नम आंखों से हुआ दुर्गा मूर्ति विसर्जन... सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन रहा मौजूद
तेज नारायण कुशवाहा
कोरांव, प्रयागराज। शारदीय नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर बड़े ही विधि विधान से श्रद्धालुओं द्वारा भजन पूजन किया गया। नवरात्रि के समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं द्वारा नम आंखों से मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन किया गया। मूर्ति विसर्जन में महिलाएं, बालिकाएं, बच्चे और पुरुषों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ढोल ताशे, डीजे आदि वाद्ययंत्र मूर्ति विसर्जन में शामिल रहे वहीं दूसरी तरफ खीरी बाजार के मेले में शामिल हो रहे लोगों एवं आने जाने वाले राहगीरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।
मेले में आए हुए महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और सुविधा हेतु उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश पुलिस की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत एंटी रोमियो स्क्वायड व मिशन शक्ति फेस 5 प्रमुख प्रियंका रावत अपनी संपूर्ण टीम के साथ मूर्ति विसर्जन एवं मेले में तैनात रही। इसी क्रम में आम जनमानस की सुविधा और आने जाने वाले राहगीरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े उसके लिए सराहनीय योगदान मानवाधिकार सदस्यों का रहा उनकी पूरी टीम सुबह से लेकर देर रात्रि तक मेले में मौजूद रही जो लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।
Oct 13 2024, 18:32