क्या मार दिया गया इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार? इस्माइल हानिया जैसा तो नहीं हुआ अंजाम
#where_is_yahya_sinwar_israel_probes_hamas_leader_death_in_gaza_strike
इजरायल और हमास के बीच गाजा में करीब साल भर से जंग जारी है। हमास के खात्मे की कसम खाने वाला इजरायल लगातार गाजा पर बमबारी कर रहा है। इजरायल ने गाजा को खंडहर में तबदील कर दिया है। सैकड़ों हमास लड़ाकों को मौत की नींद सुला चुकी इजरायली सेना ईरान में उसके पूर्व चीफ इस्माइल हनीयेह को भी मार चुका है। इस बीच हमास नेता याह्या सिनवार को लेकर बड़ी खबर आ रही है।कहा जा रहा है कि हमास चीफ याह्या सिनवार की संभवतः इजरायली हमले में मौत हो गई है।
खबर आई कि गाजा सिटी के स्कूल पर हुए रॉकेट हमले में यह्या सिनवार भी मारा गया है। इजरायल ने बीते दिन हमास के एक स्कूल को निशाना बनाया, जिसमें 20 से ज्यादा फिलिस्तीनी लोग मारे गए। ये भी खबर है कि इस हमले में हमास का नया चीफ याह्या सिनवार भी मारा गया। हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है।
हालांकि इजरायल ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। इजरायली खुफिया एजेंसी शिन बेट और इजरायल डिफेंस फोर्सेज के अधिकारियों ने कहा है कि वह इन रिपोर्ट्स की जांच कर रहे हैं, हालांकि फिलहाल सिनवार की मौत की पुष्टि करने वाला उन्हें कोई सबूत नहीं मिला है।
वाल्ला न्यूज वेबसाइट ने बताया है कि इजरायली आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट ने रिपोर्ट को खारिज किया है और उसका मानना है कि सिनवार जीवित है। यरुशलम पोस्ट के अनुसार, आईडीएफ ने रविवार को कहा कि वे हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत की रिपोर्ट की न तो पुष्टि कर सकते हैं और न ही खंडन कर सकते हैं। पोस्ट ने विभिन्न स्रोतों से बात की लेकिन किसी ने भी ऐसे ऑपरेशन का जिक्र नहीं किया, जो आईडीएफ ने सिनवार को मारने के लिए चलाया था
याह्या सिनवार को बीत साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए बड़े आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। इस हमले में 1200 से अधिक इजरायली मारे गए थे, जबकि 254 को हमास के आतंकी अपहरण करके गाजा में ले गए थे। इस हमले के बाद इजरायल ने गाजा में बड़ा अभियान शुरू किया था।
तेहरान में इसी साल अगस्त में हुए धमाके में इस्माइल हानिया की मौत के बाद सिनवार को हमास की कमान मिली थी। इससे पहले वह इसकी सुरक्षा शाखा का जिम्मा संभालता था और अपनी क्रूर रणनीति के लिए जाना जाता था।
Sep 23 2024, 19:21