सम्भल के स्थापना दिवस को लेकर मंथन
संभल । आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया के द्वारा जनपद सम्भल के स्थापना दिवस ( जनपद की स्थापना 28 सितम्बर 2011 ) के उपलक्ष्य में बहजोई में 28 सितम्बर 2024 से 04 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किए जाने वाले प्रथम सम्भल कल्कि महोत्सव 2024के आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि सम्भल के स्थापना दिवस को लेकर बहजोई में 28 सितम्बर से सम्भल कल्कि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह जनपद का प्रमुख एवं बड़ा कार्यक्रम होगा तथा 28 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक चलेगा।उन्होंने पत्रकार बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि इसका अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि जनपद की ख्याति प्रदेश एवं देश के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हो सके। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के अन्तर्गत सम्भल कल्कि महोत्सव का पंजीकरण भी किया जा रहा है ताकि आगे भी यह कार्यक्रम होता रहे।
इसमें सरकारी कार्यक्रमों को शामिल किया गया है तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। विभिन्न विभागों को आवंटित स्टालों के अतिरिक्त इसमें अन्य स्टालों का भी आवंटन किया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ 28 सितम्बर को 11:30 बजे से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, एवं पीएम कुसुम योजना पर चर्चा के साथ होगा। प्रधान सम्मेलन, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम, जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नवोदय तथा निजी एवं शासकीय ( सभी बोर्ड) आश्रम पद्धति,वृद्धाश्रम का कार्यक्रम, तथा उदघाटन कार्यक्रम सांय 7:30 बजे से 10 बजे तक सांस्कृतिक भजन संध्या श्रीमती मालिनी अवस्थी द्वारा। दिनांक 29 सितम्बर अपराह्न 01 बजे से 2:30 बजे तक डाॅ विश्वरूप राय चौधरी द्वारा आयुर्वेद एवं खान पान पर चर्चा, शिक्षा विमर्श गोष्ठी, कवि सम्मेलन।
30 सितम्बर को मिशन शक्ति सम्मेलन, लखपति दीदी , इन्वेस्टर समिट, सांस्कृतिक संध्या कैलाश खैर कार्यक्रम। 01 अक्टूबर को आशा सम्मेलन, डाॅ भीमराव आंबेडकर विचार गोष्ठी, ब्रज उत्सव, सांस्कृतिक संध्या हरियाणवी संगीत पर आधारित। 02 अक्टूबर को सफाई मित्र सम्मेलन एवं सहभोज कार्यक्रम, जल जीवन मिशन कार्यक्रम एवं जल संरक्षण पर आधारित फिल्म प्रदर्शन, राजस्थानी लोक नृत्य व सांस्कृतिक संध्या। 03 अक्टूबर को दीनदयाल उपाध्याय विचार गोष्ठी, पत्रकार सम्मेलन, सांस्कृतिक संध्या गुल सक्सेना का कार्यक्रम। 04 अक्टूबर को किसान गोष्ठी, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यों पर चर्चा , सांस्कृतिक संध्या कृष्ण नाटिका, समापन कार्यक्रम, कव्वाली कार्यक्रम।
अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने कहा कि विभिन्न विभागों की स्टालों के साथ साथ अन्य व्यक्ति भी अपनी स्टाल कार्यक्रम में लगाने के लिए 24 सितम्बर तक महोत्सव प्रभारी डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल से सम्पर्क कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने कहा कि इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी बुलाया जाएगा ताकि लोक कला, लोक संस्कृति परम्परा को प्रोत्साहन मिल सके तथा कार्यक्रम जन जन तक पहुंचे।
Sep 23 2024, 17:42