सौराष्ट्र सेवा संस्थान की शैक्षिक पहल
कृष्ण राज सिंह
नैनी, प्रयागराज। सौराष्ट्र सेवा संस्थान के द्वारा काशीराम कॉलोनी में निशुल्क पाठशाला केंद्र पर छात्रों को पाठ्य पुस्तक सामग्री वितरित किया गया जो की डिवोट कंप्यूटर और टाइपिंग इंस्टीट्यूट नैनी तथा हनी कैम्युनिकेक्शन के भरतलाल केशरवानी के सामूहिक तत्वधान में आयोजित किया गया। वितरण समारोह में सर्व प्रथम विशिष्ट अतिथि हेमवती नंदन बहुगुणा कॉलेज की राजनीति विज्ञान की एसोसिएट प्रो. डॉ अनुभा श्रीवास्तव को संस्था की अध्यक्षा महालक्ष्मी पांडेय जी ने तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया और उपाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने ऋषभ कुशवाहा को तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया तथा सचिव आयुषी पांडेय जी ने रितेश को बैच लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस समारोह में काशीराम पाठशाला की छात्रा साक्षी व उनकी साथी के द्वारा स्वागत गीत गाया तथा राजन ने देशभक्ति गीत गया जिसे सुनकर सभी लोग भाव विभोर हो गए। इस कार्यक्रम में संस्थान के सदस्यों ने बच्चों को पाठ्य पुस्तकें, कॉपी, पेंसिल, और अन्य शैक्षिक सामग्री वितरित की। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि महोदया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की ,"संस्था के सभी सदस्यों ने समाज में परिवर्तन की एक नई मुहीम को शुरू किया है जो राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा" सौराष्ट्र सेवा संस्थान के अध्यक्षा ने कहा, "शिक्षा ही बच्चों के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
हमारा उद्देश्य गरीब बच्चों को शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करना है।" इस कार्यक्रम में लगभग 120 गरीब बच्चों को पाठ्य पुस्तक सामग्री वितरित की गई। सौराष्ट्र सेवा संस्थान के सदस्यों ने कहा, "हमें गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करने का अवसर मिला, यह हमारे लिए एक सम्मान की बात है।" एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने आने वाले समय में संस्था को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। सौराष्ट्र सेवा संस्थान की यह पहल गरीब बच्चों को शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगी और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाएगी। आज के इस वितरण समारोह में संस्था के सदस्य अमन प्रकाश मिश्रा,सोमेश( कोषाध्यक्ष), स्वतंत्र (प्रतिनिधि प्रमुख) समृद्धि पांडेय,खुशी(प्रतिनिधि प्रमुख), कीर्ति,पूजा ,कोमल ,हर्ष(प्रतिनिधि प्रमुख) , सोमेश ,अनुज , वंश, पिंटू भारतीय के साथ साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Oct 01 2024, 19:27