*दहेज के लोभी योगी सरकार में भी नहीं डर रहे, बेटियों पर कर रहे अत्याचार, पुलिस बनी मुक दर्शक*
कृष्णराज सिंह
प्रयागराज- यह मामला थाना करछना निवासी ग्राम महेवा तालुका भुण्डा के रहने वाले राजकरण सिंह पुत्र स्व . श्री नाथ सिंह की पुत्री दिव्या का है । जिसका विवाह कोरोना के समय में हिंदू रिती रिवाज के साथ 17 माई 2020 को गंगा पार में थाना हंडिया ग्राम दुलापुर के निवासी सतीश कुमार सिंह पुत्र अमरजीत सिंह के साथ हुआ था। जिसमें लड़की दिव्या की विदाई के समय माता-पिता ने दहेज में ढाई लाख नगद टीवी फ्रिज डबल बेड कुलर पंखा आलमारी घर ग्री हस्ती का पुरा समान तथा सोने की जंजीर 12 ग्राम की सोने की दो अंगूठी तथा सोने की सराई और हाथ की घड़ी जिसमें कुल लागत लगभग 10 लाख खर्च किया था।
शादी के कुछ दिन बाद दहेज के लालची दिव्या के पति सतीश ससुर अमरजीत सास जेठ मनीष जेठानी खुशबू एक राय होकर प्रताड़ित करने लगे और दहेज में मोटर साइकिल अपाची की मांग कर मरने पीटने लगे यहां तक बोले कि नहीं मिलता है तो तुम्हें जान से मार दूंगा नहीं मिलने पर एक बार सभी मिलकर लाठी डंडे से मारे पीटे तथा हत्या करने के फिराक में थे किसी तरह भाग कर हंडिया थाने पर पहुंची तो जान बच सकी थाने वालों ने सुलह कराकर बोले भविष्य में किसी भी प्रकार प्रताड़ित नहीं करेेगे और ना ही दहेज की मांग करेेगे कुछ दिन बाद सभी लोगों ने मिलकर चरित्र पर दोष लगाकर प्रताड़ित करने लगे यहां तक कि बेटी से बात नहीं करने देते हैं तथा इस बीच प्रार्थी की पुत्री को मारपीट कर पारिवारिक न्यायालय में 13 बी हि० का मुकदमा दाखिल किया है राजकरण ने अपनी पुत्री दिव्या से बात कराने के लिए कहा तो नहीं करवाए। राजकरण ने अदालत में जाकर पता कराया तो पता चला कि प्रार्थी की पुत्री को प्रार्थी के घर दिखाकर मुकदमा डाखिल किया है परन्तु पुत्री आज तक प्रार्थी के घर नहीं पहुंची है प्रार्थी को पूर्ण विश्वास है की प्रार्थी की पुत्री दिव्या को दहेज के लिए जान से मरने की नियत से उसको डरा धमका कर कहीं छिपा कर रखे हैं।
इसकी सूचना हण्डिया थाने पर लिखित में दिया गया है जिसमें हंडिया थाने के दरोगा योगेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि तुम्हारी बेटी है तुम खोजो पुलिस इसमें कुछ नहीं कर सकती है ।पुलिस इसमें अपना पलडा सीधे-सीधे झाड़ रही है। प्रार्थी का प्रशासन द्वारा कोई मुकदमा पंजिकृत नही किया गया प्रार्थी ने भारतीय किसान यूनियन (भानू ) के पदाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई प्रार्थी संगठन में करछना तहसील उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है।
Sep 28 2024, 18:33