अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तर प्रदेश की ओर से जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
लखनऊ। आज वन स्टॉप सेंटर लोकबन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ में डॉ देवेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तर प्रदेश व श्यामजी त्रिपाठी, सदस्य, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मद्य निषेध अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण, प्रभारी एएचटीयू, नेहरू युवा केन्द्र, अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधि, डूडा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, लखनऊ, बाल संरक्षण अधिकारी, को-आर्डिनेटर चाइल्ड लाईन, सेंटर मैनेजर, वन स्टॉप सेंटर व अन्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान बच्चों से संबंधित विभिन्न विभागों की योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी, जिसमें जनपद लखनऊ को बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति, नशा, बाल अपराध, बाल यौन शोषण आदि से मुक्त करने का संकल्प करते हुए सभी संबंधित विभागों को कार्य योजना बनाकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिये गये। अध्यक्ष, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा चिकित्सा विभाग को धूम्रपान निषेध से संबंधित पोस्टर/बैनर एएचटीयू को उपलब्ध कराये जाने के साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को समस्त विद्यालयों में प्रहरी क्लब का गठन करते हुए व्हॉटसएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिये गये तथा पंचायत व वार्ड स्तर की बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों को क्रियाशील करते हुए बाल अधिकार संबंधित मुद्दों के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश दिये गये।
Sep 29 2024, 18:25