एक बार फिर झारखंड हाई कोर्ट पहुंचा पिछले दिन हुए JSSC-CGL परीक्षा का मामला, PIL दर्ज
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का विवादों से गहरा नाता है। राज्य गठन के 24 साल गुजरने जा रहे हैं लेकिन राज्य में जिसकी भी सरकार रही हो पारदर्शिता और निष्पक्ष भाव से परीक्षा आयोजित कराकर राज्य की आम युवाओं को राज्य सरकार के किसी पद पर नोकरी नही दिल सकी।हमेशा इस आयोग की परीक्षा सवालोंके घेरा में रहा। इस बार भी JSSC-CGL परीक्षा का मामला लेकर एक अभ्यर्थी प्रकाश कुमार हाई कोर्ट तक पहुंच गए हैं जनहित याचिका दायर कर परीक्षा रद्द करने, CBI जांच या फिर हाई कोर्ट के रिटायर्ड जजों की कमेटी से जांच करने की मांग की गई है।
21-22 सितंबर को हुई थी परीक्षा
प्रार्थी ने याचिका में कहा है कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित JSSC CGL परीक्षा में धांधली हुई है। इसका उसके पास पुख्ता सबूत हैं। बता दें कि परीक्षा 21 और 22 सितंबर को राज्य के कुल 823 केंद्रों पर हुई थी।
इस परीक्षा में झारखंड समेत अन्य राज्यों के करीब 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लेकर पफीक्षा दी थी। राज्य सरकार ने निष्पक्ष, कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के दो दिनों तक राज्य में इंटरनेट सुविधा भी बंद कर दी थी।
इसके वाबजूद पिछले दिनों परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए छात्रों ने JSSC के कार्यालय का घेराव भी किया था। इसके बाद कई छात्रों के खिलाफ नामकुम थाना में नामजद FIR भी दर्ज करवाई गई थी।


 
						
 
 












 
   
   
   
  
  
   
   
  
Oct 11 2024, 20:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.0k