/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png StreetBuzz बहराइच: 2 साल पहले मरी हुई महिला के खाते से निकल गए 40000 रुपए mcguptabrh
बहराइच: 2 साल पहले मरी हुई महिला के खाते से निकल गए 40000 रुपए
बहराइच जिले के ग्राम सोहबतिया निवासी एक महिला की मौत के बाद भी उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिया गया। बेटे ने बुधवार को बैंक पहुंचकर स्टेटमेंट निकलवाया। तब खाते से रुपये निकल जाने की जानकारी हुई। नानपारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहबतिया के मजरा टाड़पुरवा गांव निवासी सुंदरी देवी पत्नी अमिरका प्रसाद का खाता संख्या 21516537181 इमामगंज में स्थित इंडियन बैंक में संचालित है। महिला की मौत 12 दिसंबर 2022 को हो चुकी है। महिला की मौत के बाद भी खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुत्र चंद्रिका प्रसाद बुधवार को जब बैंक पहुंचा तो मां के खाते में रुपए नहीं दिखा। इस पर उसने स्टेटमेंट निकलवाई तो जानकारी हुई कि 21 अक्टूबर 2023 को दो बार में 20/20 हजार रुपये निकाल लिए गए।


इस पर उसने शाखा प्रबंधक को शिकायती पत्र दिया है। इस मामले में शाखा प्रबंधक विपुल सिंह से बात करने के लिए फोन लगाया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। इस मामले में लीड बैंक प्रबंधक जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह चेन्नई में हैं। सोमवार को पीड़ित को कार्यालय भेजें। समस्या का निदान करने का प्रयास किया जायेगा।
बहराइच: कोर्ट के आदेश पर 23 मकानों पर चला बुलडोजर, एक वर्ष पहले ही मिल चुका था नोटिस
बहराइच कैसरगंज तहसील क्षेत्र के सराय जगना ग्राम पंचायत के वजीरगंज बाजार में बुधवार को कोर्ट के आदेश पर पक्के मकानों पर बुलडोजर चल गया। 23 मकानों को गिरा दिया गया। सुरक्षा को लेकर काफी पुलिस फोर्स मौजूद रही।
कैसरगंज तहसील के फखरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय जगना में गाटा संख्या 92, 211 और 212 की जमीन खलिहान और रास्ते के लिए अंकित है। लेकिन इसी जमीन पर गांव के लोगों ने कब्जा जमाया है। किसी ने पक्का तो किसी ने फूस की झोपड़ी रख ली है। 129 से अधिक लोग अपना निवास स्थान बनाकर रह रहे हैं। इनमें बड़े से लेकर बच्चे भी शामिल हैं।


ग्रामीणों ने बताया कि सभी 50 वर्षों से मकान बनाकर रह रहे हैं। लेकिन अब इस जमीन को राजस्व कर्मियों ने कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस वर्ष 2023 में ही मिल चुका था। इसके बाद भी जमीन पर कब्जा नहीं हटाया गया। कोर्ट ने जमीन से कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।

बुधवार को एसडीएम आईएइस आलोक कुमार, सीआरओ के अलावा पुलिस और पीएससी की मौजूदगी में पक्के मकानों को तोड़ दिया गया। एसडीएम ने बताया कि पहले शिफ्ट में 23 मकान तोड़े जा रहे हैं। सुरक्षा को लेकर काफी पुलिस और पीएससी के जवानों के साथ महिला पुलिस कर्मी तैनात है।
बहराइच - चाची के साथ अवैध संबंध का विरोध करना चाचा को पड़ा भारी, भतीजे ने किया वार
बहराइच जनपद के बभनी सैदा गांव निवासी एक युवक ने अपने चाचा पर ही धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे चाचा घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक चाची से अवैध संबंध के विरोध में हमला हुआ है।
रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बभनी सैदा गांव निवासी रईस अहमद पुत्र मुश्ताक शेख रात में बिजली न होने के चलते घर के सामने बैठे हुए थे। रात 12 बजे के आसपास रईस अहमद का भतीजा एक अन्य साथी के साथ आया और उसने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों फरार हो गए। रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बभनी सैदा गांव निवासी रईस अहमद पुत्र मुश्ताक शेख रात में बिजली न होने के चलते घर के सामने बैठे हुए थे। रात 12 बजे के आसपास रईस अहमद का भतीजा एक अन्य साथी के साथ आया और उसने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों फरार हो गए।

पुलिस को सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल का इलाज कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि धारदार हथियार से हमला भतीजे ने किया है। उन्होंने बताया कि चाची से अवैध संबंध के विरोध पर चाचा पर हमला किया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज की जा रही है। भतीजे का अपनी चाची से अवैध संबंध है।

रिपोर्ट - महेश चंद्र गुप्ता बहराइच
           9670682333
बहराइच: दबंगों ने घर में घुसकर एबीवीपी के सदस्य पर किया धारदार हथियार से हमला, 8 के खिलाफ केस दर्ज
बहराइच शहर के मोहल्ला सरस्वती नगर निवासी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य पर रविवार रात को दर्जन भर लोगों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद सभी फरार हो गए। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात के मोहल्ला सरस्वती नगर निवासी यश सिंह पुत्र विनोद सिंह रैकवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्य है। वह रविवार को घर में मौजूद थे।
कोतवाली में तहरीर देकर यश का कहना है कि रात 10 बजे के आसपास कुछ वाहन उसके घर के सामने रुके। इसके बाद वाहन से उतरकर शिवाकांत मिश्रा, अनुज सिंह, गौरव मिश्रा सारिम नादाब ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।रुद्र प्रताप सिंह ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक आसपास के लोग एकत्रित होते, तब तक दबंग फरार हो गए।

उसका कहना है कि घर में घुसकर 15 से 20 लोगों ने हमला किया है। परिवार के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर घायल युवक का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी ने बताया कि आठ लोगों के विरुद्ध रात में ही केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। नामजद लोगों की तलाश की जा रही है।
बहराइच: कार्डधारकों से दुर्गा पूजा के लिए चल रही वसूली, चंदा न देने पर कोटेदार और प्रधान नहीं दे रहे राशन
बहराइच जिले के ग्राम पंचायत कठौतिया के लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर ग्राम प्रधान और कोटेदार पर अंत्योदय कार्डधारकों से दुर्गा पूजा के नाम पर 500/500 रूपये वसूली का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों और ग्राम प्रधान तथा कोटेदार के बीच बवाल का वीडियो भी वायरल हो रहा है।  विकास खंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत कठौतिया के गांव के अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों ने डीएम मोनिका रानी को शिकायती पत्र भेजा है। गांव निवासी सीता राम, लक्ष्मी, मंजेश, राजेश, राज नारायन, प्रमोद कुमार और लक्ष्मी ने हस्ताक्षरित पत्र भेजा है। सभी का कहना है कि वह सभी अंत्योदय कार्ड धारक हैं। उनसे खाद्यान्न लेने जाने पर कोटेदार और प्रधान 500 रूपये चंदा मांग रहे हैं। चंदा दुर्गा पूजा के नाम पर लिया जा रहा है। cats विरोध करने पर बिना खाद्यान्न दिए वापस भेजा जा रहा है। इसकी शिकायत अधिकारियों से की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में मामले की जांच कर कार्यवाई की जाए। उधर ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान और कोटेदार से बवाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बहराइच: पुल से नदी में गिरा युवक, डूबने से मौत
बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र में सरयू नदी पर बने पुल पर बैठकर बुधवार सुबह एक युवक मछली का शिकार देख रहा था। तभी युवा नियंत्रण खो बैठा और वह नदी में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। गोताखोरों ने शव बरामद कर लिया है। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुबकापुर के मजरा कंठूपुरवा निवासी रोहित कुमार (30) पुत्र देवता दीन के घर से कुछ दूरी पर भग्गड़वा पुल स्थित है। सरयू नदी पर बने पुल पर रोहित गुरुवार सुबह जाकर बैठ गया। इसके बाद वह अन्य लोगों द्वारा किए जा रहे मछली का शिकार देखने लगा। इसी दौरान रोहित असंतुलित होकर सरयू नदी में गिर गया। उसकी पानी में डूबकर मौत हो गई।

हादसे की जानकारी होने पर फखरपुर थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों ने तलाश शुरू की तो सुबह 11 बजे युवक का शव पीपे में फंसा मिला। शव को बरामद कर लिया है। जहां शव मिला है, वह क्षेत्र कोतवाली देहात में आता है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोतवाली देहात पुलिस नहीं पहुंची है। फखरपुर थानाध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह ने बताया कि पुल से गिरकर युवक की मौत हुई है। मालूम हो कि मृतक के दो पुत्र और एक बेटी है। पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
बहराइच में चोरों का हौसला बुलंद, सिद्धार्थनगर के एसडीएम के घर को बनाया निशाना, लाखों का माल किए पार
बहराइच शहर के मोहल्ला रायपुर राजा निवासी पीसीएस अधिकारी के यहां चोरी हो गई। शिकायत पर घर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। देहात कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रायपुर राजा निवासी मीना कुमारी भारती पत्नी राज कुमार के बेटे मनोज कुमार पीसीएस अधिकारी हैं। वह इसमय सिद्धार्थनगर जिले के इटवा तहसील में एसडीएम है। वह दो दिन पहले घर आए थे।
मनोज कुमार अपनी माता के साथ अपने पैतृक गांव विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के गांव गए थे। इसके बाद मनोज वापस ड्यूटी के लिए चले गए। घर पर कोई नहीं था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी की। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मालूम हो कि एसडीएम के बड़े भाई चेन्नई में प्रोफेसर हैं और मां हुजूरपुर ब्लॉक के सीएचसी में सुपरवाइजर हैं।
बहराइच में भेड़ियों के हमले से प्रभावित परिवारों से अखिलेश ने की मुलाकात, UP सरकार से की यह मांग
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पर बहराइच में भेड़ियों के हमले से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की सरकार से मांग उठाई कि भेड़ियों के हमले से जिन बच्चों की मौत हुई है उनके परिजनों को 10 लाख रुपये दिए जाए।
सपा मुखिया ने कहा कि जंगली जानवरों की समस्या से निपटने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गीदड़ की समस्या का केस एसटीएफ को सौंप देना चाहिए। जानवरों के एनकाउंटर की जगह उनके रिहायशी जंगलों को अवैध कटाई से रोकने की जरुरत है। अखिलेश यादव ने कहा कि सच्चाई यह है कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से बड़े पैमाने पर जंगल काटे जा रहे हैं।

वहीं उन्होंने मठाधीश और माफिया बयान के बाद संतों के विरोध पर कहा कि मुख्यमंत्री के बयान कुछ अलग तरह से आ रहे हैं। समाजवादियों और खासकर मैंने कभी किसी संत, महंत, सन्यासी के बारे में कुछ नहीं कहा। अगर उन्हें लगता है कि यह शब्द ऐसा है कि इसका एक खास तरह से मतलब निकाला जा रहा है, वह एक 'मठाधीश मुख्यमंत्री' हैं। मैं यही कहूंगा कि  वह हमारे मुख्यमंत्री नहीं हैं, वो हमारे प्रदेश के मठाधीश मुख्यमंत्री हैं। उनसे और क्या किस भाषा की उम्मीद करें, जब से बीजेपी हारी है तब से उनकी भाषा बदल गई है।

एक नेशन, एक इलेक्शन और वन डोनेशन - अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर भी बीजेपी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि यह 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर 18,626 पन्नों की रिपोर्ट थी। जो 191 दिनों में पूरी हुई। यानी एक दिन में लगभग 100 पेज। अब इसी से पता चलता है कि कितनी चर्चा हुई होगी। वास्तव में यह जो रिपोर्ट तैयार हुई है वह भाजपाई रिपोर्ट है। एक नेशन, एक इलेक्शन और वन डोनेशन।
मंगेश यादव एनकाउंटर से समाज के लोगों में रोष, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
बहराइच। वीर अहीर निर्माण सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट में मंगेश यादव एनकाउंटर के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने कहा कि एसटीएफ ने फर्जी एनकाउंटर किया है। इसकी जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

वीर अहीर निर्माण सेना के पदाधिकारी बृहस्पतिवार दोपहर में कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने डीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया सभी का कहना है कि जौनपुर में मंगेश यादव का एनकाउंटर एसटीएफ की ओर से फर्जी तरीके से किया गया है। कहां की एनकाउंटर की जांच किसी न्यायिक अधिकारी द्वारा करवाया जाए, जिससे पुलिस के झूठ का खुलासा हो सके। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी अलग अलग बातें लिखकर वायरल किया जा रहा है।

इससे समाज के लोगों की छवि धूमिल हो रही है। इस पर सरकार रोक लगवाए। मंगेश यादव एनकाउंटर की जांच और परिवार को न्याय दिलाने के लिए सभी ने प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान काफी संख्या में वीर अहीर निर्माण सेना के लोग मौजूद रहे। सभी ने जय यादव जय माधव का नारा भी लगाया।
बहराइच के महसी तहसील के मैगला गांव में दिखा भेड़ियों का नया झुंड, इलाके में दहशत
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में आखिरी आदमखोर भेड़िये की तलाश के बीच महसी तहसील के मैगला गांव में एक फार्म हाउस के पास चार भेड़ियों का झुंड देखा गया। स्थानीय लोग भेड़ियों के इस नए झुंड में एक लंगड़ा भेड़िया होने का भी दावा कर रहे हैं, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह आदमखोर झुंड का वही भेड़िया है जिसकी वन विभाग को तलाश है।हालांकि प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि ऐसा नहीं लगता कि इस नये झुंड में आदमखोर भेड़िया शामिल होगा। उन्होंने आशंका जताई कि भेड़ियों का यह झुंड अगर नरभक्षी नहीं है, फिर भी इसे पकड़ने की कवायद हुई तो इसके सदस्य भेड़िये भी बदले की भावना से इंसानों पर हमलावर होकर एक नयी समस्या खड़ी कर सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य पदमसेन चौधरी के फार्म हाउस पर बुधवार शाम चार भेड़ियों का एक झुंड देखा गया, जिनमें से एक भेड़िया लंगड़ा बताया जा रहा है। जिस स्थान पर भेड़ियों का नया झुंड दिखाई दिया वह भेड़ियों के आतंक को लेकर सर्वाधिक संवेदनशील सिसैया चूरामनि गांव से मात्र पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

चौधरी ने बृहस्पतिवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘बुधवार शाम चार बजे ग्रामीणों को चार भेड़ियों का एक झुंड हमारे आम के बगीचे में दिखाई दिया है, इनमें एक भेड़िया लंगड़ा है। ग्रामीणों ने भेड़ियों को घेरना शुरू किया तो वे हमारे मक्के के खेत से होते हुए पड़ोसी के खेत में चले गये। अब संभवतः किसी खेत में ही भेड़िए छिपे हैं। थोड़ी देर बाद अंधेरा होने पर भेड़िए दिखना बंद हो गये थे।’’

उन्होंने बताया, ‘‘इसी स्थान के नजदीक भेड़ियों की एक मांद भी है। बारिश के कारण व नदियों का जलस्तर बढ़ने से अक्सर जंगली जानवर बाहर निकल आते हैं।’’ इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) अजीत प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘महसी तहसील के रामगांव थाना क्षेत्र के कुछ गांवों में भेड़िये दिखने की सूचना मिली है। जिस अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया था उनके अनुसार भेड़ियों के पैरों के निशान जरूर मिले हैं, लेकिन उनकी गतिविधियों से ऐसा नहीं लगता कि इस झुंड में उपद्रवी आदमखोर भेड़िया शामिल होगा।’’

डीएफओ ने कहा, ‘‘भेड़ियों का यह झुंड अगर नरभक्षी नहीं है, फिर भी इसे पकड़ने की कवायद हुई तो इसके सदस्य भेड़िए भी पहले वाले झुंड की तरह बदले की भावना से इंसानों पर हमलावर होकर एक नयी समस्या खड़ी कर सकते हैं। तब स्थितियां और भी खराब हो सकती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दिनों छह भेड़ियों का एक झुंड आदमखोर हो चुका था जिसके पांच सदस्य पकड़े जा चुके हैं और आखिरी बचे भेड़िये की तलाश की जा रही है। वो भी कुछ आरंभिक गलतियों के कारण ही नरभक्षी हुए होंगे। आमतौर पर भेड़िए नरभक्षी नहीं होते और अब यह शोध का विषय है कि भेड़ियों का वह झुंड किस गलती की वजह से आदमखोर हुआ था।’’

डीएफओ ने कहा, ‘‘फिलहाल हम बुधवार को दिखे भेड़ियों वाले इलाके पर भी पूरी नजर रखकर इसकी जांच करा रहे हैं। जांच के बाद ही निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि ये किस प्रकृति के भेड़िए हैं।’’ गौरतलब है कि बहराइच के महसी तहसील अंतर्गत घाघरा नदी के कछार में स्थित 50 गांवों के हजारों नागरिक भेड़ियों के हमलों से दहशत में हैं। पिछली 17 जुलाई से इन जानवरों के हमले में सात बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 36 लोग भेड़िए अथवा अन्य जानवरों के हमलों से घायल हुए हैं।

इन गांवों में दहशत का आलम यह है कि महिलाएं अपने छोटे बच्चों को अपने शरीर के साथ साड़ी से बांधकर सो रही हैं, वहीं पुरुष रात रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं। वन विभाग के 165 लोग, 18 शार्प शूटर, सैकड़ों की संख्या में पुलिस व पीएसी जवान, राजस्व तथा अन्य विभागों के कर्मी, ग्रामीणों की टीम दिन रात मुस्तैद रहकर भेड़िए को पकड़ने के अभियान में जुटी हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि अगर आखरी आदमखोर भेड़िया पकड़ा ना जा सके और वह हमलावर होता दिखे तो अंतिम विकल्प के तौर पर उसे ‘‘गोली मार दी जाए’’। उन्होंने समस्या के समाधान तक अभियान जारी रखने के आदेश दिए थे।