अनामिका चौधरी ने वृहद स्वच्छता अभियान एवं सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त अभियान चलाया
प्रयागराज। आज पपाकुशा एकादशी व्रत के शुभ अवसर पर अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने प्रयागराज के संगम तट, दशाश्वमेध घाट,प्रभू घाट, अष्टभुजा घाट पर वृहद स्वच्छता अभियान एवं सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त अभियान चलाया।
शारदीय नवरात्र समाप्त हो चुका है और लोगों के यहां से मां विदा हो चुकी है। पूजा स्थल पर ढेर सारी सामग्री एकत्रित है।आप सभी से निवेदन है कि पूजोपरांत पुराने माला फूल, चित्र, मूर्ति आदि को मां गंगा के अंदर न प्रवाहित करें। मां गंगा साक्षात देवी का स्वरूप है, एक देवी पर चढ़ाया गया पूजा सामग्री, माला फूल, कपड़े को उतार कर दूसरी साक्षात देवी मां गंगा में न डालें,यह मां गंगा का अपमान है। इससे आपको पुण्य की प्राप्ति नहीं होगी।
अनामिका चौधरी जी के साथ अन्य गणमान्य नागरिक मृणाली मिश्रा, नीलम शुक्ला, जान्हवी निषाद, सुमन बाला, राकेश मिश्रा,शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद,अरूण निषाद, आचार्य कौशल किशोर मिश्र, दिलीप सेन, अन्नू निषाद,राजेन्द्र जायसवाल, सोनू अरोरा, निखिल श्रीवास्तव, प्रदीप शुक्ला, आचार्य पुष्पराज पांडेय, मेज़र सुनील निषाद आदि ने नगर निगम प्रयागराज के कर्मचारियों व क्षेत्रीय लोगों की सहायता से गंगा तट पर फैलीं लगभग चार-पांच गाड़ी पुराने माला फूल, चित्र, मूर्ति, कपड़े, पालीथीन कचरा को निकाल कर उसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा निस्तारित कराया।
Oct 13 2024, 16:46