आगामी महाकुंभ में 30 हजार संस्कारी पुलिस कर्मी करेंगे श्रद्धालुओं की सुरक्षा
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में लगने वाले लगने वाले दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले महाकुंभ-2025 में देश विदेश से लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओ के आने की उम्मीद जताई जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की आवश्यकता पड़ेगी। संगम आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तीर्थ के राजा तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के आयोजन में उन्हीं पुलिसवालों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो मांसाहारी न हों, शराब व धूम्रपान का सेवन न करते हो और साथ में मृदुभाषी भी हों जो श्रद्धालुओ को सरलता और सुगमता से स्नान घाट तक पहुंचने में मदद भी करें।
एसएसपी कुम्भ मेला राजेश द्विवेदी के मुताबिक इस कुम्भ मेले में करीब 30 हजार के आसपास पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। मेला ड्यूटी पर आने वाले पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी कि आने वाले श्रद्धालुओं से वो अच्छे से बात करें और श्रद्धालुओं को स्नान घाट तक पहुंचने में और स्नान कराकर उन्हे सुरक्षित उनके गन्तव्य तक जाने में मदद भी करे। पुलिस विभाग द्वारा पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि ड्यूटी के लिए उन्हीं पुलिसवालों की जरूरत है, जो मांस,मदिरा धूम्रपान से दूर हों. साथ ही पुलिस कर्मी स्वभाव से मृदुभाषी हैं। संगम नगरी में लगने वाले आस्था के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ 2025 मेले में अब पुलिस शाकाहारी बनकर ड्यूटी करेगी ।
एसएसपी कुंभ मेला राजेश द्विवेदी ने संगम में लगने वाले महाकुम्भ में ऐसे पुलिस वालों की डिमांड की है जो मांस मदिरा का सेवन न करते हो। आगामी महाकुंभ-2025 मेला अब पूरी तरह अध्यात्म का मेला बनने वाला है । संगम के शहर प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला लगता है। पूरा मेला क्षेत्र मांस मदिरा से दूर रहता है क्योंकि यहाँ साधु संत आते है और सांस्कृतिक मेला होता है। इसी परंपरा को निर्वाह करने के उद्देश्य से ऐसी पुलिस मेले में मांगी गई है जो संस्कारी, मृदुभाषी, शाकाहारी, ठंड के समय मे एक्टिव और स्वस्थ हो व मदिरा का सेवन ना करते हो।
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ-2025 पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं नजर बनाए हुए हैं। 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ कार्यों की समीक्षा साथ ही समस्त अखाड़ो, खाप चौक, आदि साधु संतों के साथ बैठक कर कुंभ को और भव्य बनाने के लिए संतों की राय ली थी जिसमें अखाड़ा परिषद के साधु संतों ने मेला क्षेत्र से मांस मदिरा के बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। संतों की इस मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दे दिया की कुंभ मेला क्षेत्र में मांस मंदिरा की बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा।
Oct 11 2024, 09:17