सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के विभिन्न कार्यों की प्रगति की मंडलायुक्त ने की समीक्षा
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। जिन सड़कों का कार्य पर्ट चार्ट से पीछे चल रहा है उनके वीकली माइक्रो प्लान पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित ठेकेदारों से किस सड़क पर कितनी शिफ्ट में कितने लेबरों द्वारा काम कराया जा रहा है उसकी जानकारी ली।
कई सड़कों पर लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित संख्या में लेबरों का डिप्लॉयमेंट न होने, ठेकेदारों को प्रतिदिन के टारगेट की अधूरी जानकारी होने तथा उसको पूरा करने में बरती जा रही लापरवाही पर उन्होंने खासी नाराजगी व्यक्त की एवं सभी संबंधित अभियंताओं एवं ठेकेदारों को प्रत्येक दिन के टारगेट को हर हालत में पूरा कराने के निर्देश दिए। साथ ही ठेकेदारों को रिवाइज्ड वीकली माइक्रो प्लान पुन: उपलब्ध कराते हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने को कहा। उन्होंने कार्यों को पूर्ण कराने में यदि किसी तरह की समस्या आती है तो उन्हें तुरंत अवगत कराने के भी निर्देश दिए ताकि उसका निराकरण तुरंत कराया जा सके।
मण्डलायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी त्योहारों की वजह से लेबर संख्या एवं नाइट शिफ्ट के कार्यों में कोई असर नहीं पड़ना चाहिए अन्यथा संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त सचिव एवं मुख्य अभियंता प्रयागराज विकास प्राधिकरण को डेली माइक्रोप्लान के टारगेट के सापेक्ष प्रतिदिन समीक्षा करते हुए डेली टारगेट पूरे हों यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हाल ही में उनके द्वारा विभिन्न सड़कों के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के बारे में भी उन्होंने ठेकेदारों एवं अभियंताओं को अवगत कराया तथा सभी कार्यों में अपेक्षित गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ठेकेदारों द्वारा अवगत कराने पर की कुछ सड़कों पर अन्य विभागीय कार्यों में विलंब होने के कारण चौड़ीकरण के कार्यों में भी समस्याएं आ रही हैं, उन्होंने सचिव विकास प्राधिकरण को सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराने के निर्देश दिए।
Oct 08 2024, 19:35