/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz समाज व देश की बेहतरी के लिए बुद्धिजीवियों ने साझा किए विचार Gorakhpur
समाज व देश की बेहतरी के लिए बुद्धिजीवियों ने साझा किए विचार

गोरखपुर। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (जीएएफ़) की ओर से रविवार को मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज बक्शीपुर (एमएसआई) के सभागार में सम्मान समारोह व संगोष्ठी का आयोजन हुआ। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो. सैफुल्लाह क़ादरी को ग़ौसे आज़म अवार्ड से सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं व सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। मेहमानों का स्वागत जिलाध्यक्ष समीर अली व महासचिव हाफ़िज़ मोहम्मद अमन ने किया। संचालन मोहम्मद आज़म ने किया।

संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि मौलाना मो. सैफुल्लाह क़ादरी ने कहा कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन, एक ऐसी संस्था है, जो बिना भेदभाव के, बिना किसी की जाति, धर्म, मज़हब को देखते हुए, ग़रीबों, यतीमों, लाचारों की मदद करती है। इसी तरह हमारे मदरसे, मस्जिदें व ख़ानक़ाहें लगातार भारत में शांति और भाईचारगी का संदेश फैला रहे हैं। सैफुल्लाह क़ादरी ने वक़्फ़ बिल पर कहा कि मुसलमान अपनी ज़मीन जायदाद को ख़ुदा की राह में, ख़ुदा की रज़ा के लिए, क़ुर्बान करता रहता है ताकि दबे कुचले लोगों की मदद हो सके और दूसरे नेकी के कामों को अंजाम दिया जा सके। वक़्फ़ संपत्तियों में दखल का किसी को भी अधिकार नहीं है। सरकार मंहगाई, बेरोज़गारी को कम करने पर विशेष ध्यान दे ताकि देशवासियों का भला हो सके।

विशिष्ट वक्ता मुफ्ती-ए-शहर अख़्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन एक ऐसी संस्था है, जो हमेशा से देश व समाज की भलाई के लिए काम कर रही है। दोनों लॉकडाउन में जीएएफ ने हज़ारों घरों तक बिना किसी जाति, धर्म को देखे, अपनी ख़िदमत को अंजाम दिया था। इसके और भी बहुत से ख़िदमात हैं, जिन्हें आपने अपनी आंखों से देखा भी होगा या किसी से सुना होगा।

विशिष्ट वक्ता वरिष्ठ शिक्षक मुख़्तार अहमद ने कहा कि शिक्षा समाज को ज्ञानवान, सशक्त, समृद्ध और सुखी बनाती है। शिक्षा समाज में सामाजिक न्याय, समानता, एकता और शांति को बढ़ावा देती है। शिक्षा समाज में ग़रीबी, अशिक्षा, अज्ञानता, अन्धविश्वास और अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने में मदद करती है।

विशिष्ट वक्ता एडवोकेट तौहीद अहमद ने कहा कि सोशल मीडिया आज के दौर में ज़रूरत बन गया है। जहां इसके कुछ फायदे हैं, वहीं कुछ नुक़सान भी हैं। ऐसे में सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सावधानी बरतनी चाहिए। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर शब्‍दों का चुनाव सोच समझकर ही करना चाहिए। आपकी पोस्ट या टिप्पणी किसी भी तरह के अश्‍लील या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने वाली नहीं होनी चाहिए।

समारोह में नायब काजी मुफ्ती मो. अज़हर शम्सी, क़ारी शरफुद्दीन मिस्बाही, मौलाना नूरुज्जमा मिस्बाही, मौलाना इदरीस, कारी जमील मिस्बाही, मौलाना रियाजुद्दीन कादरी, अरशद जमाल समानी, हाफिज रहमत अली निज़ामी, मौलाना महमूद रज़ा, वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन, सेराज अहमद कुरैशी, कारी मो. अनस रजवी, जहांगीर खान, मो. फ़ैज़, नूर मोहम्मद दानिश, मो. ज़ैद, अमान अहमद, मौलाना अली अहमद, तौसीफ अहमद, रियाज़ अहमद, मो. जै़द क़ादरी, अहसन खान, नवेद आलम, अली ग़ज़नफर अज़हरी, इंजमाम खान, कारी कासिम, अहमद आतिफ, आसिफ महमूद, एडवोकेट आज़म आदि मौजूद रहे।

*शिक्षा और अध्यात्म का समावेश करके ही पाई जा सकती है अराजकता से मुक्ति : योगी आदित्यनाथ*

गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेवालाल गुप्त गुरुकुल विद्यालय में नवनिर्मित सभागार, पांच कक्षों और प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने गुरुकुल के पुनरुद्धार के लिए गोरखपुर गुरुकुल सोसाइटी के पदाधिकारियों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने एक करोड़ पांच लाख रुपये के सीएसआर फंड से यह निर्माण कार्य समय पर पूरा किया गया है।

गुरुकुलों में आध्यात्मिक वातावरण जरूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुकुलों में यज्ञ और हवन की पुरानी आर्य समाज की पद्धति का अनुसरण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जब तक गुरुकुलों में यह परंपरा जीवित रही, तब तक वहां का वातावरण आध्यात्मिक और अनुशासनपूर्ण था, जिससे पठन-पाठन के बेहतरीन परिणाम सामने आते थे। योगी आदित्यनाथ ने जोर दिया कि आज के समय में शिक्षा और अध्यात्म का समावेश करके ही अराजकता से मुक्ति पाई जा सकती है।

स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता पर जोर

मुख्यमंत्री ने गुरुकुल विद्यालय को शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोई भी वंचित बच्चा शिक्षा से वंचित न रह पाए। हर बच्चा भविष्य के लिए आत्मनिर्भर बने। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे इन प्रयासों से भारत को विकसित भारत बनाने में मदद मिलेगी।

गुरुकुल विद्यालय की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

गोरखपुर गुरुकुल विद्यालय की स्थापना 1935 में हुई थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस गुरुकुल में आध्यात्मिक और राजनीतिक गतिविधियों के कारण ब्रिटिश सरकार ने इसे 5 साल तक बंद कर दिया था। इसके बाद यह विद्यालय फिर से सक्रिय हुआ। आज यह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रूप में संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा कि समय के साथ संसाधनों की कमी के कारण विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या घटने लगी, लेकिन अब नए निर्माण और संसाधनों से इसे फिर से प्रतिष्ठित किया जा रहा है।

शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार हर बच्चे को उत्तम शिक्षा और हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पीएम मोदी की राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नीति छात्रों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। इसे आधुनिक जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया है। वहीं स्वास्थ्य के दृष्टि से आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 10 करोड़ लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है।

इससे पहले सीएम योगी ने गुरुकुल विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन की गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से मुलाकात भी की और गुरुकुल प्रांगण में पौधरोपण किया। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति के साथ गणेश वंदना की।

इस अवसर पर सांसद रवि किशन शुक्ल, महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन, गोरखपुर गुरुकुल सोसाइटी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास, यूपी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सीताराम जायसवाल, पार्षद पवन त्रिपाठी, शिवशंकर गुप्त, परमेश्वर प्रसाद गुप्त, इंद्रदेव विद्यार्थी, जगदीश गुप्त, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा सहित प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।

लगातार बारिश से गिरे पुराने मकान में दबकर मरी गाय, पीड़ित ने 75 हजार कर्ज लेकर खरीदी थी

गोरखपुर- तहसील क्षेत्र के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के रोहारी गांव के रहने वाले रिखई पाल के पुत्र केशनाथ पाल का पुराना मकान बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश में गिर कर जमींदोज हो गया। अचानक हुए हादसे में मकान के एक हिस्से में खूंटे से बंधी उनकी कीमती दुधारू गाय भी मलवे में दब गई। गांव के लोगों को बुलाकर किसी तरह से मलवा हटाया गया किन्तु तब तक गाय की मौत हो चुकी थी।

पीड़ित पशुपालक केशनाथ पाल ने बिलखते हुए बताया कि बैंक से 75 हजार रुपए कर्ज लेकर गाय खरीदी थी।गाय हमारे परिवार के आजीविका का साधन थी।अब बैंक का कर्ज भी चुकाना है मकान ढहने से घर के सामान भी टूट फूट कर नष्ट हो गए हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें दिलासा दिया। ग्राम प्रधान द्वारा लेखपाल से क्षति का आंकलन कराने और आपदा राहत के तहत तहसील प्रशासन से क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया गया है। आपदा पीड़ित परिवारीजनों का रो कर बुरा हाल है।

*बारिश के कारण फीका रहा थाना समाधान दिवस*

गोरखपुर- थाने में आयोजित सितंबर माह का आखिरी समाधान दिवस बारिश के कारण फीका रहा। इस दौरान भूमि विवाद से संबंधित समस्याएं लेकर दो फरियादी पेश हुए, दोनों मामलों में नायब तहसीलदार रामसूरज प्रसाद ने लेखपाल और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर पहुंचकर जांच और समाधान कराने का निर्देश दिया।

दिवस प्रभारी के रूप में प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई बलराम पांडेय सहित पुलिसकर्मी और लेखपाल मौजूद रहे। लगातार बारिश के कारण फरियादियों की संख्या कम रही।

*संस्कृति पब्लिक स्कूल के देव श्रीवास्तव ने फीडे रेटेड श्रेयांश श्रीवास्तव को दी करारी शिकस्त

गोरखपुर- यूपी स्पोर्ट्स चेस एसोसिएशन से संबंद्ध गोरखपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में तृतीय पीबी सिंह मेमोरियल ओपेन चेस चैम्पियनशिप का शुभारंभ शनिवार को संस्कृति पब्लिक स्कूल रानीडीहा में विद्यालय के प्रबंधक संजय जायसवाल, हर्षिता जायसवाल, प्रधानाचार्य डॉ. ज्ञान्ती सिंह , माधुरी सिंह , मान्धाता सिंह और कनक हरि अग्रवाल और संजीव कुमार मिश्रा ने मां सरस्तवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

जिला शतरंज संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में कुल 96 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें कुल 17 फीडे रेटेड खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मैच में अंडर 15 वर्ग में पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस वर्ग के टॉप सीडेड खिलाड़ी फीडे रेटेड श्रेयांश श्रीवास्तव को संस्कृति पब्लिक स्कूल के देव श्रीवास्तव ने केरो कान एक्सचेंज वेरिएशन से 53 चालों में करारी शिकस्त दे डाली। वहीं रेटेड खिलाड़ी शाश्वत सिंह और रक्षित शेखर द्विवेदी ने अपने मैच आसानी से जीत लिए। अंडर 11 वर्ग में रेटेड खिलाड़ी आर्यन ने प्रांजल जायसवाल को आसानी से हरा दिया। इस वर्ग में प्रसन्न श्री ने आयुष पटवा को, राजवीर श्रीवर्द्धन ने अभिकल्प शर्मा को रौनक सिंह ने अग्रीम निलय को पराजित कर 1 अंक बना लिए। अंडर 7 आयु वर्ग कुशाग्र अग्रवाल ने आरना त्रिपाठी को, अदविका पांडेय ने शाश्वत श्रीवर्द्धन को और वासुदेव सिंह ने कनिष्क हरि को पराजित कर एक अंक अर्जित किए।

वहीं ओपेन वर्ग में बोर्ड नंबर पांच पर खेलते हुए अरमान खान ने फीडे रेटेड खिलाड़ी भृगुनाथ भारती को बराबरी पर रोका। वहीं बोर्ड नबंर 11 पर खेलते हुए शिवांश श्रीवास्तव ने रेटेड खिलाड़ी सोहम मित्तल को अपने शानदार खेल से अंक बांटने पर मजबूर कर दिया। इस वर्ग में अन्य रेटेड खिलाड़ी रवि गौतम ने युवराज सिंह को, शशि प्रकाश ने अखिलेश को, विनायक सिंह यादव ने अमित यादव को मात देकर खिताब के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की। जिला शतरंज के सचिव जितेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे।

*पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं*

गोरखपुर- गगहा ब्लॉक क्षेत्र के मेहदिया गांव में शुक्रवार से हो रही भारी बारिश के चलते एक मकान पर शनिवार दोपहर में तेज आवाज के साथ एक पेड़ गिर गया। इससे मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, गनीमत रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

बताते चलें कि भारी वर्षा के कारण इंटर कॉलेज में लिपिक तथा पत्रकार दीपक सिंह के मकान के पास स्थित बरसों पुराना आँवले का पेड़ उखड़ कर उनके पक्के मकान के छत पर गिर गया। जिससे उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि पेड़ गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन पेड़ गिरने से मकान में दरारें पड़ गई जबकि मकान की छत पर बनी दीवार और लोहे की रेलिंग व पिलर टूट गया और छत में भी दरारें पड़ गई हैं।

दीपक सिंह ने रास्ते को साफ कराने तथा मकान में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग प्रशासन से की है। समाचार लिखे जाने तक अभी पेड़ की कटान नहीं हुई थी।

*लगातार भारी बारिश से गांवों कस्बों में जलभराव, आम जनजीवन प्रभावित, अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहाल*

गोरखपुर- इलाके में बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। साथ ही अघोषित बिजली कटौती से इलाके के लोग बेहाल हैं। गांवों कस्बों के निचले इलाकों में और सड़कों के किनारे पटरियों पर पानी भरने ने से जलभराव हो गया है। संपर्क मार्गों के किनारे, पानी से भरी नालियों से निकले कूड़े, कचरे और गंदगी बिखरने से खराब सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है। खासकर घनी आबादी वाले गांवों और कस्बों में कचरे और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे स्थानीय लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका सताने लगी है। खेतों में लबालब पानी भरने से किसानों की फसलें पानी में डूब गई हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सितंबर माह के आखिर में ऐसी मूसलाधार बारिश पहले कभी नहीं हुई है। भारी बारिश से खरीफ की तैयार हो रही फसलों को नुकसान हुआ है और किसानों को फसलें खराब होने तथा पैदावार कम होने की आंशका सताने लगी है। बारिश शुरू होते ही इलाके में बिजली नदारद है, अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं, साथ ही लोगों के घरों में लगे बिजली के सभी उपकरण शो पीस बन कर रह गए हैं। इनवर्टर भी जवाब दे चुके हैं। जिससे मोबाइल फोन, लैपटॉप, कम्प्यूटर पर काम नहीं हो पा रहा है और पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है।

खजनी कस्बे के रमेश कुमार, रतन पटवा, विकास, गणेश, गोपाल गुप्ता, आकाश, नीरज वर्मा आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि बारिश का पानी निकलने के लिए कस्बे में नाली की व्यवस्था नहीं है, बारिश होने पर सड़क का पानी हमारे घरों और दुकानों में भर जाता है। कस्बे में नियमित सफाई की भी कोई व्यवस्था नहीं है।

इसी प्रकार हरनहीं, खजुरी भैंसा बाजार, बहुरीपार, बढ़नी, छताईं, उनवल नगर पंचायत, सतुआभार समेत अन्य कस्बों में भी जलभराव की समस्याएं बनी हुई हैं। भारी बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है, जो स्कूल खुले हैं वहां बच्चों की उपस्थिती बेहद कम है, कमोबेश यही हाल प्राइवेट और सरकारी संस्थानों का भी है जहां कर्मचारियों की उपस्थिती बेहद कम है। सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी बेहद कम है, भारी बारिश के कारण ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हो कर रह गए हैं।

साधन सहकारी समिति के गोदाम में भरा पानी

गोला गोरखपुर।गोला ब्लॉक अंतर्गत गोपालपुर से माल्हनपार जाने वाली सड़क पर स्थित साधन सहकारी समिति बिशुनपुर राजा में बीती रात भारी बरसात और पीछे से जा रही चंदौली रकौली माइनर से आये हुए पानी से गोदाम में पानी भर गया.जिससे उसमें रखा हुआ सैकड़ो बोरी खाद डूब कर खराब हो गयी।सुबह जब चौकीदार गोदाम पर पहुचा तो देखा कि गोदाम पूरी तरह जलमग्न है।

उन्होंने सचिव को बताया।इस बात की सूचना तत्काल सचिव ने अपने विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया।उधर सूचना नहर विभाग को भी दिया गया।नहर विभाग के जे ई ने बताया कि माइनर पर स्थित किसान पानी के लिए आवाज उठा रहे थे।माइनर में पानी दिया गया।लेकिन किसानों की हरकत है कि माइनर से पाइप लगा कर खेत मे पानी छोड़ देते है। उसके बाद फिर देखने नही जाते है कि पानी जा कहा रहा है।रात भर भारी बरसात व खेत में जा रहे पानी से गोदाम में पानी घुस गया होगा।हम अपने कर्मचारियों को भेज कर तत्काल माइनर में जा रहे पानी को बंद करा दे रहा हूँ।साधन सहकारी समिति लो लैंड में होने से काफी क्षति हुई है।

28 सितंबर से बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में 8 दिवसीय नाट्य महोत्सव का होगा आयोजन

गोरखपुर। नगर के स्थानीय होटल में में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत एवं भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में दर्पण गोरखपुर द्वारा आयोजित होने वाले अखिल भारतीय नाट्य महोत्सव के लिए एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

जिसके माध्यम से दर्पण गोरखपुर के अध्यक्ष रवि शंकर खरे ने बताया कि ... आठ दिवसीय अखिल भारतीय नाट्य महोत्सव "नेपथ्य के नायक" अकीर्तिक क्रांति नायकों पर आधारित होगा। अकीर्तिक क्रांति नायक अर्थात वह गुमनाम क्रांतिकारी जिनका योगदान देश के लिए महत्वपूर्ण तो है किंतु उनकी चर्चा कम की गई। आयोजन में देश के आठ राज्यों से 8 नाटकों को आमंत्रित किया गया है। इन आठ दिनो में प्रथम दिन दिनांक 28 सितंबर को नागपुर से नाटकझ्र "वंदे मातरम" जो डॉक्टर हेडगेवार के राष्ट्रीय योगदान पर आधारित है।

दूसरे दिन 29 सितंबर को नाटक झ्र"शहीद उधम सिंह" चंडीगढ़ से, तीसरे दिन 30 सितंबर को नाटकझ्र "झलकारी बाई" नई दिल्ली से, 1 अक्टूबर को रांची से नाटकझ्रउलगुलान, 2 अक्टूबर को मध्य प्रदेश भोपाल से नाटक झ्र "विप्लव आहुति", 3 अक्टूबर को संस्कार भारती पश्चिम बंगाल द्वारा नाटकझ्र "नाम सुशील", 4 अक्टूबर को गुवाहाटी असम द्वारा नाटकझ्र "स्वहिद मुकुंद काकाती" एवं 5 अक्टूबर को भारतेंदु नाटक अकादमी रंगमंडल लखनऊ की प्रस्तुति नाटक झ्र "काकोरी एक्शन" का मंचन किया जाएगा।

इस मौके पर उपस्थित सचिव दीप शर्मा, विश्व मोहन तिवारी, रवीन्द्र रंगधर, मानवेंद्र त्रिपाठी, रीना जायसवाल, अमित सिंह पटेल, महेश तिवारी, शरद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

स्वैच्छिक रक्तदान महादान : डॉ संजीव गुलाटी

गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा कोर गोरखनाथ प्रखंड स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक बीआरडी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में 251 यूनिट रक्तदान महादान कराकर रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेगी।

आज सिविल डिफेंस कार्यालय (नागरिक सुरक्षा कोर) पुराना कलेक्ट्रेट पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा सत्य प्रकाश सिंह चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा डॉ संजीव गुलाटी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बताया कि सिविल डिफेंस के गोरखनाथ प्रखंड द्वारा 29 सितंबर 2024 दिन रविवार को प्रात: 9:00 बजे से 4:00 बजे तक श्री गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज असुरन पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की टीमों द्वारा दिव्यमन हॉस्पिटल स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने राप्ती नगर में स्वैच्छिक रक्तदान में पहुंच कर रक्तदान करें आप द्वारा दिए गए रक्तदान महादान से बल्ड से मरने वालों की जान बचाई जा सके ।

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता तीनों स्थानों पर 251 यूनिट रक्तदान इकट्ठा करने के उद्देश्य से ब्लड बैंक टीमें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आए हुए बल्ड डोनरो से बल्ड प्राप्त करेगी। रक्तदान शिविर में सिविल लाइंस प्रखंड व कोतवाली प्रखंड अपने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए सहयोग करेंगे।