अग्रणी बैंक द्वारा बैंकों के क्षेत्रीय प्रमुखों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की समन्वय बैठक का आयोजन
तेज नारायण कुशवाहा
प्रयागराज। जिले के अग्रणी बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा विकास भवन स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में जनपद प्रयागराज में कार्यरत प्रमुख बैंकों के क्षेत्रीय प्रमुखों एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक का संचालन करते हुए अग्रणी बैंक प्रबंधक मणि प्रकाश मिश्रा जी ने बैठक के एजेंडा के अनुसार सर्वप्रथम जनपद प्रयागराज स्थित बैंकों के ऋण-जमानुपात के 39.98% होने पर चिंता व्यक्त करते हुए यह सुझाव दिया गया कि सभी बैंक इस सम्बन्ध में अपना मोनिटरेबल एक्शन प्लान जल्द ही अग्रणी बैंक कार्यालय को प्रेषित कर उसके अनुरूप ऋण वितरण कर ऋण जमानुपात बढाने पर ध्यान दें
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में जिला उद्योग केंद्र एवं जिला ग्रामोद्योग विभाग, उद्यान विभाग, एनआरएलएम, डूडा, पशुपालन एवं मत्स्यपालन विभाग की विभिन्न रोजगारपरक ऋण योजनाओं यथा पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी, केसीसी, पीएम स्वनिधि, पशुपालन एवं मत्स्यपालन केसीसी, पीएमएफएमई योजना आदि के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर समीक्षा की गयीे उपायुक्त एनआरएलएम द्वारा बीसी सखी, स्वयं सहायता समूह एवं क्रेडिट लिंकेज में लंबित आवेदनों की जानकारी देने पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सम्बंधित बैंकों को अतिशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिऐ
डीडीएम नाबार्ड अनिल शर्मा ने बैंकों को एआईएफ के अंतर्गत बड़ी ऋण योजनाओं के साथ ही साथ सभी छोटी ऋण योजना में भी ऋण प्रदान करने के लिए निर्देशित किया जिससे कि जनपद का ऋण जमानुपात प्रदेश के औसत ऋण-जमानुपात को प्राप्त कर सके। उक्त बैठक में उपायुक्त एनआरएलम, जिला उद्यान अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही साथ बैंक आॅफ बड़ौदा, इंडियन बैंक , भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक आदि के क्षेत्रीय प्रमुखों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
Oct 10 2024, 20:01