प्रधानमंत्री ने इस्कॉन के राष्ट्रीय संपर्क निदेशक के पिता के निधन पर जताया शोक
विश्वनाथ प्रताप सिंह
नैनी, प्रयागराज।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम नेवादा रोकड़ी, करछना, प्रयागराज निवासी इस्कॉन के राष्ट्रीय संपर्क निदेशक, उपाध्यक्ष इस्कॉन दिल्ली बृजेंद्र नंदन दास के पिता रमाशंकर पांडे (पेशकार साहब) के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्कॉन के राष्ट्रीय संपर्क निदेशक बृजेंद्र नंदन दास को भेजे गए पत्र में कहा है कि उनके पिता रमाशंकर पांडेय के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उन्होंने इस कठिन समय में परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त की है।
बृजेंद्र नंदन दास को भेजे गए पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा है कि एक शुभचिंतक और मार्गदर्शन के रूप में पिता से मिलने वाला सहयोग जीवन की सबसे बड़ी मूल्यवान निधि होती है। उनके निधन से उनके जीवन में आए सूनेपन की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में कहा है कि स्वo रमाशंकर पांडे, पेशकार साहब परिवार के लिए एक आधार और प्रेरणा स्रोत थे।
आज वह सशरीर इस संसार में नहीं है, लेकिन उनसे मिली शिक्षा एवं संस्कार परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ईश्वर शोक संतप्त परिजनों और शुभचिंतकों को यह दुख सहन करने का धैर्य और साहस प्रदान करें।
ग्राम नेवादा रोकडी, करछना, प्रयागराज निवासी श्री बृजेंद्र नंदन दास पिछले कई दशक से अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्णा भावनामृत संघ इस्कान के राष्ट्रीय संपर्क निदेशक एवं उपाध्यक्ष इस्कॉन दिल्ली में हैं। उनके पिता रमाशंकर पांडे क्षेत्र के बहुत ही प्रतिष्ठित और ईमानदार लोगों में शुमार किए जाते थे। वे सरकारी सेवा में कई वर्षों तक रहे। उनके कार्यकाल के दौरान उनकी ईमानदारी की चर्चा पूरे क्षेत्र में होती थी।
पिछले दिनों उनका यहां दुखद निधन हो गया था। उनके निधन का समाचार सुनने के बाद उनके निवास स्थान पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। पूर्व सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी, सांसद उज्जवल रमण सिंह, विधायक पियूष रंजन निषाद, पूर्व विधायक कलेक्टर पांडे,करछना ब्लॉक प्रमुख कमलेश , कई ग्राम प्रधान समेत क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके निधन से गांव क्षेत्र में भारी शोक व्याप्त है। उनके पैतृक गांव में आगामी 16 अक्टूबर को तेरही भोज का आयोजन किया गया है।
Oct 13 2024, 19:27