न्यूजीलैंड की स्विंग गेंदबाजी से टीम इंडिया को खतरा, कानपुर टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड सीरीज में होगी असली परीक्षा
![]()
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतकर अपने सीजन की शानदार शुरुआत की है. अगले कुछ महीनों में लगातार 10 टेस्ट खेलने वाली टीम इंडिया ने चेन्नई में पहला टेस्ट मैच बड़ी आसानी से 280 रन के अंतर से जीत लिया. अब टीम इंडिया का ध्यान कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर रहेगा. अब वैसे तो टीम और हर खिलाड़ी एक वक्त पर एक ही मैच पर अपना ध्यान लगाते हैं लेकिन अगले महीने आने वाले खतरे की एक झलक उन्हें अभी से मिल गई है. ये वो खतरा है, जो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सबसे ज्यादा टेंशन देगा, जो कि पहले टेस्ट में वैसे ही बुरी तरह नाकाम रहे. ये खतरा भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में दोनों बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
चेन्नई में रविवार 22 सितंबर की दोपहर जब टीम इंडिया जीत का जश्न मना रही थी, तब करीब 900 किलोमीटर दूर गॉल में श्रीलंका के बल्लेबाज अपनी ही जमीन पर परेशानी का सामना कर रहे थे. श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का ये चौथा दिन था और मेजबान श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी. श्रीलंका ने तीसरे दिन तक 4 विकेट खोकर 240 रन बना लिए थे और टीम अच्छी स्थिति में दिख रही थी लेकिन पहले सेशन में ही उसने बचे हुए 6 विकेट गंवा दिए. पूरी टीम 309 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका का ये हाल किया एजाज पटेल ने.
एजाज पटेल ने बरपाया कहर
भारतीय मूल के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने चौथे दिन की पिच पर अपना कहर बरपा दिया था. उन्होंने रविवार की सुबह श्रीलंका के 6 में से 5 विकेट अपने नाम कर लिए थे. उन्होंने सबसे पहले कप्तान धनंजया डिसिल्वा को आउट किया और फिर पतझड़ लगा दिया. उनके अगले शिकार थे- कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, रमेश मेंडिस और 10वें नंबर के बल्लेबाज लाहिरु कुमारा. इससे पहले तीसरे दिन उन्होंने 83 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले दिमुथ करुणारत्ने का विकेट हासिल कर लिया था. इस तरह एजाज ने 30 ओवरों में 90 रन देते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. पहली पारी में भी वो 2 विकेट झटक चुके थे. यानि पहले टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट लेकर अपना जलवा दिखा दिया.
श्रीलंका दौरे के बाद न्यूजीलैंड को 3 टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत दौरे पर आना है. अक्टूबर में शुरू होने वाली इस सीरीज में भी स्पिनर्स ही फोकस में रहेंगे और न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा दारोमदार एजाज पटेल पर रहेगा. अगर वो ऐसी फॉर्म के साथ भारत दौरे पर आते हैं तो ये टीम इंडिया के दो सबसे बड़े बल्लेबाज, रोहित और विराट के लिए खतरे की घंटी है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट ने कुल 23 और रोहित ने सिर्फ 11 रन बनाए थे. ये संभव है कि न्यूजीलैंड सीरीज से पहले दोनों बल्लेबाज फॉर्म में लौट आएं लेकिन फिर भी एजाज पटेल के रूप में खतरा बरकरार रहेगा.
रोहित-विराट और शुभमन के लिए खतरा
इस खतरे की वजह दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड है. असल में पिछले 3 साल में बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ रोहित और विराट काफी परेशान नजर आए हैं. आंकड़े बताते हैं कि इन तीन सालों में लेफ्ट आर्म स्पिनर्स के खिलाफ रोहित ने 473 गेंदों का सामना किया है और 277 रन बनाए हैं लेकिन इस दौरान 8 बार आउट भी हुए हैं. वहीं विराट कोहली ने 686 गेंदों का सामना किया है और 272 रन बनाए लेकिन 9 बार अपना विकेट भी गंवाया है. सिर्फ रोहित-विराट ही नहीं, बल्कि चेन्नई में शतक लगाने वाले शुभमन गिल के सामने भी ये खतरा बना रहेगा. चेन्नई टेस्ट से पहले गिल ने बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ 481 गेंदों में 202 रन ही बनाए थे और 10 बार अपना विकेट दे बैठे थे.
मुंबई में फिर करेंगे कमाल?
एजाज पटेल को हर कोई उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए याद रखता है, जो 2021 के भारत दौरे पर ही देखने को मिला था. तब एजाज ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था. वो क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने थे. तब आउट होने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन भी शामिल थे, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ इस बार भी खेलेंगे. कोहली को तो उन्होंने खाता भी नहीं खोलने दिया था. इतना ही नहीं, पटेल ने तब दूसरी पारी में भी 3 विकेट हासिल किए थे. इस बार भी भारत-न्यूजीलैंड के बीच वानखेडे स्टेडियम में एक टेस्ट खेला जाएगा. ऐसे में फिर से एजाज पर नजरें रहेंगी.







Sep 23 2024, 17:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.4k