शर्मा जी बनकर 10 साल से भारत में अवैध तरीके से रह रहा था पाकिस्तानी परिवार,पत्नी संग परिवार चढ़े पुलिस के हत्थे
बेंगलुरु में अवैध रूप से 'शर्मा परिवार' की पहचान के साथ रह रहे पाकिस्तानी परिवार को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान के कराची का राशिद अली सिद्दीकी 'शंकर शर्मा' बनकर अपनी बीवी और सास-ससुर के साथ बेंगलुरु में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध राशिद अली सिद्दीकी, उसकी पत्नी आयशा और उसके पिता हनीफ मोहम्मद और मां रुबीना बेंगलुरु आउटर के राजपुरा गांव में शर्मा परिवार बनकर रह रहे थे। उन्होंने अपना नाम शंकर शर्मा, आशा रानी, राम बाबू शर्मा और रानी शर्मा रखा हुआ था।
बेंगलुरु में फर्जी पहचान के साथ अवैध रूप से छह साल से रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को परिवार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। अबतक की जांच में सामने आया है कि उसकी पत्नी बांग्लादेश की है और वह पहले ढाका में रह रहे थे,जहां दोनों ने शादी कर ली थी। वे 2014 में दिल्ली आए थे और बाद में 2018 में बेंगलुरु शिफ्ट कर गए।
गिरफ्तार किए गए दो अन्य लोग उसके ससुराल वाले हैं। रविवार को बेंगलुरु में की गई छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। इस मामले में केस दर्ज कर चारों से पूछताछ की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूछताछ में उसके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
फर्जी नाम से बनवाए थे दस्तावेज
चारों किराए के मकान में जिगनी इलाके में रह रहे थे। उन्होंने फर्जी नाम से दस्तावेज बनवा रखे थे। उनके मकान से क्या मिला इस संबंध में पूछे जाने पर अधिकारी ने जानकारी देने से इन्कार कर दिया।
कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा इसका पता लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह यहां क्यों आए हैं। वह यहां एक रेस्त्रां भी संचालित कर रहे थे।
Oct 01 2024, 14:29