पंजाब किंग्स की मजबूत वापसी: रिकी पॉन्टिंग हेड कोच, वॉर्नर की एंट्री से टीम की उम्मीदें बढ़ीं!
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे हलचल बढ़ रही है. सभी टीमों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में पंजाब किंग्स ने हाल ही में रिकी पॉन्टिंग को हेड कोच बनाया. इससे पहले वो 7 साल तक दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉन्टिंग अपने साथ दिल्ली के ओपनर डेविड वॉर्नर को अपने साथ पंजाब किंग्स में शामिल करा सकते हैं. पंजाब के ओपनर और कप्तान शिखर धवन ने हाल ही में रिटायरमेंट लिया था. ऐसे में उनकी जगह खाली है और पंजाब के लिए वॉर्नर एक परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. वॉर्नर को कप्तानी का भी अनुभव है और वह 2016 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रॉफी भी जिता चुके हैं.
दिल्ली के फैसले पर निर्भर पंजाब
पंजाब किंग्स ने डेविड वॉर्नर को शामिल करने को लेकर अभी तक मीडिया कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन रिकी पॉन्टिंग की वजह से इसकी संभावना जताई जा रही है. प्रीति जिंटा की टीम ने लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उनकी टीम ने आखिरी बार 10 साल पहले यानि 2014 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. ऐसे में अपनी टीम के प्रदर्शन को सुधार करने के लिए वह एक अच्छे हेड कोच और कप्तान की तलाश है.
पॉन्टिंग के रहते हुए दिल्ली की टीम 2020 में फाइनल तक पहुंची थी. यानि उन्हें हेड कोच चुनकर पंजाब ने अपना पहला लक्ष्य पूरा कर लिया है. अब उन्हें एक अच्छे ओपनर और कप्तान की तलाश है, जो वॉर्नर पूरा कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के फैसले पर निर्भर रहना पड़ेगा. ये देखना होगा कि दिल्ली की टीम अगले सीजन के लिए वॉर्नर को रिटेन करती है या नहीं.
दिल्ली इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन के नियम को जारी नहीं किया है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नियम तय किए जा चुके हैं और एपेक्स काउंसिल के मीटिंग में इसे जारी किया जा सकता है. इस बार बोर्ड 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमित दे सकता है, जिसमें 3 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे.
अगर ऐसा होता है तो पिछले साल के प्रदर्शन और भविष्य को देखते हुए ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के साथ जेक फ्रेजर मैक्गर्क और ट्रिस्टियन स्टब्स को रिटेन करने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं डेविड वॉर्नर 37 साल के हो चुके हैं और उनके प्रदर्शन में भी गिरावट देखने को मिली है. साथ ही वो इंजरी की समस्या से भी जुझते रहे हैं. ऐसे में बहुद हद तक उम्मीद है कि दिल्ली की टीम उन्हें रिलीज कर देगी.






Sep 26 2024, 14:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.7k