शंकरगढ़ में गांजा शराब माफियाओं को संरक्षण दे रही आबकारी विभाग ,वीडियो वायरल
तेज नारायण कुशवाहा
शंकरगढ(प्रयागराज) योगी सरकार को बदनाम करने में शंकरगढ क्षेत्र की आबकारी इंस्पेक्टर नीरजा सिंह कोई कसर नहीं छोड़ रही है । शंकरगढ सर्किल क्षेत्र की कमान जब से नीरजा सिंह को मिली है , तब से शंकरगढ क्षेत्र के गांजा - शराब माफियाओं की बल्ले बल्ले हो गई है । यह आरोप हम नहीं बल्कि शंकरगढ क्षेत्र की जनता लगा रही है । शंकरगढ के वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम केसरवानी ने आरोप लगाया है कि जब से शंकरगढ क्षेत्र में आबकारी इंस्पेक्टर नीरजा सिंह ने कमान संभाली हैं तब से क्षेत्र में लगातार प्रतिबंधित गांजा - शराब की बिक्री हो रही है । और कई लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया हैं ।
शंकरगढ पॉवर प्लांट में सरकारी भांग का ठेका व गोमती में बिक रहे पान गुटका की आड़ में खुलेआम अवैध गांजा व शराब बेचा जा रहा है । कुछ लोगों ने इसका वीडियो क्लिप बनाकर विरोध जताया है । शंकरगढ थाना क्षेत्र के पॉवर प्लांट के पास संचालित सरकारी भांग की दुकान व राजभवन चौराहा के समीप होंडा एजेंसी के बगल " पान गुटखा " भंडार तथा बसहरा उपरहार में खुलेआम गांजा व शराब बेचे जाने का दावा कर रहें हैं जो वीडियो क्लिप में साफ - साफ देखा जा सकता है । समाजसेवी घनश्याम केसरवानी सहित क्षेत्र के कई लोगों ने आरोप लगाया है कि आबकारी इंस्पेक्टर नीरजा सिंह को कमान मिली है तब से गांजा - शराब माफियाओं का बोलबाला हो गया है । गांजा - शराब माफियाओं को आबकारी विभाग संरक्षण दे रही है , ये वीडियो में साफ - साफ देखा जा रहा है ।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की जा चुकी है , कार्रवाई नहीं होने से गांजा शराब माफियाओं के हौसलें बुलंद है । शंकरगढ क्षेत्र में आबकारी विभाग की व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है । क्षेत्रीय लोगों ने संबंधित अधिकारी से मांग किया है कि अगर आबकारी इंस्पेक्टर नीरजा सिंह को आबकारी विभाग से नहीं हटाया गया तो शंकरगढ क्षेत्र में गांजा - शराब माफियाओं का सिलसिला बढ़ता रहेगा । इससे साफ जाहिर होता है कि शंकरगढ पॉवर प्लांट के आसपास संचालित सरकारी भांग के ठेका हो चाहें पान की गोमती हर जगह आबकारी विभाग , गांजा - शराब माफियाओं को संरक्षण दे रही है । बहरहाल कुछ भी हो शंकरगढ़ की जनता तो आबकारी इंस्पेक्टर नीरजा सिंह के कारनामों से त्राहि - त्राहि कर रही है ।
तो वहीं शंकरगढ़ पुलिस भी आबकारी विभाग के कारनामों से हैरान है । क्षेत्रीय जनता लगातार आबकारी विभाग के ऊपर आरोप पे आरोप लगा रही है तो वहीं दूसरी तरफ आबकारी इंस्पेक्टर गांजा - शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने की बजाय खुलेआम संरक्षण दे रही हैं । इस स्थिति में योगी सरकार की छवि धूमिल हो रही है या नहीं , इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है । इन दोनों शंकरगढ़ क्षेत्र के आबकारी इंस्पेक्टर नीरजा सिंह को आबकारी विभाग से क्यों नहीं हटाया जा रहा है इसके पीछे क्या कारण हो सकता है , इस बात को लेकर जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है । शंकरगढ क्षेत्र में गांजा शराब माफियाओं का जाल पूरी तरह से खत्म हो इसके लिए वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम केसरवानी ने कमिश्नर प्रयागराज को लिखित पत्र देने की बात कही है ।
Oct 10 2024, 19:36