/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz पीके का जन सुराज आज से हो जायेगा राजनीतिक दल, पटना होगा एलान Bihar
पीके का जन सुराज आज से हो जायेगा राजनीतिक दल, पटना होगा एलान

डेस्क : आज 2 अक्टूबर बुधवार को बिहार में एक और नए राजनीतिक दल का सूत्रपात होने जा रहा है। राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर का पिछले 2 मई 2022 से बिहार में चल रहा जन सुराज अभियान आज बुधवार को एक राजनीतिक दल के तौर पर परिवर्तित होने जा रहा है।

इस अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर की उपस्थिति में बिहार की सभी पंचायतों, प्रखंडों और जिलों से जनसुराज से जुड़े लोग वेटनरी कॉलेज मैदान पटना आ रहे हैं और जन सुराज अभियान को दल बनने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जन सुराज अभियान के दल बनने के मौके पर इसके नेता, नेतृत्व परिषद और संविधान की घोषणा भी की जाएगी।

गौरतलब है कि 2 अक्टूबर 2022 से जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर पूरे बिहार की पदयात्रा पर हैं। उनकी पदयात्रा अबतक 17 जिले में हो चुकी है। दो साल के दौरान प्रशांत किशोर ने लगभग 5 हजार किमी की पदयात्रा की है और 5500 से अधिक गांवों में पैदल चलकर गए हैं। जन सुराज को बिहार के एक करोड़ लोग मिलकर एक राजनीतिक दल बनाने जा रहे हैं। प्रशांत किशोर ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वो दल के नेतृत्व करने वाले लोगों में शामिल नहीं होंगे।

बिहार में बाढ़ : वायुसेना ने संभाला राहत का मोर्चा, बाढ़ से घिरे लोगों के बीच हेलीकॉप्टर से गिराए गए सूखा खाद्य सामग्री और जरुरी सामान

डेस्क : नेपाल में हो रही भारी बारिश से बिहार की नदियों में भारी उफान आ गया है। खासकर उत्तर बिहार और सीमांचल के गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा एवं अन्य नदियों में उफान से 16 जिलों में फैल गया है। तकरीबन 4 लाख से ज्यादा की आबादी पानी से घिर गयी है। बाढ़ से जो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज , शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण और सहरसा शामिल हैं।

बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया और अधिकारियों को हर राहत पहुंचाने का निर्देश दिया। वहीं प्रदेश में बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए वायुसेना ने राहत का मोर्चा संभाल लिया है। वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर से मंगलवार को बाढ़ से घिरे लोगों के बीच सूखे राशन के पैकेट गिराए गए। सीतामढ़ी के बेलसंड और दरभंगा के कीरतपुर, घनश्यामपुर, गौड़ाबराम, कुशेश्वर स्थान आदि इलाकों में हेलीकॉप्टर की मदद से राहत कार्य चलाया गया।

गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में छह और तटबंध टूटने से नए क्षेत्रों में पानी फैल गया है। पश्चिम चंपारण में गंडक व करताहा, पूर्वी चंपारण में गंडक और दरभंगा में कमला बलान तथा मुजफ्फरपुर के औराई में लखनदेई नदी का तटबंध 11 जगहों पर टूट गया। इससे दर्जनों नए गांवों में पानी फैल गया है। अब तक नदियों पर 24 जगहों पर तटबंध टूटे हैं।

मंगलवार शाम तक बाढ़ से 16 जिलों की 11.84 लाख आबादी प्रभावित हुई है। सीएम के निर्देश के बाद आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने करीब दो लाख 26 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

राजधानी पटना में नवनिर्मित बापू टावर का आज सीएम करेंगे उद्घाटन, 129.38 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण*

डेस्क : आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना में नवनिर्मित बापू टावर का उद्घाटन करेंगे। 2 अक्टूबर, 2018 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया था। 7 एकड़ में 129.38 करोड़ की लागत से इसका निर्माण हुआ है। 10503 वर्ग मीटर में दो भवन बने हैं। इसमें एक वृताकार छह मंजिला और दूसरा पांच मंजिला गोलाकार भवन है। यह देश का पहला भवन है, जिसके बाहरी भाग पर 35 टन तांबे की परत लगाई गई है। गोलाकार भवन के भू-तल पर 60 लोगों की क्षमता का ऑडिटोरियम है। *बापू टावर समिति का गठन* भवन निर्माण विभाग के नियंत्रणाधीन बापू टावर समिति का गठन किया गया है। कैबिनेट ने मंगलवार को इस प्रस्ताव पर भी सहमति प्रदान कर दी। कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि विकास आयुक्त की अध्यक्षता में यह समिति काम करेगी। सदस्य के रूप में भवन निर्माण, वित्त, ऊर्जा, नगर विकास एवं आवास विभाग, कला संस्कृति समेत अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव सदस्य रहेंगे, जबकि निदेशक बापू टावर सदस्य सचिव होंगे।
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म, इन 45 एजेंडो पर लगी मुहर*

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में चल रही राज्य मंत्री परिषद की बैठक खत्म हो गई। कैबिनेट बैठक में कुल 45 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट की बैठक में खगड़िया के गोगरी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में 10 कोर्ट भवन, हाजत भवन एवं एमिनिटी भवन के निर्माण के लिए 32 करोड़ 56 लाख 94 हजार रूपये की स्वीकृति दी गयी है। वही पूर्णिया के बनमनखी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में 10 कोर्ट भवन, हाजत भवन एवं एमिनिटी भवन के निर्माण कार्य के लिए 34 करोड़ 98 लाख 89 हजार रूपये की स्वीकृति मिली है। कटिहार के मनिहारी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में 10 कोर्ट भवन, हाजत भवन और एमिनिटी भवन बनेगा। इसके लिए 36 करोड़ 96 लाख 54 हजार की स्वीकृति दी गयी है। बापू टावर समिति के गठन एवं बिहार सोसायटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम के तहत निबंधन की स्वीकृति दी गई है। जेल के कक्षपाल संवर्ग के (कक्षपाल, उच्च कक्षपाल एवं मुख्य उच्च कक्षपाल) को बिहार पुलिस के राजपत्रित कर्मियों के समान प्रत्येक वित्तीय वर्ष में एक माह के वेतन के बराबर मानदेय भुगतान की स्वीकृति दी गई है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत सुपौल के वीरपुर, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में 560 बेड के अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है। जहां पति और पत्नी दोनों पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित थे, की मृत्यु के बाद संतान को अनुमान्य दोहरा पारिवारिक पेंशन की ऊपरी सीमा के निर्धारण तथा दिव्यांग संतान के पारिवारिक पेंशन की शर्तों को अपडेट किया गया है। सीएनजी एवं पीएनजी की घरेलू एवं वाणिज्यिक बिक्री पर वैट की दर को 20% से घटकर 12.5% करने तथा माल का विनिर्माण करने वाले औद्योगिक इकाइयों को इंडस्ट्रियल कनेक्शन के माध्यम से प्राकृतिक गैस की बिक्री पर वैट की दर को 20% से घटकर 5% करने की स्वीकृति दी गई है। नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल मेगा इंडस्ट्रियल पार्क बिहटा को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली के तहत 300 बेड के स्थापित करने को लेकर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए मंत्री परिषद की स्वीकृति दी गई है। चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत दलहनी फसलों के प्रोत्साहन के लिए 62 करोड़ 12 लाख 40000 रुपए की लागत पर योजना कार्यान्यवयन और निकासी और व्यय की स्वीकृति दी गई है। पटना जिले के बिहटा अंचल के विभिन्न मौजों में प्रस्तावित 2.75 एकड़ भूमि दानापुर बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिए एनएचएआई को हस्तांतरित की गई है। वहीं दानापुर अंचल के विभिन्न मौजा के तहत की जमीन को भी सौंपा गया है। बिहार विधानमंडल के सदस्यों, पूर्व सदस्यों की चिकित्सा परिचर्या नियमावली 2024 की स्वीकृति दी गई है । सेवानिवृत्ति विशेष कार्य पदाधिकारी संदीप कुमार को 1 साल के लिए संविदा पर आपदा प्रबंधन विभाग में नियोजन की स्वीकृति दी गई है। विशेष निगरानी इकाई में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक स्तर के संविदा पर नियोजित पदाधिकारी के पारिश्रमिक एवं सुविधाओं के पुनरीक्षण की स्वीकृति दी गई है ।सारण समाहरणालय में प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए 44 करोड़ 37 लाख 74000 की तकनीकी प्राक्कलन पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। वानिकी महाविद्यालय मुंगेर का बिहार वानिकी महाविद्यालय एवं शोध संस्थान मुंगेर के रूप में नामकरण तथा इस संस्थान के संचालन के लिए स्थाई व्यवस्था की स्वीकृति दी गई है । सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए बिहार के निवासी एवं बिहार से निर्गत वैध चालान,अनुज्ञप्ति धारक वाहन चालकों जैसे (ट्रक बस ऑटो टैक्सी) के परिवार के सामाजिक, आर्थिक, उन्नति एवं उनके कार्य कुशलता में वृद्धि करने के लिए मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना-2024 के तहत सहायता प्रदान करने तथा उस पर होने वाले व्यय का भुगतान बिहार सड़क सुरक्षा निधि से करने की स्वीकृति दी गई है। सिवान जिले के नगर पंचायत महाराजगंज में ग्राम धनछुआं एवं जगदीशपुर को शामिल करने की स्वीकृति दी गई है। बिहार सिविल सेवा (न्याय शाखा) प्रशिक्षण एवं विभागीय परीक्षा संशोधन नियमावली 2024 की स्वीकृति दी गई है ।औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरपुर बीटा में चार एकड़ भूमि क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उधमशीलता निदेशालय बिहार एवं राष्ट्रीय महिला कौशल प्रशिक्षण संस्थान पटना की स्थापना को लेकर कौशल विकास एवं उधमाशीलता मंत्रालय भारत सरकार को सब लीज के माध्यम से निशुल्क देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है । भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता राकेश कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद इस पद पर अगले दो वर्षों के लिए संविदा पर नियोजन की स्वीकृति दी गई है।
बड़ी खबर : भागलपुर में बम ब्लास्ट में 7 बच्चे घायल, 3 की हालत गंभीर*

डेस्क : बिहार के भागलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बम ब्लास्ट में 7 बच्चे घायल हुए है। जिनमे से 3 हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल बच्चो को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंही मैदान मे बच्चे खेल रहे थे। तभी अचानक जोर का धमाका हुआ। जिसकी चपेट में 7 बच्चे आ गए। जिसमें 3 बुरी तरह से झुलस गए। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल बच्चों को पहले सादर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सिटी एसपी के.रामदास ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम मौजूद है मामले में जांच की जा रही है। वहीं घायल बच्चो के परिजनों का कहना है कि बम कैसे फटा नहीं पता, लेकिन जब आवाज सुनकर हम बाहर आए तो बच्चे खून से लथपथ पड़े थे। वहीं धमाके में घायल एक बच्चे ने बताया कि वो जैसे ही मैदान में आए वैसे ही किसी ने बम फेंका और वो फट गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।
पटना कोतवाली थाना में दर्ज मामलों की जांच गति धीमी होने की खुली पोल, थानेदार समेत कई आईओ से स्पष्टीकरण की मांग

डेस्क : राजधानी पटना के कोतवाली थाने में दर्ज मामलों की जांच गति धीमी होने की बात सामने आई है। इस बात का खुलासा डीआईजी सह पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के वार्षिक जांच में हुई है। अब पुलिस कप्तान ने कोतवाली के थानेदार राजन कुमार और अनुसंधान विभाग में तैनात कई आईओ से इसको लेकर स्पष्टीकरण की मांग की है। जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल बीते सोमवार को डीआईजी सह पटना एसएसपी राजीव मिश्रा वर्ष 2024 के वार्षिक निरीक्षण में कोतवाली थाने पहुंचे थे। यहां तीन घंटे तक उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा की। पता चला कि कई आईओ ने नौ माह में चार मामलों का भी निपटारा नहीं किया है। इसे लेकर पुलिस कप्तान ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास ली।

दरअसल, थाने के अनुसंधान विभाग में तैनात आईओ को अन्य ड्यूटी नहीं दी जाती है। ऐसे में अगर नौ महीने में उन्होंने इतने कम मामलों का निपटारा किया है तो यह गंभीर मामला है। जांच की गति धीमी होने के कारण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगेंगे।

आईओ से भी मांगा गया स्पष्टीकरण 

पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा ने कहा कि कोतवाली थाने में लंबित कांडों का अनुसंधान संतोषजनक नहीं था। लिहाजा थानेदार समेत अन्य आईओ से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। बकौल एसएसपी हरेक थानों की पुलिस को जांच ठीक समय पर पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं। अगर कोई ऐसा नहीं करता तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बिहार मे पांचवे नागरिक एयरपोर्ट निर्माण का रास्ता हुआ साफ, राज्य सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंपा 58.18 एकड़ जमीन

डेस्क : बिहार में पांचवें नागरिक एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पूर्णिया में प्रदेश के पांचवें नागरिक एयरपोर्ट के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने सिविल एन्क्लेव और संपर्क पथ के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 58.18 एकड़ जमीन सौंप दी है।

वायुयान संगठन निदेशालय पटना, हवाई अड्डा के प्रशासी पदाधिकारी सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, पटना के एजीएम एलबी सिंह ने संयुक्त पत्र पर हस्ताक्षर कर इस प्रक्रिया को पूरा किया। अब सिविल एन्क्लेव और संपर्क पथ के निर्माण की सबसे बड़ी बाधा दूर हो गई है। मौके पर पटना एयरपोर्ट के भूमि सलाहकार अशोक कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। 

बता दें पूर्णिया में पहले से सैन्य हवाई अड्डा है। इस एयरपोर्ट को वायु सेवा और एएआई द्वारा संयुक्त रूप से नागरिक विमानों का परिचालन किया जाएगा। इसे बिहटा एयरपोर्ट की तर्ज पर संचालित किया जाएगा। बिहटा एयरपोर्ट पर भी सैन्य हवाई अड्डा है। पूर्णिया में एयरपोर्ट को चालू करने के लिए इस 52.18 एकड़ के अतिरिक्त 15 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का काम चल रहा है। इसके बाद एएआई की ओर से आवश्यक संरचना निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

बिहार में बाढ़ का कहर : अलग-अलग जिलों में बाढ़ के पानी में डूबने से 20 लोगों की मौत,7 लापता

डेस्क : नेपाल में हो रही भारी बारिश से बिहार की नदियों में भारी उफान आ गया है। खासकर उत्तर बिहार और सीमांचल के गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा एवं अन्य नदियों में उफान से 16 जिलों में फैल गया है। तकरीबन 4 लाख से ज्यादा की आबादी पानी से घिर गयी है। बाढ़ से जो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज , शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण और सहरसा शामिल हैं।

वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में बीते सोमवार को डूबने से बीस लोगों की मौत हो गयी। उत्तर बिहार के मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण में सोमवार को नदियों, तालाब व बाढ़ के पानी में 13 लोग डूब गए। इनमें पांच लोगों की मौत हो गई। सात लोग लापता हैं, जबकि एक को बचा लिया गया। वहीं कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में सोमवार को डूबने से सात लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग लापता हैं।

दरभंगा में पश्चिमी कोसी तटबंध के टूटने से आयी बाढ़ में पति-पत्नी सहित तीन लोग डूब गए। रविवार रात तटबंध टूटने से निकले पानी की तेज धारा में भुवौल गांव निवासी बिनो साहू और उनकी पत्नी पानी की तेज धारा में समा गईं। ढंगा गांव निवासी श्रवण साहू का पुत्र रौशन भी पानी की धारा में बह गया। बासोपट्टी प्रखंड के विराटपुर गांव में सोमवार दोपहर बछराजा नदी में नहाने के दौरान तीन किशोर डूब गये। इनमें एक किशोर को लोगों ने बचा लिया, जबकि दो किशोर लापता हैं।

सीतामढ़ी के कन्हौली थाना क्षेत्र की खाप खोपराहा पंचायत के मोहचट्टी गांव में लखनदेई नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि वार्ड 13 निवासी हामिद रजा की पुत्री गुंचा खातून (10) व शेख हसमत की पुत्री अफसरी खातून (12) लखनदेई में मछली पकड़ने गई थी। इस दौरान मछली देखकर एक दौड़ी लेकिन वह पानी के तेज बहाव में बहने लगी। उसे डूबता देख दूसरी लड़की बचाने गयी लेकिन दोनों पानी की तेज धारा में डूब गयी। वहीं, बेला थाना क्षेत्र के बाया लचका के पास बाढ़ के पानी में डूबने से अधेड़ किशोरी राय की मौत हो गई। वहीं, सुप्पी थाना क्षेत्र के जमला गांव में बाढ़ के पानी में नहाने के क्रम में अरुण कुमार सिंह की पुत्री सोनाक्षी कुमारी (10) की डूबने से मौत हो गई।

पश्चिम चंपारण के योगापट्टी के जरलपुर खुटवनिया में गंडक के पानी में डूबने से वार्ड-1 के मदन चौधरी (60) की मौत हो गई। वह शौच करने व खेतों को देखने के लिए सरेह की तरफ गये थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया। वहीं, बगहा-1 प्रखंड की बड़गांव पंचायत में वार्ड-8 के अर्जुन राम के पुत्र अनीश कुमार (12) की तालाब में डूब गया। उसकी तलाश की जा रही है। समस्तीपुर के गोरगामा-मोहनपुर मार्ग पर सितुआही पुल के समीप बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान सोमवार सुबह बघड़ा निवासी वकील पासवान का पुत्र सुशील कुमार (18) डूब गया।

दुर्गा पूजा के दौरान पूरे प्रदेश में सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ ड्रोन से होगी निगरानी*

डेस्क : बिहार में दुर्गा-पूजा को लेकर प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है। पूजा के दौरान भीड़ वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी होगी और सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। पूजा स्थलों के आसपास के क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जाएंगे। बीते सोमवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने दशहरा और अन्य पर्व-त्योहारों को लेकर सुरक्षा इंतजामों की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। इस बैठक में राज्य के पुलिस महानिदेशक आलोक राज, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, विशेष सचिव के. सुहिता अनुपम, राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेन्द्र सिंह गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक, विधि-व्यवस्था संजय सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी शामिल थे। वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक शामिल हुए। करीब एक घंटे तक चली बैठक में जिलावार सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गयी। सभी डीएम-एसपी को इस दौरान अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया। विशेष रूप से दशहरा के बाद मूर्ति विसर्जन के रूटों पर पुलिस बलों की तैनाती करने, नदी घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल और संवेदनशील स्थानों पर नजर रखने का निर्देश दिया। राज्य के विभिन्न जिलों में नए डीएम-एसपी की तैनाती की गयी है, इसलिए उन्हें स्वयं पहले जाकर सभी पूजा स्थलों एवं रूट की जानकारी लेने का निर्देश दिया गया है।
राजद सुप्रीमों की बढ़ सकती है परेशानी, इस मामले को लेकर मुजफ्फरपुर में परिवाद दर्ज

डेस्क : पहले से ही कई मामलों में परेशानी का सामना कर रहे राजद सुप्रीमो अब एक और मामले में फंसते नजर आ रहे है। लालू प्रसाद के खिलाफ मुजफ्फरपुर में परिवाद दर्ज कराया गया है। न्यायालय में इस मामले की सुनवाई 24 अक्टूबर को निर्धारित की गई है।

दरअसल बिहार में इन दिनों कानून व्यवस्था को लेकर राजद और खासकर लालू परिवार लगातार एनडीए सरकार पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी द्वारा जहां लगातार बिहार का क्राइम बुलेटिन जारी किया जदा रहा है। वहीं लालू प्रसाद की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य भी सोशल मीडिया के माध्यम से नीतीश सरकार पर हमला बोलती रही है। अब इसमें लालू प्रसाद भी शामिल हो गए है। दो दिन पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक विवादित पोस्ट किया था।

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बीते 28 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बिहार की तुलना बलात्कार से कर दी थी। इस पोस्ट में उन्होंने तेजस्वी यादव के एक पोस्ट को शेयर करते हुए 32 बार 'बिहार= बलात्कार' लिखा। तेजस्वी के पोस्ट में राज्य में हुई दुष्कर्म की घटनाओं की एक पूरी लिस्ट तैयार की गई है। तेजस्वी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है "सुशासन के दुशासन से निजात की आस लगाती है। आज द्रौपदी चिल्लाती है।" इसी के साथ उन्होंने राज्य में हुई 20 दुष्कर्म की घटनाओं का जिक्र किया है।

लालू प्रसाद के इस पोस्ट के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई। सत्ता पक्ष की ओर से उनके पोस्ट की घोर निंदा करते हुए इसे बिहार का अपमान बताया गया है.

वहीं अब इस पोस्ट को लेकर अधिवक्ता सुधीर ओझा ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में लालू के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है। न्यायालय में इस मामले की सुनवाई 24 अक्टूबर को निर्धारित की गई है। अधिवक्ता सुधीर ओझा ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में दर्ज कराए गए अपने कंप्लेंट कहा कि यह एक बिहारी के साथ भद्दा मजाक है। जो काम लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किया है, इससे वह काफी आहत हुए हैं।