टेस्ट मैच के बाद रोहित शर्मा की फिटनेस ट्रेनिंग, कोच अभिषेक नायर के साथ लगाई दौड़
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहा है. इस मुकाबले का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा. टीम इंडिया ने खेल के पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए. हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पहली पारी में शांत रहा. वह सिर्फ 6 रन ही बना सके. लेकिन पहले दिन के खेल के बाद रोहित शर्मा ने ऐसा कुछ किया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
मैच खत्म होते ही किसके साथ भागे रोहित?
हाल ही में देखा गया है कि रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. टीम इंडिया जब ब्रैक पर थी तो वह जिम में जमकर पसीना बहा रहे थे. सीरीज की शुरुआत से पहले भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान वह काफी फिट और तेज नजर आए. उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ फिल्डिंग में भी काफी पसीना बहाया था. चेन्नई टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. वह खेल के बाद कोच अभिषेक नायर के साथ मैच के बाद ट्रेनिंग करते हुए नजर आए.
रोहित को खेल खत्म होने के तुरंत बाद दौड़ लगाते हुए देखा गया. इस दौरान रोहित के साथ कोच अभिषेक नायर भी थे. उन्होंने भी रोहित के साथ दौड़ लगाई. रोहित को इससे पहले ऐसा करते हुए बहुत कम देखा गया है. लेकिन हाल ही के दिनों में वह अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं. रोहित ने सीरीज की शुरुआत से पहले अपनी फिटनेस ट्रेनिंग का एक वीडियो भी शेयर किया था. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के जिम में वह काफी मेहनत करते हुए नजर आए थे. मैदान पर भी उनकी ये मेहनत जारी है.
टीम इंडिया के नाम रहा खेल का पहला दिन
चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. टीम ने अपने शुरुआती 3 विकेट 34 रन पर ही गंवा दिए. वहीं, 144 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. लेकिन रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी ने टीम इंडिया की वापसी करवाई. दोनों खिलाड़ी खेल के पहले दिन नाबाद रहे और टीम बोर्ड पर 339 रन लगाने में कामयाब रही. अब खेल का दूसरा दिन दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है. टीम इंडिया की नजर इस टोटल को बड़ा करने पर रहने वाली है. वहीं, बांग्लादेश जल्द से जल्द भारतीय टीम की पारी को खत्म करना चाहेगा.








Sep 20 2024, 13:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.6k