/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz मंत्री ने मां आलोप शंकरी देवी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ Prayagraj
मंत्री ने मां आलोप शंकरी देवी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। मिशन शक्ति शारदीय नवरात्रि के अवसर पर गुरूवार को नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण विषयक अभिलेख प्रदर्शनी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन शक्तिपीठ मॉ आलोप शंकरी देवी मंदिर परिसर, अलोपीबाग प्रयागराज में क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग), प्रयागराज की ओर से किया गया।

कार्यक्रमों का शुभारंभ मन्त्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी एवं गीता विश्वकर्मा सदस्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होेंने यहां लगाई गयी नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उन्होंने संस्कृति विभाग की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत देवी गायन सुप्रसिद्ध गायिका प्रियंका चौहान और मोहिनी श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।

उन्होंने गणेश वंदना के साथ गायन प्रारम्भ किया तथा माँ अलोपीन झूले झूला...., मैया घर में दियना बार अइनी..., प्यारा सजा है तेरा द्वारा भवानी......,निमिया के डाढ़ी मैया झूलेली झूलनवा....,ऐसा प्यार बहा दें मैया चरणों से लग जायूं...आदि भाव पूर्ण भजन प्रस्तुत किये। उपस्थित अतिथि और श्रद्धालु गण भजन सुनकर आनंदित हुए।

सभी अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर अनिल गुप्ता उर्फ अन्नू भैया-कमांडेंट नागरिक सुरक्षा विभाग, शशिकान्त मिश्रा, डॉ कुलभूषण पटेल, डा0 अंगद पटेल सदस्य भाजपा, उमेश चन्द्र कनोजिया, बृजमोहन, राजेन्द्र तिवारी दुकानजी, हरिश्चन्द्र दुबे, अजय कुमार मौर्य, मो. शफीक, शुभम कुमार आदि सहित मंदिर में आये हुए भक्तगणों की उपस्थिति रही।

मंडलायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज द्वारा समस्त स्टालो का भ्रमण किया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। मुंडेरा मंडी स्थित किसान विश्रामगृह में स्थापित जैविक बाजार का औपचारिक शुभारंभ मंडलायुक्त प्रयागराज द्वारा फीता काटकर मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में किया गया। जैविक बाजार में 12 कैनोपी के माध्यम से स्टॉल लगाए गए थे जिसमें जनपद में संचालित नमामि गंगे योजना अंतर्गत चयनित क्लस्टर के कृषकों द्वारा उत्पादित जैविक सब्जियां एवं फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा जैविक विधि से तैयार दालें चावल, श्री अन्य, मल्टीग्रेन आटा, सरसों का तेल एवं श्री अन्न से निर्मित खाद्य पदार्थ विक्रय हेतु उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध रहा।

मंडलायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज द्वारा समस्त स्टालो का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान कृषकों के द्वारा अनुरोध किया गया की जैविक उत्पाद विक्रय के लिए जनपद के अन्य प्रमुख स्थान पर व्यवस्था हो जाने से उनके उत्पाद को अधिक महत्व प्राप्त होगा। मंडलायुक्त ने कृषकों से कहा कि जैविक विधि से कृषि कार्य शुरूआत में चुनौती पूर्ण रहता है लेकिन इसके दूरगामी परिणाम बहुत सुखद एवं लाभदायक होंगे। जैविक खेती मृदा स्वास्थ्य, मानव स्वास्थ्य, एवं प्रकृति के लिए बहुत उपयोगी है और कृषकों को जैविक खेती के मुहिम में सतत प्रयास करने एवं गुणवत्ता युक्त उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कृषकों को आश्वासन दिया कि वह स्वयं जैविक उत्पाद क्रय करेंगे तथा मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज से कहा कि भविष्य में अपने अधीनस्थ अधिकारियों को साप्ताहिक जैविक बाजार में उत्पाद क्रय करने हेतु प्रेरित करें। मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज द्वारा कृषकों को अस्वस्थ किया गया कि उनके उत्पाद का उचित मूल एवं विक्रय के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उप कृषि निदेशक प्रयागराज द्वारा बताया गया कि विगत 1 अगस्त 2024 से मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज एवं मंडलायुक्त महोदय के निदेर्शानुसार प्रत्येक बृहस्पतिवार को जैविक बाजार का निरंतर संचालन हो रहा है और कृषकों द्वारा विक्रय हेतु उपलब्ध जैविक उत्पाद की शत प्रतिशत बिक्री हो जा रही है। कृषकों एवं फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के कर्मचारियों को उप कृषि निदेशक द्वारा जैविक बाजार के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया।

सिक्स लेन ब्रिज के निमार्णाधीन कार्यों का निरीक्षण मंडलायुक्त ने किया

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज( सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गंगा नदी पर बनाए जा रहे सिक्स लेन ब्रिज के निमार्णाधीन कार्यों का निरीक्षण आज मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने ब्रिज निर्माण कार्यों के अंतर्गत एवं महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत प्रस्तावित अस्थाई स्टील पाइप ब्रिज के कार्यों की प्रगति समीक्षा करते हुए ब्रिज के अलाइनमेंट एवं बेली एसटीपी से फाफामऊ की ओर जाने वाले इसके रास्ते का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने गंगा नदी में तटबंध के लिए चल रहे रेत ड्रेजिंग के कार्यों को देखा तथा विभागीय अधिकारियों को अगले 2 दिनों में अस्थायी ब्रिज का निर्माण प्रारम्भ करते हुए उसे अनिवार्य रूप से 10 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। अस्थाई ब्रिज के अलाइनमेंट को समझने के लिए उन्होंने नाव से जिस स्थान पर ब्रिज बनना है उसका दौरा भी किया तथा गंगा नदी की गहराई एवं अन्य संबंधित आवश्यक जानकारी ली।

इस क्रम में मटेरियल स्टैकिंग यार्ड का भी निरीक्षण किया गया तथा फैब्रिकेशन यार्ड में कार्यों का अवलोकन करते हुए उन्होंने स्टील पाइल ब्रिज के डिजाइन एवं ड्राइंग संबंधित आवश्यक जानकारी ली। ब्रिज निर्माण के दृष्टिगत की जा रही सामग्री एवं उपकरणों की खरीद एवं अब तक कितना मटेरियल साइट पर आ चुका है उससे सम्बंधित जानकारी भी ली जिस पर सम्बंधित ठेकेदार द्वारा अवगत कराया गया कि पर्याप्त मात्रा में सामग्री आ चुकी है एवं शेष सामग्री अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक साइट पर प्राप्त हो जाएगी।

अग्रणी बैंक द्वारा बैंकों के क्षेत्रीय प्रमुखों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की समन्वय बैठक का आयोजन

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। जिले के अग्रणी बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा विकास भवन स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में जनपद प्रयागराज में कार्यरत प्रमुख बैंकों के क्षेत्रीय प्रमुखों एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक का संचालन करते हुए अग्रणी बैंक प्रबंधक मणि प्रकाश मिश्रा जी ने बैठक के एजेंडा के अनुसार सर्वप्रथम जनपद प्रयागराज स्थित बैंकों के ऋण-जमानुपात के 39.98% होने पर चिंता व्यक्त करते हुए यह सुझाव दिया गया कि सभी बैंक इस सम्बन्ध में अपना मोनिटरेबल एक्शन प्लान जल्द ही अग्रणी बैंक कार्यालय को प्रेषित कर उसके अनुरूप ऋण वितरण कर ऋण जमानुपात बढाने पर ध्यान दें

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में जिला उद्योग केंद्र एवं जिला ग्रामोद्योग विभाग, उद्यान विभाग, एनआरएलएम, डूडा, पशुपालन एवं मत्स्यपालन विभाग की विभिन्न रोजगारपरक ऋण योजनाओं यथा पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी, केसीसी, पीएम स्वनिधि, पशुपालन एवं मत्स्यपालन केसीसी, पीएमएफएमई योजना आदि के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर समीक्षा की गयीे उपायुक्त एनआरएलएम द्वारा बीसी सखी, स्वयं सहायता समूह एवं क्रेडिट लिंकेज में लंबित आवेदनों की जानकारी देने पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सम्बंधित बैंकों को अतिशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिऐ

डीडीएम नाबार्ड अनिल शर्मा ने बैंकों को एआईएफ के अंतर्गत बड़ी ऋण योजनाओं के साथ ही साथ सभी छोटी ऋण योजना में भी ऋण प्रदान करने के लिए निर्देशित किया जिससे कि जनपद का ऋण जमानुपात प्रदेश के औसत ऋण-जमानुपात को प्राप्त कर सके। उक्त बैठक में उपायुक्त एनआरएलम, जिला उद्यान अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही साथ बैंक आॅफ बड़ौदा, इंडियन बैंक , भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक आदि के क्षेत्रीय प्रमुखों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

डीएम की अध्यक्षता में किसान यूनियन के पदाधिकारियो, कृषि विभाग व इफको के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड की अध्यक्षता में गुरुवार को कैंप कार्यालय में किसान यूनियन के पदाधिकारियो , कृषि विभाग के अधिकारिओ व इफ्को के एरिया मैनेजर के साथ आलू व अन्य फसलों की बुआई हेतु खाद, बीज व उर्वरक की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने किसान यूनियन के पदाधिकारिओ से कृषि व किसानो की समस्याओ की जानकारी लेते हुए उनके निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारिओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आलू की फसल के बुआई का समय होने के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित को दिए हैं।

जिलाधिकारी ने खाद की निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बिक्री करने वालों, जमाखोरी व कालाबाजारी करने वाले लोंगो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़े कदम उठाने एवं कठोर कार्यवाई करने के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी से जनपद में इस समय खाद की कितनी मात्रा की आवश्यकता हैं तथा उसके सापेक्ष कितनी मात्रा की उपलब्धता है की जानकारी ली जिस पर उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध है तथा किसानों को आलू की बुआई में खाद की कमी नहीं होंगी।

जिलाधिकारी ने प्रति दिन पीसीएफ गोडाउन से कितनी मात्रा में आपूर्ति की गयी एवं कितनी मात्रा में वितरण किया गया तथा अगले दिन वितरण हेतु कितनी मात्रा में उपलब्ध रहेगी का रिकॉर्ड बनाते हुए क्रय समितियों से पैसा इफको को दिलाकर समय से पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गंगापार क्षेत्र में अधिक आलू बुआई होने के दृष्टिगत इस क्षेत्र में एक नवंबर तक डीएपी आपूर्ति में प्राथमिकता दिए जाने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओ के निराकरण व खाद आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु एक कण्ट्रोल रूम बनाये जाने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने जनपद में लघु एवं सीमांत किसानों की संख्या लगभग 70 प्रतिशत होने के दृष्टिगत सभी किसानों को सहकारी समिति से एक बार में अधिकतम चार बोरी ही खाद दिए जाने और बड़े काश्तकारो को उसके ज्यादा हेतु प्राइवेट दुकानों से क्रय करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है जिससे छोटे किसानों को कोई समस्या न होने पाए।

इस अवसर पर किसान यूनियन से पंकज प्रताप सिंह, प्रभाकर दुबे, पंकज प्रताप सिंह, अवधराज, लाल सिंह एवं इफको फील्ड़ मैनेजर बृजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी के0के0 सिंह, एआर कॉपरेटिव विवेक यादव, पीसीएफआरओ अक्षय पाण्डेय, अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन के सभागार में समस्त खंड विकास अधिकारियों की बैठक आहूत की गई है । बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, उप युक्त श्रम रोजगार, जिला पंचायतराज अधिकारी आदि अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे ।

बैठक में विभिन्न विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। विभिन्न विकास कार्यक्रमों के अंतर्गत पंचायत विभाग की योजनाओं, मनरेगा, आवास योजना, कायाकल्प आदि योजनाओं की समीक्षा की गई ।

आदिशक्ति जगदम्बा की कृपा से संसार के सभी दु:ख एवं कष्टों का अन्त हो जाता है: राजेश तिवारी

कृष्ण राज सिंह

मेजा,प्रयागराज।माँ जगत जननी आदिशक्ति जगदम्बा की कृपा से संसार के सभी दु:ख एवं कष्टों का अन्त हो जाता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने मेजा माण्डा क्षेत्र में जगह जगह स्थापित माँ आदिशक्ति जगदम्बा के पंडालों में जाकर शीश झुकाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कही।

संज्ञानित कराते चले इस शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और जिला मंत्री मां भगवती आदिशक्ति के अनन्य भक्तों में से एक हैं और धार्मिक कार्यों के प्रति जिला मंत्री विशेष ध्यान रखते हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि माँ जगत जननी आदिशक्ति जगदम्बा की कृपा से संसार के सभी दु:ख एवं कष्टों का अन्त हो जाता है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि इस समय शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और इस समय जो व्यक्ति सच्ची श्रद्धा एवं लगन से माता रानी का पूजन पाठ करता है उसके सभी दु:ख दूर हो जाते हैं।

जिला मंत्री ने यह भी बतलाया कि उनके द्वारा मेजा मांडा क्षेत्र के कुखुड़ी,बामपुर,बादपुर,महेवा, नहवाई,पकरी,परनीपुर,सिकटी बिगहनी इत्यादि ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर मां आदिशक्ति दर्शन प्राप्त किए और साथ ही साथ इस धार्मिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु सभी जगहों पर कुछ न कुछ सहयोग भी प्रदान किए।इस महान धार्मिक कार्यक्रम में जिला मंत्री के साथ आचार्य प्रकाशानन्द महराज,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,किसान यूनियन नेता शिव शंकर सिंह मुन्ना,अजय कुमार विश्वकर्मा एवं हौसला प्रसाद शुक्ला सहित बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मनाई गई पुण्यतिथि

धर्मेंद्र कुमार

शंकरगढ़ , प्रयागराज। शंकरगढ़ क्षेत्र के गुड़िया तालाब में समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाते हुए कार्यकतार्ओं ने उनके योगदान को याद किया।

गुरुवार को नगर पंचायत शंकरगढ़ के गुड़िया तालाब में जिला सचिव अनुज मिश्रा व विजय सिंह की अगुवाई में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे कार्यकतार्ओं ने मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर अनुज मिश्रा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव सच्चे समाजसेवी थे । उनके द्वारा किए गए संघर्ष और योगदान को समाज हमेशा याद रखेगा।

बता दे कि मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ देश के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। गुरुवार को पुण्यतिथि के अवसर पर अनीस खान विधान सभा सचिव, अंकित पाल जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा,विजय सिंह बघेल जिला सचिव लोहिया वाहिनी यमुनापार, दलजीत सिंह, रहमउल्ला ,नासिर खान, बंसीलाल, प्रदीप सिंह ,राम सिंह यादव ,कालीचरण, राकेश सिंह, कुलदीप सिंह ,राजकुमार भारतीय, शैलेंद्र यादव , आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रभागीय वन अधिकारी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ ने महाकुम्भ -2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे पेड़ो को ग्रीन महाकुम्भ की अवधारणा को साकार किये जाने हेतु कम से कम व अत्यावश्यक होने पर ही स्थानांतरित / पातन किये जाने हेतु प्रभागीय वन अधिकारी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को ज्यादा से ज्यादा पेड़ो को बचाये जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने अलोपीबाग चौराहा, परेड रोड स्थित फोर्ट चौराहा के पास व त्रिवेणी सड़क पर सड़क चौडीकरण के मुख्य कैरिजवे में आ रहे 3 पेड़ो के पातन के अनुमति दी है । इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी श्री अरविन्द कुमार यादव, जॉइन्ट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह, अधिशाषी अभियंता सी0डी0-3 नवीन शर्मा व मेला आर्किटेक्ट सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

13 साल के बच्चे के सपने में आई माता दुर्गा बना डाली मां की मनमोहक प्रतिमा

कृष्ण राज सिंह

शंकरगढ़/प्रयागराज। शारदीय नवरात्रि पर्व में शंकरगढ़ क्षेत्र में एक से बढ़कर एक मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित है। कहीं मनमोहक झांकी है तो कहीं मां की मनमोहक प्रतिमा श्रद्धालुओं को अपनी ओर बरबस आकर्षित करती है। इस शारदीय नवरात्रि पर्व में जनपद के यमुनानगर नगर पंचायत शंकरगढ़ रामभवन चौराहा के पास नगर में विराजी मां दुर्गा भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं क्योंकि मां की मूर्ति को 13 साल के एक बच्चे ने बनाया है। बच्चे का नाम समर्थ सिंह है जिसे बचपन से ही आर्ट (कला) का शौक है।

बताया गया कि समर्थ को अक्सर मां दुर्गा सपनों में आतीं थीं जिसके चलते उसने मां दुर्गा की मनमोहक प्रतिमा बनाई है। समर्थ के दिमाग में जैसे-जैसे माता की तस्वीर आती गई वैसे-वैसे वह प्रतिमा बनाता गया। आखिरकार समर्थ ने बेजोड़ मेहनत करके 21 दिन में मां दुर्गा की खूबसूरत मनोहर मूर्ति बना डाली। मां दुर्गा की प्रतिमा को समर्थ के द्वारा निर्मित किया गया उसे शारदीय नवरात्र के अवसर पर नगर के पूजा पांडाल में विराजमान किया गया है। माता दुर्गा के दर्शन करने के लिए आरती के समय 8 दिनों से रोजाना श्रद्धालुओं की भारी मात्रा में भीड़ उमड़ रही है।

राजा कमलाकर डिग्री कॉलेज के पास नगर में रहने वाले 13 साल के समर्थ सिंह रानी देवयानी स्कूल शंकरगढ़ में आठवीं कक्षा के छात्र हैं। पढ़ाई लिखाई के साथ पेंटिंग करना और मूर्ति बनाना बालक को बहुत अच्छा लगता है। बातचीत के दौरान समर्थ ने बताया कि करीब 1 महीना पहले उसके सपनों में मां दुर्गा आई। इस बात को उसने अपनी मां पुष्पांजलि सिंह को बताया और दुर्गा मां की मूर्ति बनाने की जिद करने लगा। मां पुष्पांजलि सिंह ने बच्चे की जिद मान ली इसके बाद समर्थ मां दुर्गा की मूर्ति बनाने में जुट गया। और 21 दिन की अथक परिश्रम से सफलता हासिल हुई और मूर्ति को तैयार कर कलश स्थापना के दिन माता की प्रतिमा को विराजमान किया। समर्थ ने बताया कि खेल-खेल में इससे पहले कागजों में पेंटिंग और मूर्ति बना चुके हैं।

परंतु इस बार उन्होंने मिट्टी से मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई है। समर्थ ने कहा कि सबसे पहले माता जी के लिए लकड़ी का बेस बनाया उसके बाद फिर घास और मिट्टी की मदद से मूर्ति को आकार दिया उसके बाद कलर किया तब जाकर माता की मूर्ति तैयार हुई। समर्थ के हुनर का कायल अब उनका परिवार भी हो गया है। पढ़ाई को लेकर हमेशा समर्थ को डांटना वाली माता पुष्पांजलि सिंह व पिता रवि सिंह(पत्रकार) भी अपने बेटे की इस कला को देखकर खाशा खुश हैं। माता-पिता का कहना है कि अब हमें इस बात की खुशी है कि समर्थ पढ़ाई के साथ-साथ कला में भी निपुण हो रहा है। पड़ोसी और रिश्तेदारों का कहना है कि जब समर्थ के द्वारा बनाई गई मां दुर्गा की प्रतिमा को देखा तो हमें भी विश्वास नहीं हुआ की 13 साल के बच्चे ने कितनी अच्छी मां दुर्गा की मूर्ति बनाई है।

जब समर्थ से पूछा गया कि इस सुंदर प्रतिमा बनाने का श्रेय किसे देना चाहेंगे तो समर्थ सिंह का कहना था की सबसे प्रथम श्रेय माता दुर्गा जी को जो सपने में आई दूसरा श्रेय अपनी मां पुष्पांजलि सिंह को जिन्होंने मेरी जिद को माना और तीसरा श्रेय स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं को जिन्होंने मुझे इस सुंदर प्रतिमा के लिए उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहित किया मेरे हौसले को बढ़ाया मैं उनका आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे इस लायक बनाया।