शरदकालीन गन्ना से अधिक उत्पादन लें किसान
अयोध्या । जनपद अयोध्या की रोजागांव परिषद के ग्राम दशरथमऊ और ग्राम नरौली में लाल बहादुर शास्त्री,गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा चीनी मिल रोजागांव के सहयोग से शरदकालीन गन्ना बुवाई अभियान के अंतर्गत गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी को संबोधित करते उप गन्ना आयुक्त अयोध्या संजय गुप्ता ने कहा कि शरदकालीन गन्ना बुवाई का क्षेत्रफल बढ़ाएं, जिससे न केवल उत्पादन बढ़ेगा बल्कि आय में भी वृद्धि होगी। को 0238 का क्षेत्रफल कम करें तथा मिट्टी के स्वास्थ्य का ध्यान दें।
गोष्ठी में ककरफ लखनऊ के मृदा वैज्ञानिक आर आर वर्मा ने बताया कि अपनी मिट्टी की जांच जरुर कराएं, और संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करें। सामान्य रूप से प्रति हेक्टेयर में 180 कि ग्रा यूरिया, 80 कि ग्रा फास्फोरस और 60 कि ग्रा पोटाश के साथ 30 कि ग्रा सल्फर का प्रयोग करें । हरी खाद का उपयोग करें। नैनो उर्वरकों का प्रयोग धीरे धीरे बढ़ाएं। गन्ना बुवाई पर खेत को समय दें और बीज को उपचारित करके ही बोएं। उन्होंने बताया कि इक्षु केदार एप से किसान भाई गन्ने में सिंचाई का प्रबंधन करते हैं। गन्ना संस्थान से आए अरुण कुमार ने किसानों को जैविक विधि से कीट व रोग नियन्त्रण की सलाह दी और कहा कि जैविक नियन्त्रण सस्ता है और पर्यावरण को नुकसान नहीं करता।
ट्राईकोगामा के 20000 अंडे प्रति एकड़ की दर से 15 दिन के अंतराल पर 4 से 5 बार लगाने पर सभी बेधक कीटों का नियंत्रण हो जाता है। ट्रिकोडरमा की 5 किग्रा मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करके फफूंदी वाले रोगों का निदान किया जा सकता है। उन्होंने किसानों को जानवरों से गन्ना फसल नुकसान से बचाने का व्यावहारिक तरीका समझाया। किसान भाई गन्ने की ट्रेंच विधि से बुवाई करके, सहफसली खेती, ड्रिप सिंचाई, पेड़ी प्रबंधन और ट्रैश मल्चिंग करके अपनी आय को आसानी से दोगुनी कर सकते हैं। पेड़ी गन्ना में गैप फिलिंग करके तथा प्रबंधन करके कम लागत में अधिक उत्पादन लिया जा सकता है।
चीनी मिल रोजागांव के विभागाध्यक्ष गन्ना हर दयाल सिंह ने किसानों को चीनी मिल द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ किसानों से को 0118, 15023, कोशा 13235 तथा को लख 14201, 16202 की बुवाई करने तथा को 0238 की बुवाई न करने का अनुरोध किया। मिल रोजागांव के उप प्रबन्धक गन्ना अजीत राय ने कहा कि आप मिट्टी का सैंपल इकट्ठा कर लें हम चीनी मिल से मृदा परीक्षण करा देंगे। गोष्ठी में चीनी मिल से उपेंद्र पाठक सहित बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।
Oct 07 2024, 18:55