पत्रकार के चार साल के भतीजे की नाक में फंसा था घड़ी के बैटरी, बनी जान आफत के बीच देर रात भगवान रूपी भाजपा नेता राहुल रंजन, डॉ. तेजस्वी नंदन
ईएनटी डॉ. अंशु प्रयास के बाद बच्चे की बची जान
गया। गया शहर के एक न्यूज चैनल के पत्रकार धीरज सिन्हा के भतीजा का खेलने के दौरान हाथ का छोटा घड़ी के बैटरी अचानक नाक में जाकर फंस गई। इस बीच बनी जान की आफत के बीच देर रात आनन-फानन में पत्रकार धीरज सिन्हा ने अपने भतीजा को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद उन्होंने जवाब दिया कि बच्चे की जान की दिक्कत भी हो सकती है। बेहोशी के बाद ऑपरेशन किया जाएगा और इसमें जान का भी रिक्स हो सकता है।
पत्रकार धीरज सिन्हा को कुछ समझ में नहीं आया और मगध मेडिकल अस्पताल से बाहर कुछ दलालों ने कई झोलाछाप डॉक्टरों के नाम लेते हुए वहां भर्ती कराने को कहा, उन्होंने इस पर काफी फटकार लगाते हुए वहां से निकल गए, इस बीच थेरपी स्पेशलिस्ट डॉ. अभिषेक रंजन, डॉ. अमन सहित कई डॉक्टरों ने मदद काफी प्रयास किए, लेकिन ईएनटी के डॉक्टर सम्पर्क नहीं हो पाए। वहीं कई निजी अस्पतालों में भर्ती कराना चाहा, लेकिन वहाँ ईएनटी के डॉक्टर न रहने भर्ती न लिए।
उसके बाद पत्रकार धीरज सिन्हा ने रात तकरीबन 1 बजे जिलाधिकारी आवास के समीप डॉ. रतन कुमार के गेट खोलवाने के लिए खड़े ते, तभी भाजपा नेता राहुल रंजन ने पत्रकार धीरज सिन्हा का पूरा परिवार परेशान में देखा और रुककर हाल चाल लिया तो पता चला बच्चे ने घड़ी के बैटरी नाक में फसा हुआ और मगध मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने जिस तरह से जवाब दिया था, उससे और परिवार टेंशन में हो गया, इसके बाद सड़क पर परिवार खड़े थे, भाजपा नेता राहुल रंजन अपने परिवार के साथ पंडाल एवं मूर्ति भर्मण करने के लिए निकले थे। पत्रकार धीरज सिन्हा को खड़ा देखा तो उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को रोक दिया और हाल-चाल पूछने लगे। इसके बाद पूरी बात को पत्रकार धीरज सिन्हा ने बताया, जिसके बाद कुछ देर के लिए भाजपा नेता राहुल रंजन परेशान हो गए और सोचने लगे कि इस बच्चे का जान हम कैसे बच्चा सकते है। उसने बाद रात 2 बज गयी और बिना कुछ सोचे समझे बिना कुछ विचार किये डॉ. तेजस्वी नंदन के आवास पर कॉल किया तो मैडम ऑपरेशन में थी। 5 मिनट में बाद तुरंत डॉ0 तेजस्वी नंदन ने कॉल किया तो भाजपा नेता राहुल रंजन ने सारी बातों को बताया।
इसके बाद राहुल रंजन ने डॉक्टर तेजस्वी नंदन से कहा कि मैडम जिसको भी फोन करना पड़े कीजिये... लेकिन इस बच्चे का जान बचा लीजिये। डॉ. तेजस्वी नंदन मैडम ने कहा सर परेशान मत होइए, हम कुछ करते है।
उन्होंने तुरंत ENT SPECIALIST डाॅ0 अंशु कुमार को फोन किया और रिक्वेस्ट कर मरीज को देख लेने की बात कही। डॉ तेजस्वी नंदन मैडम के फोन के बाद पत्रकार धीरज सिन्हा के परिजन डॉ0 अंशु कुमार के आवासीय क्लिनिक आशा सिंह मोड़ गए और निःशुल्क करीब 2 घंटे के इलाज में बच्चा को बचा लिया गया और पत्रकार धीरज का परिजन सकुशल बच्चे के साथ सुबह 4 बजे घर वापस गए। अगर भगवान रूपी भाजपा नेता राहुल रंजन और डॉक्टर तेजस्वी नंदन के रिक्वेस्ट ना होता तो इस बच्चे को बचा पाना बहुत ही मुश्किल था...क्योंकि नवरात्रा का महीना चल रहा था और ऐसे में कई डॉक्टर छुट्टी पर थे। कई डॉक्टरों के पास पत्रकार धीरज सिन्हा ने कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं दिया गया। इस नेक कार्य के लिए पत्रकार धीरज सिन्हा ने राहुल रंजन को भगवान के रूप में आने के लिए धन्यवाद दिया और मां दुर्गा ने मदद के लिए भगवान रूपी आपको भेजा है। भाजपा नेता राहुल रंजन, डॉ. तेजस्वी नंदन और ईएनटी डॉ. अंशु जी के प्रयास से बच्चे की जान बची।
Oct 12 2024, 17:55