युवक की मौत के बाद बवाल, पुलिस पर अवैध वसूली के लिए हत्या का आरोप
मुरादाबाद । थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को खेत से मिट्टी उठाकर अपने प्लॉट में भराव के लिए जा रहे युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। कई लोग जख्मी हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने अवैध वसूली के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। हंगामा बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आस-पास के थानों से भी फोर्स बुलायी है। ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ठाकुरद्वारा के गांव तरफ दलपत के ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासी लोकेश उर्फ सोनू सैनी (32) शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खेत से मिट्टी लेने गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अनीस नाम के कॉन्स्टेबल ने उससे प्रति ट्रॉली 500 रुपये की डिमांड की थी। पैसे नहीं देने पर अनीस ने कार से सोनू का पीछा कर ट्रैक्टर रोकने को कहा। डर की वजह से सोनू ने ट्रैक्टर नहीं रोका तो सफेद रंग की गाड़ी से सिपाही ने उसका पीछा शुरू कर दिया। गाड़ी में तीन अन्य पुलिस कर्मी भी सवार थे। इसके बाद खेत पर जाकर सोनू का ट्रैक्टर पलट गया, जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद भीड़ मौके पर आ गई। गुस्साई भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया। बंधक बने पुलिस वालों के कपड़े फाड़ दिए गये। उनकी गाड़ी की हवा निकाल दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे भारी फोर्स ने किसी तरह बंधक बनाए पुलिस कर्मियों को मुक्त कराया गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने ठाकुरद्वारा-जसपुर रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। उन्होंने पुलिस पर खनन की अवैध वसूली का आरोप लगाया है। सभी का कहना कि पुलिस आए दिन उनसे जबरन वसूली करती है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, वह शांत नहीं बैठेंगे।
Oct 04 2024, 09:15