पं दीनदयाल उपाध्याय सदैव रहेंगे प्रासंगिक : विधायक अनिल सिंह
तेज नारायण कुशवाहा
प्रयागराज। पुरवा के भाजपा विधायक अनिल सिंह ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय मानव एकात्मवाद के प्रणेता थे। उन्होंने समाज के सभी वर्गो के लोगों को साथ चलने की जो परिकल्पना की थी वह आज समाज में पूरी तरह से साकार हो रही है क्योंकि समाज के सभी वर्गो के लोगों का समान विकास हो रहा है और लोग आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आज हम इसी कारण से पं दीनदयाल उपाध्याय जी को याद करते हुए उनकी जन्म जयंती मना रहे हैं क्योंकि उनके जीवन आदर्श से हम, आप और समाज बहुत कुछ सीख रहा है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो रहा है।
यह बातें उन्नाव के पुरवा के भाजपा विधायक अनिल सिंह ने पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राजकीय डिग्री कालेज गोसाईं खेड़ा के सभागार में हिन्दी साहित्य में पं दीनदयाल उपाध्याय के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित व्याख्यान, सम्मान समारोह में आज कही।
व्याख्यान एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पुरवा, उन्नाव के विधायक अनिल सिंह ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रासंगिकता अब दिनों दिन बढ़ती जा रही है क्योंकि उन्होंने समाज के आम आदमी की एक साकार (पूर्ण रूप से विकास) परिकल्पना की थी जिसको आज प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार साकार करने में लगी है। उन्होंने कहा कि आज पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर हमारी और आपकी यही सच्ची श्रद्धांजलि है कि हम अपने आसपास रहने वालों की मदद करें और उनको कोई परेशानी न होने दें।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी लखनऊ प्रो सुधीर कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सीबी सीआईडी डा अखिलेश कुमार निगम अखिल, डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि लखनऊ प्रो हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग प्रो वीरेन्द्र सिंह यादव, राजकीय महाविद्यालय बक्खाखेडा की प्राचार्या प्रो मीता अरोड़ा, इंदिरा गांधी राजकीय पीजी कॉलेज बांगरमऊ प्रो सदानंद राय, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू, राजकीय महाविद्यालय इंदुपूर गौरी बाजार के समाजशास्त्र विभाग के प्रो कौलेश्वर प्रियदर्शी ने अपने विचार व्यक्त किये।
पुलिस उप महानिरीक्षक डीआईजी सीबीसीआईडी डा अखिलेश कुमार निगम अखिल ने पं दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद पर विस्तार से बात रखी। उन्होंने कहा कि आज समाज में जो भी बदलाव आ रहा है वह महापुरुषों की प्रेरणा और उनके दिखाएं रास्ते से हो रहा है जिस पर हम, आप चल रहे हैं। इसके पूर्व व्याख्यानमाला और सम्मान समारोह के आयोजन समिति के संयोजक राजकीय महाविद्यालय गोसाईंखेड़ा के हिन्दी विभागाध्यक्ष और उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो (डा ) आरपी वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद के सच्चे प्रणेता थे जिनसे आज हम, आप और समाज बहुत कुछ सीख और पा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजन समिति के संयोजक प्रो आरपी वर्मा ने बताया कि इस दौरान शिक्षा, साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अलग - अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले विशिष्ट लोगों को अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में पुरवा विधायक अनिल सिंह,अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी लखनऊ प्रो सुधीर कुमार, डीआईजी सीबी सीआईडी डा अखिलेश कुमार निगम अखिल, डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि लखनऊ प्रो हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग प्रो वीरेन्द्र सिंह यादव, राजकीय महाविद्यालय बक्खाखेडा की प्राचार्या प्रो मीता अरोड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू, राजकीय महाविद्यालय इंदुपूर गौरी बाजार के समाजशास्त्र विभाग के प्रो कौलेश्वर प्रियदर्शी, राजकीय महाविद्यालय गोसाईंखेडा के राजनीति विज्ञान विभाग के डा गुरू प्रसाद राठौर, डा अशोक प्रियदर्शी, डा प्रसेनजीत सागर, डा ओपी चौधरी, गणेश नारायण शुक्ला, डा रामनरेश यादव,हनुमत यादव सहित अन्य प्रमुख लोगों को अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न, प्रमाणपत्र, बुके देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन राजकीय डिग्री कॉलेज गोसाईखेडा की प्राचार्या डा दीप्ति खरे ने किया।
Sep 26 2024, 20:10