशे, डीजे आदि वाद्ययंत्र मूर्ति विसर्जन में शामिल रहे वहीं दूसरी तरफ खीरी बाजार के मेले में शामिल हो रहे लोगों एवं आने जाने वाले राहगीरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।

मेले में आए हुए महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और सुविधा हेतु उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश पुलिस की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत एंटी रोमियो स्क्वायड व मिशन शक्ति फेस 5 प्रमुख प्रियंका रावत अपनी संपूर्ण टीम के साथ मूर्ति विसर्जन एवं मेले में तैनात रही। इसी क्रम में आम जनमानस की सुविधा और आने जाने वाले राहगीरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े उसके लिए सराहनीय योगदान मानवाधिकार सदस्यों का रहा उनकी पूरी टीम सुबह से लेकर देर रात्रि तक मेले में मौजूद रही जो लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।

होलागढ़ थाने में तैनात सिपाही की संदिग्ध दशा में मौत

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज । गंगानगर होलागढ़ थाने में तैनात सिपाही आशुतोष त्रिपाठी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शनिवार की देर रात एक बजे के आसपास यह घटना हुई। साथी सिपाही उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आशुतोष मूलरूप से इटावा जिले के दाउदपुर के रहने वाले थे। मार्च 2023 में होलागढ़ थाने में पोस्टिंग हुई थी। मौत का कारण पता लगाने में पुलिस जुट गई है।