पीएम मोदी में पहले जैसी बात नहीं”, श्रीनगर में बोले राहुल गांधी
#rahulgandhionpmmodi
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस रैली में राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अब बदल गए हैं।इंडिया गठबंधन ने नरेंद्र मोदी की साइकोलॉजी को बदल दिया है।पीएम मोदी का कॉन्फिडेंस खत्म हो चुका है।आज विपक्ष जो भी करवाना चाहता है, वही होता है।
पुंछ में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी पहले पहले छाती फैला कर बोलते थे। लेकिन इंडिया गठबंधन ने नरेंद्र मोदी की साइकोलॉजी को बदल दिया है। जो पहले नरेंद्र मोदी थे वो अब नहीं रहेंगे। मैं लोकसभा में पास से देखता हूं, आजकल प्रधानमंत्री का चेहरा बिल्कुल बदल गया है। ये इंडिया गठबंधन और हिन्दुस्तान की जो जनता है, ये उनका काम है।
राहुल ने दी स्टेटहुड वापस देने की “गारंटी”
वहीं, राहुल गांधी ने रैली में जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाने का भी वादा किया। राहुल गांधी ने कहा, अगर ये (मोदी सरकार) आपको स्टेटहुड वापस नहीं देंगे तो ये मेरी गारंटी है, हम आपको स्टेटहुड वापस ला कर देंगे। हिन्दुस्तान के इतिहास में किसी राज्य को यूटी में नहीं बदला गया था। पहली बार स्टेट को यूटी में बदलकर आपका हक छीना गया है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द आपका हक आपको वापस मिलें और एक बार फिर आपको स्टेट मिले। हम चाहते थे कि ये काम चुनाव से पहले हो लेकिन भाजपा ने ऐसा नहीं किया।
वो सिर्फ ‘मन की बात’ करते हैं, काम की नहीं-राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी लंबे-लंबे भाषण देते हैं, लेकिन काम की बात नहीं करते। काम की बातें हैं, बेरोजगारी हटाओ, महंगाई कम करो, युवाओं को विजन दो और जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड दो। ये वो काम की बातें हैं, जो नरेंद्र मोदी नहीं करेंगे। वो सिर्फ ‘मन की बात’ करते हैं, जिसे कोई नहीं सुनना चाहता।
Sep 24 2024, 09:57