जाम में डूबी अमेठी पसीने से तर बितर हुए लोग ,शाम ढलते ही राम लीला मैदान मार्ग,सगरा रोड जाम
अमेठी।मुंबई सिटी महोत्सव का आयोजन चल रहा है। स्थानीय राम लीला मैदान मे कार्यक्रम चल रहा है। समिति अमेठी ने मैदान मे कार्यक्रम को लेकर एक लाख रुपए भाडा लिये है। समिति ने सड़क के किनारे लगे गाड़ी की पार्किंग और आने-जाने में यात्री और टू व्हीलर फोर व्हीलर ई रिक्शा हो रही परेशानी पर अमेठी थाना कोतवाली के अन्तर्गत राम लीला मैदान से ब्लाक तिराहा आने वाली सड़क मार्ग जाम की समस्या बनी है। लोगों को आने जाने मे जाम का सबब बना रहता है।राकेश कुमार,धुब कुमार,सालिगराम,रमाकांत,बाबूलाल,राजेश कुमार,देव नारायण,राधेश्याम,संजय कुमार आदि जाम मे फसे पसीने से तर बतर है।
जमा की समस्या से राजीव गाँधी सगरा तिराहा का हाल जाम से बेहाल है। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक यातायात पुलिस आरक्षी ,यातायात पुलिस इंस्पेक्टर खूब चालान काटते है। शाम ढलते ही यातायात पुलिस की छुटटी हो जाती है। ठेला पटरी पर आ जाते है। पटरी दुकानदार की दुकाने सज जाती है। इससे जाम की समस्या बिकराल हो जाती है। पुलिस उपाधीक्षक ललन सिंह का कहना है कि ऐसी शिकायत नही है। यदि ऐसा है तो मामले को थाना कोतवाली पुलिस से जाम की जांच पड़ताल करवाते है। जाम से निजात की बात कही।













अमेठी। कोतवाली मुंशीगंज क्षेत्र के कमला राम उदित महाविद्यालय के पास नशे की हालत में तेज रफ्तार बाइक सवार रोडवेज बस से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंचे मुंशीगंज पुलिस 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना पहुंचा रोडवेज बस को कस्टडी में लेते हुए कोतवाली मुंशीगंज पहुंचा घायल व्यक्ति बबलू पुत्र नंदलाल आरो बाबा का पुरवा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ अंकित पुत्र अशोक निवासी ग्राम उलरा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी।


Sep 23 2024, 16:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.6k