स्लम एरिया में रहने वाले कन्याओं की पूजा अर्चना करने पर एक अलग तरह की अनुभूति होती है: अनामिका चौधरी
प्रयागराज । विकास संकल्प संस्थान प्रयागराज द्वारा बोट क्लब के पास रैन बसेरा पार्क नगर निगम प्रयागराज में महाष्टमी व्रत पर मलिन बस्तियों की कन्याओं का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने कहा कि स्लम एरिया में रहने वाले कन्याओं की पूजा अर्चना करने पर एक अलग तरह की अनुभूति होती है और यही शक्ति का सम्मान, शक्ति की उपासना है।
अनामिका चौधरी ने कहा कि कन्यापूजन सेवा के माध्यम से विगत कई वर्षों से विशाल संकल्प संस्था समाज में उपेक्षित बेटियों के मन में शक्ति का प्रादुर्भाव कर सनातन धर्म के नजदीक लाकर संस्कार भर रही है।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की संयोजक डॉ अंजलि केशरी ने एक दिन भरपेट भोजन,अपने धर्म के प्रति आस्था,समाज से स्नेह और दक्षिणा में पढ़ने और आगे बढाने की इक्छा, बस यहीं एक उद्देश्य है इनका।आज संस्था में लगभग 300 से ज्यादा बेटियां सनातन संस्कृति को अपना कर अपना भविष्य संवार रही है। कौन कहता है आसमान में सुराख नही होता,एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों।
संजय ममगाईं जोनल अधिकारी ने संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत जल्द सभी कन्याओं के उनके पास थाली और गिलास होंगे। जोनल अधिकारी ने बताया कि संस्था के लिए एक छोटा सा स्टोर रूम नगर निगम प्रयागराज द्वारा बनाकर दिया जाएगा जिसमें संस्था अपने सभी समानों को सुरक्षित रख सकें।प्रयागराज के अति सम्मानित अनिल कुमार गुप्ता और अशोक पाठक जी ने सभी कन्याओं को दक्षिणा स्वरूप बर्तन व पैसे अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इसके पूर्व डा0 अंजलि ने अनामिका चौधरी जी के साथ सभी कन्याओं के पैर धोकर, तिलक किया तत्पश्चात् भोजन कराया।कार्यक्रम में अतिविशिष्ट व्यक्तियों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Oct 11 2024, 19:59