लेबनान में घुसने जा रही इजरायली सेना, दिए जमीनी हमले के दिए संकेत
#israel_planning_ground_invasion_of_lebanon
इजरायल द्वारा सोमवार को लेबनान पर भीषण हवाई हमला शुरू किए जाने के बाद से यहां 600 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इजरायली सेना ने बमबारी कर हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है। अब इजरायल हिज्बुल्लाह का सफाया करने के लिए लेबनान में जमीनी हमला करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इजराइल सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हेरजी हालेवी ने अपने सैनिकों को लेबनान में जमीनी हमले के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। पहले इजराइल की लेबनान में जमीनी हमले की योजना नहीं थी, लेकिन अब जैसे हालात बन गए हैं और हिजबुल्ला ने इस्राइल को धमकी दी है, उसके बाद जमीनी हमले की आशंका बढ़ गई है।
इजरायली सेना के प्रमुख ने बुधवार को सैनिकों से कहा कि लेबनान में उसके हवाई हमलों का लक्ष्य हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे को नष्ट करना और इजरायली बलों के लिए रास्ता साफ करना है। इजरायली सेना प्रमुख हर्जी हलेवी ने लेबनान के साथ उत्तरी सीमा का दौरा किया। उन्होंने कहा, 'आप जेट विमानों की आवाज सुनते हैं। हम पूरा दिन हमला करते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'यह आपके लेबनान में घुसने के लिए जमीन तैयार करने और हिजबुल्लाह को अपमानित करने के लिए है।
हालेवी ने कहा कि लेबनान में सेना के जाने का लक्ष्य उत्तरी सीमा पर तनाव के कारण अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हजारों लोगों को वापस लाना है। उन्होंने कहा, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए, हम एक नई चाल चलेंगे। इसका मतलब है कि हमारे सैनिक लेबनान में घुसेंगे। दुश्मन के इलाकों में प्रवेश करेंगे। उन गांवों में प्रवेश करेंगे जिन्हें हिजबुल्लाह ने बड़ी सैन्य चौकियों के रूप में तैयार किया है। हालेवी ने कहा, लेबनन में घुसने से उन्हें पता चलेगा कि एक प्रोफेशनल, अत्यधिक कुशल और युद्ध में अनुभवी सेना से लड़ने का क्या मतलब है।
अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा है कि वह पश्चिम एशिया में युद्धविराम की कोशिश कर रहा है और इजरायल और लेबनान के बीच तनाव को कम करने के प्रयास कर रहा है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल और लेबनान से शांति बनाए रखने की अपील की है और चेताया है कि अगर युद्ध हुआ तो इससे पूरे पश्चिम एशिया में तबाही आ सकती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने एक बयान में कहा है कि 'इस्राइल लेबनान में पूर्ण युद्ध छिड़ने की स्थिति में पूरे पश्चिम एशिया में तबाही आने का खतरा है। उन्होंने कहा कि अगर इस्राइल और लेबनान के बीच युद्धविराम होता है तो इससे वेस्ट बैंक और गाजा में भी युद्धविराम के आसार बनेंगे।
Sep 26 2024, 12:06