कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने की ले प्रतिज्ञा: सरदार पतविंदर सिंह
विश्वनाथ प्रताप सिंह
नैनी प्रयागराज /नैनी के विभिन्न मोहल्ले में कन्या पाव पूजन जागरूकता कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कन्या भ्रूण हत्या से देश में बिगड़ते संतुलन से चिंतित होकर नवरात्र उत्सव पर गांव,शहर सहित दूरदराज इलाकों में अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर विभिन्न धार्मिक,सामाजिक रीति-रिवाजों से समाज में कन्या भ्रूण हत्या न करने की अपील करते कई दिनों से अपनी दिनचर्या बनाए हुए हैं।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि नारी सम्मान और नारी सुरक्षा हम सब की प्राथमिकता है बहन-बेटियां शिक्षा और युद्ध कौशल प्राप्त कर बहादुर बने स्लिम बनने की अपेक्षा सबल बनना होगा । माता दलजीत कौर ने कहा कि नवरात्र में कन्या भोज के बगैर अनुष्ठान पूरा नहीं होता सतमी से लेकर नवमी तक उन घरों में महिलाएं दस्तक देने लगती हैं जहां कन्या होती हैं तीन दिन कन्या इतनी व्यस्त होती हैं कि भोजन खिलाने के लिए उनके पीछे पीछे लोग दौड़ते रहते हैं।
कन्याएं दो परिवारों को यशस्वी बना सकती हैं आत्मा कल्याण की दृष्टि मे तो कन्या देवी साक्षात मूर्ति है उसके नाम के साथ देवी शब्द को जोड़ा भी जाता है कन्या ही देश का भविष्य है यह संस्कारवान और सद्गुणों से नए युग का अभ्युदय होगा नैनी के मोहल्ले में जागरूकता कार्यक्रम में सरदार पतविंदर सिंह,दलजीत कौर, ऋषिकेश प्रजापति,हरमनजी सिंह,अमीत,आदि स्वयंसेवक रहे।
Oct 06 2024, 17:44