रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की एक गलती से बांग्लादेशी बल्लेबाज को मिला जीवनदान
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में खराब शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने दमदार वापसी की. रविचंद्रन अश्विन ने एक बेहतरीन शतक जमाया, जबकि रवींद्र जडेजा ने भी एक जोरदार पारी खेली. इन दोनों की दमदार साझेदारी की मदद से भारतीय टीम ने पहली पारी में 376 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजों की बारी थी और जसप्रीत बुमराह ने आते ही पहली सफलता भी दिला दी लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत के कारण दूसरा विकेट हाथ से फिसल गया, जिन्होंने स्टार पेसर मोहम्मद सिराज की DRS की मांग नहीं मानी. इसके चलते बांग्लादेशी बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया.
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 376 रन पर खत्म हुई, जिसके बाद बांग्लादेशी टीम पहली बार बल्लेबाजी के लिए उतरी. टीम इंडिया के लिए सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में ही ओपनर शादमान इस्लाम का विकेट हासिल कर लिया. इस विकेट ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई, जैसी कप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद की होगी. जल्द ही टीम इंडिया को दूसरा विकेट भी मिलने वाला था लेकिन पहले अंपायर ने घलत फैसला दिया और फिर कप्तान रोहित ने भी DRS नहीं लिया.
पंत ने किया मना, रोहित ने नहीं लिया DRS
चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकिर हसन को लगातार परेशान किया. फिर सिराज की पांचवीं गेंद जाकिर के पैड पर लगी और LBW की जोरदार अपील हो गई. अंपायर ने इसे खारिज कर दिया. सिराज ने फिर रोहित से DRS लेने की गुजारिश की लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. इसकी वजह विकेटकीपर ऋषभ पंत भी थे, जिन्होंने कप्तान और सिराज को ये समझाया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी और बाहर ही निकल रही थी. रोहित ने DRS नहीं लिया और बाद में रिप्ले में दिखा कि जाकिर हसन साफ-साफ आउट थे.
आकाश दीप ने बचाया बड़ा नुकसान
रोहित-पंत की इस गलती से जाकिर हसन को जीवनदान मिल गया. वहीं सिराज के हाथ से विकेट का मौका भी फिसल गया, जिसके लिए वो लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे. इस गलती का टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हो सकता था लेकिन वो तो आकाश दीप थे, जिन्होंने कप्तान और कीपर की इस गलती से टीम को बचा लिया. नौवें ओवर में आकाश दीप ने अपनी पहली गेंद पर ही जाकिर को बोल्ड कर दिया और इस तरह टीम इंडिया का बड़ा नुकसान होने से बचा लिया. जाकिर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. आकाश ने इसके बाद अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज मॉमिनुल हक का विकेट भी हासिल कर लिया और इस तरह लंच तक सिर्फ 26 रन पर बांग्लादेश के 3 विकेट गिर गए थे.
Sep 20 2024, 16:31