विजयदशमी के शुभ अवसर पर रामदल निकला
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज विजयदशमी के शुभ अवसर पथर चट्टी, द्वारा ऐतिहासिक राम दल निकाला गया, देर रात्रि राम दल निकलना शुरू हुआ इसमें कई दर्जन चौकिया शामिल हुई झांकियां राम भक्तों को रोमांचित कर रही थी। एक नया दुश्मन तुम्हें ललकारने लगा,आंखें दिखा कर शेखीया बघारने लगा, उठो बजरंगबली जागो बजरंगबली।
हनुमान जी द्वारा लंका दहन ताड़का वध अहिल्या का उद्धार सीता हरण रावण दरबार सीता स्वयंवर वाली सुग्रीव युद्ध केवट का राम को गंगा पार करना जैसी कलात्मक चौकिया हर किसी को आकर्षित करती रही भगवान शिव व हनुमान जी की प्रतिमा के आगे झंडा पताका के साथ आधा दर्शन से अधिक बैंड बाजे भजनों की संगीत में प्रस्तुति देते हुए चलते रहे रोशनी की आकर्षक सजावट से पूरा क्षेत्र जगमगाता रहा तो जगह-जगह पूजन व पुष्प वर्षा करके लोगों ने राम लक्ष्मण का स्वागत किया दोनों भाइयों के रूप को देखकर जय श्री राम का जयकारा लगाया जाता रहा पूरे मेले क्षेत्र में पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई थी रैपिड एक्शन फोर्सभी लगाया गया था कोतवाली क्षेत्र के एसीपी मनोज कुमार सिंह कोतवाली इंचार्ज रोहित तिवारी शाहगंज थाना इंचार्ज विनय कुमार सिंह खुल्दाबाद थाना इंचार्ज विनोद सोनकर पूरे मेले क्षेत्र में निगाह जमाए हुए थे एल आई यू की पूरी टीम सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी निगाह रखे हुए, अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए दशहरा, सकुशल संपन्न कराने में योगदान दिया ।
Oct 14 2024, 15:23