शंकरगढ़ के बकुलिहा गांव में किया गया दुर्गा माँ का विसर्जन
विश्वनाथ प्रताप सिंह
शंकरगढ़ (प्रयागराज)। विजय दशमी के अवसर पर शंकरगढ़ के विभिन्न मोहल्लों व गांवों में स्थापित देवी प्रतिमाओं का पगुवार ग्राम सभा के बकुलिहा गांव में विसर्जन किया गया । विसर्जन के पूर्व विसर्जन यात्रा निकाली गई । विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए । डीजे और बैंड बाजे की धुन में भक्त थिरकते हुए नजर आए । इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई और रंग - गुलाल भी उड़े । डीजे की धुन में थिरकते हुए भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया ।
जिसके बाद से भक्त माता दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन की तैयारियों में जुट गए । डीजे और विसर्जन के लिए वाहन की व्यवस्था होने के बाद सुबह लगभग 10 बजे से शंकरगढ़ के विभिन्न मोहल्लों व गांवों में देवी प्रतिमाओं का विसर्जन का दौर शुरू हो गया । विभिन्न दुर्गा पंडालों में समितियों द्वारा माता दुर्गा की विसर्जन यात्रा निकाली गई । इस दौरान माता के भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला । भक्तगण डीजे की धुन में थिरकते रहे और जमकर रंग गुलाल भी उड़े । विसर्जन यात्रा के दौरान आतिशबाजी भी होती रही । मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुए स्थानीय नदी तट पर पहुंची ।
जहां विधि विधान से पूजा - अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया । दुर्गा विसर्जन के दौरान ग्राम प्रधान पगुवार गुलाब सिंह व प्रधान प्रतिनिधि विजय मिश्रा " लाला " सहित सैकड़ों भक्तगणों में उत्साह देखने को मिला बारा एसीपी रहें तैनात दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में शंकरगढ़ पुलिस के जवान के साथ - साथ बारा एसीपी संत लाल सरोज भी तैनात थे । शंकरगढ़ के विभिन्न मोहल्लों व ग्रामीण क्षेत्रों के नदी व तालाबों के तट पर बारा एसीपी के द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गई थी । पुलिस के जवानों के साथ होमगार्ड के जवान तैनात किए गए थे व पेट्रोलिंग पार्टियां भी लगाई गई थी । महिला पुलिस बल भी तैनात किया गया है । साथ ही शंकरढ़ में विसर्जन के लिए निर्धारित किए गए तालाबों में गोताखोर भी तैनात किए गए थे ।
Oct 13 2024, 18:02