पत्रकारों का फोन नहीं रिसीव करती हैं एसडीएम
तेज नारायण कुशवाहा
कोरांव प्रयागराज। उपजिलाधिकारी कोरांव के साथ-साथ तहसील स्तरीय अधिकारियों के द्वारा पत्रकारों का फोन नहीं रिसीव करने का मामला गरमाता जा रहा है। अंतरर्राज्यीय पत्रकार संघ के बैनर तले एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराएगा।
मंडल अध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव ने बताया कि उपजिलाधिकारी कोरांव द्वारा पत्रकारों का फोन नहीं उठाया जाता। कभी-कभी किसी आवश्यक सूचना की जानकारी लेने और देने के निमित्त यदि फोन किया जाता है कई बार तो फोन नहीं उठता है।
यदि उठता भी है तो दूसरी तरफ अर्दली सूर्यप्रकाश ही जवाब देता है और अर्दली के द्वारा कोई न कोई बहाना बनाकर मामले को टरका दिया जाता है। कमोवेश तहसील के अन्यअफसरों कीयही हालत है। इसके अलावा तहसील परिसर में होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पत्रकारों के बैठने, समाचार संकलन के लिए कोई इंतजाम नहीं कियाजाता है। यहां तक कि पानी भी पीने के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता है। जबकि तहसील परिसर में ही वाटर कूलर लगा हुआ है, लेकिन वह खराब पड़ा है। इस समस्या के निदान के लिए पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराएगा।
Oct 08 2024, 19:43